Mushroom Tikka Recipe :मशरूम टिक्का मसाला खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है.इसे रेस्टोरेंट में आपने अक्सर देखा होगा देखने में ऐसा जरूर लगता है कि इसे बराना टेढ़ी खीर है लेकिन इसकी रेसिपी बहुत ही आसान है. मशरूम टिक्का मसाला को बड़े ही सरलता से घर में आसानी से बनाया जा सकता है. मशरूम से बनी चीजें बहुत ही जायकेदार होती हैं और हर घर में जरूर पसंद किया जाता है. उन्हीं में एक है मशरूम टिक्का मसाला आज हम आपको बताएंगे कि कैसे बेहद आसान रेसिपी के साथ. सबसे खास बात यह है कि इसे बनाने में समय भी बहुत ही कम लगता है तो चलिए शुरू करते हैं. सबसे पहले जान लेते हैं इसे बनाने के लिए कौन-कौन सी सामग्री लगेगी. आवश्यक सामग्री (Mushroom Tikka Recipe) मशरूम- 2 कप हरी शिमला मिर्च (कटी)- 1/2 कप प्याज (कटी)- 1/2 कप जिंजर गार्लिक पेस्ट -1 चम्मच गाढ़ा दही- 1/4 कप कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर-1 चम्मच गर्म मसाला पाउडर- 2 चम्मच चाट मसाला- 1/2 चम्मच नींबू का रस – 1 चम्मच तेल- 2 चम्मच नमक- स्वादानुसार कसूरी मेथी- आवयकतानुसार बेसन- 2चम्मच हल्दी पाउडर- 1/2 चम्मच बनाने की विधि मशरूम टिक्का मस...