आमिर खान से मिलने सलमान खान बीते हफ्ते उनके घर पहुंचे थे। अब दोनों की साथ की फोटो सामने आई है। वो किस वजह से मिले इसका पता तो नहीं चला है लेकिन फैन्स अंदाजा लगाने लगे कि क्या वो फिल्म कर रहे हैं। सलमान खान और आमिर खान बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार हैं ऐसे में जब वो मिलते हैं तो खबर तो बननी है। बीते हफ्ते सलमान देर रात आमिर के घर उनसे मिलने पहुंचे। वह गाड़ी में बैठे थे। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हुआ जहां वो आमिर के घर के बाहर दिखे। अब पहली बार उस दौरान की दोनों की फोटो आई है। फैन्स इसके बाद कयास लगाने लगे कि क्या वो साथ में फिल्म करने वाले हैं। आमिर की बहन निखत हेगड़े ने उस मुलाकात की फोटो पोस्ट की है। निखत ने ‘पठान’ में शाहरुख की मां का रोल किया है। फोटोग्राफर बने आमिर निखत ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया जिसमें सलमान खान नजर आ रहे हैं। उनके साथ आमिर की मां भी खड़ी हैं। आमिर के अन्य रिश्तेदारों को भी देखा जा सकता है। सभी कैमरे की ओर देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं। निखत ने कैप्शन में हार्ट का इमोजी बनाया। इस पोस्ट पर कई लोगों ने लिखना शुरू कर दिया कि आमिर खान कहां हैं। कई फैन ने कहा ...