Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2022

29/5 राशिफल : मिथुन, कर्क राशि के जातकों के लिए नौकरी-कारोबार में खड़ी होंगी परेशानियां, नकारात्मकता से रहें दूर

मेष राशि गणेशजी बताते हैं कि आज के दिन आप सामाजिक कार्यों और मित्रों के साथ व्यतीत करेंगे। आपके मित्रों की मंडली में नए मित्र जुड़ेंगे। मित्रों के पीछे धन खर्च होगा। बुजुर्गों की तरफ से लाभ होगा और उनका सहयोग मिलेगा। आकस्मिक धन लाभ मानसिक प्रसन्नता बढ़ाएगी। दूर रहनेवाले संतान का शुभ समाचार मिलेगा। प्रवास, पर्यटन का सफलतापूर्वक आयोजन कर सकेंगे। वृषभ राशि नौकरी में पदोन्नति के समाचार मिलेंगे। उच्च पदाधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। सरकारी निर्णय आपके पक्ष में आने से लाभ मिलेंगे। गृहस्थजीवन में सुख- शांति रहेगा। नए कार्यों का आयोजन हाथ में लेंगे। अधूरे कार्य पूरा कर सकेगें। दांपत्यजीवन में मधुरता रहेगी। तंदुरुस्ती बनी रहेगी। धन और मान- सम्मान की प्राप्ति होगी। व्यापारियों को बकायाराशि वसूल करने के लिए अनुकूल दिन है। मिथुन राशि गणेशजी कहते हैं कि आज आपको थोड़ी प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। जिसके कारण कोई भी कार्य करने का उत्साह मंद रहेगा। नौकरी- धंधा के जगह भी साथी कर्मचारियों का और उच्च पदाधिकारियों का व्यवहार सहयोगपूर्ण न होने से मानसिक हताशा पैदा होगी। स...

बिहार के इस जिले में शेडनेट में बेमौसम सब्जी की खेती करने वाले किसानों को सरकार देगी 75 फीसदी अनुदान

बेमौसम फूल, विदेशी प्रभेद सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार की ओर से राष्ट्रीय कृषि योजना रफ्तार शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत एक किसान से शेडनेट और पाली हाउस का निर्माण कर साल के 365 दिन बेमौसम सब्जी, विदेशी सब्जी और फूल की खेती कर सकते हैं। सरकार की ओर से 75 प्रतिशत सब्सिडी दिया जा रहा है। सहायक निदेशक उद्यान डा. अमृता कुमारी ने जानकारी दी कि विदेशी सब्जी, फूल और बेमौसम सब्जी की खेती को बढ़ावा देने हेतु शेडनेट और पाली हाउस के निर्माण पर सरकार की ओर से किसानों को 75 फीसद काम सब्सिडी दिया जा रहा है। इसके लिए जिले में 5000 वर्ग मीटर में सेट नेट और पाली हाउस निर्माण का लक्ष्य मिला है। प्रतीकात्मक चित्र योजना का लाभ लेने के लिए किसानों का ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सरकार द्वारा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों को लाभ दिया जाएगा। इस योजना से किसान बेमौसम सब्जी और विदेशी प्रभेद की खेती कर अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं। मालूम हो कि जिले में सब्जी की खेती का भूखंड कम है। बांका जिले में किसान कुछ प्रखंडों में ही सब्जी की खेती कर रहे हैं लेकिन धोरैया, रजौन आदि ब्लॉक में इ...

बिहार के चंपारण में गोवा जैसा पैरासेलिंग का मजा, यह है बिहार का पहला वाटर स्पोर्ट्स

अब गोवा के तर्ज पर बिहार में भी वाटर स्पोर्ट्स विकसित किया जा रहा है। राज्य के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में बिहार का पहला वाटर स्पोर्ट्स अमवा मन को पर्यटन स्थल वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के तड़पा डिवेलप करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। कुछ दिनों पहले पैरासेलिंग अमवा मन पहुंचा जिसका सफल ट्रायल पिछले रविवार को किया गया। बेतिया के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कुंदन कुमार ने पैरासेलिंग के ट्रायल सफल होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। डीएम ने कहा कि अमवा मन स्थित वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स में पैरासेलिंग की सुविधा यहां आने वाले पर्यटकों को काफी आकर्षित करेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स में कई सारी व्यवस्था हो रही है। पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, चेंजिंग रूम और पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। अमवा मन आने वाले पर्यटकों को पैरासेलिंग की सुविधा मिलेगी वह इस का लुफ्त उठा सकेंगे। इसके अलावा यहां पैडल वोट, फ्लोटिंग प्रोमिनेड, राइड, ट्री हाउस, स्की, कनू इत्यादि का आनंद ले सकेंगे। यहां आने वाले सैलानियों की सुविधा को देखते हुए विभिन्न आधारभूत संरचनाओं को ...

बिहार में निर्बाध रूप से होगी बिजली आपूर्ति। पावर सब स्टेशन पर किए जाएंगे ये काम।

प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पॉवर सब स्टेशनों को दुरुस्त किया जाएगा साथ ही इनकी क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। पुराने उपकरणों को बदलकर उनकी जगह नए उपकरण लगाए जाएंगे। अगर कहीं सवा तीन एमवीए या पांच एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर होंगे तो वहां बदलकर 10 एमवीए का लगाया जाएगा। कुछ सब-स्टेशनों में नए पावर ट्रांसफॉर्मर भी लगाए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य में 167 पावर सब-स्टेशनों का आधुनिकीकरण व मरम्मतिकरण (आरएंडएम) करने की योजना है। इसके तहत साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधीन 51 पावर सब-स्टेशनों का चयन किया गया है। इसी तरह नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में 116 पावर सब-स्टेशनों का चयन किया गया है। ट्रांसफार्मर को बदलने का भी किया जाएगा काम। साउथ बिहार में ऐसे 98 और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में 99 पावर सब-स्टेशनों का चयन किया गया है। इसमें सवा तीन या पांच एमवीए के बदले 10 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे। वहीं कुछ सब-स्टेशनों में पहले से 10 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं लेकिन वह अब अन...

पटना में इन स्थानों पर लगे रिवर्स वेंडिंग मशीन। प्लास्टिक बॉटल को कर सकेंगे रीसायकल। पर्यावरण बचाने में आप भी करें योगदान।

राजधानी पटना में वैसे ही पर्यावरण प्रदूषण काफी हो चुका है। वायु प्रदूषण से सर्दियों के मौसम में शहर की स्थिति खराब हो जाती है। हालांकि साफ सफाई और स्वच्छता में भी पटना की कोई खास अच्छी रैंकिंग नहीं है। ऐसे में पटना नगर निगम ने अब एक नई पहल की है जिसके तहत अब आप प्लास्टिक के पैकेट और पानी की बोतल को रिसाइकल कर पाएंगे। आम नागरिकों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लास्टिक के पानी के बॉटल, कोल्ड ड्रिंक बॉटल, जूस एवं अन्य प्रकार को चिप्स, बिस्किट के खाली पैकटों को रिसाइकिलिंग किया जाएगा। इसके लिए मौर्या लोक परिसर एवं बोरिंग रोड चौराहा पर रिवर्स वेंडिंग मशीन लगाया गया है। एक बार में 3000 बॉटल किया जा सकता है क्रश। जानकारी के अनुसार एचडीएफसी बैंक एवं सीईई परियोजना के तहत पटना में पहली बार दोहरी व्यवस्था की गई है। रिवर्स वेंडिंग मशीन में दो कक्ष होंगे। दोनों कक्षों में अलग अलग सामग्री की रिसाइकिलिंग की जाएगी। यह मशीन एक बार में 3000 बोतल क्रश कर रिसाईकिल कर सकती है। रिसाईकिलिंग के बाद इन हाई प्लास्टिक मेटेरियल को सेल किया जाएगा। मशीन द्वारा 3 आर (रिड्यूस, रीयूज और रिसाइकल) के तहत यह आम लोगों क...

बिहार में सोन नदी पर एक और पुल का निर्माण शुरू। 120 किलोमीटर की दूरी सिमटकर हो जाएगी 20 किलोमीटर

बिहार और झारखंड के बीच सोन नदी पर एक और पुल के निर्माण का काम शुरू हो चुका है। इसके निर्माण से इस इलाके के लोगों को लंबी यात्रा करने से निजात मिलेगी। सोन नदी पर प्रस्तावित यह पुल 144 करोड़ की लागत से झारखंड राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत श्रीनगर गांव से बिहार राज्य के रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के पंड़ुका गांव तक सोन नदी पर बनना है। छत्तीसगढ़ की एजेंसी को मिला है काम। पुल निर्माण का कार्य छत्तीसगढ़ राज्य के मैसर्स ब्रजेश अग्रवाल को टेंडर के माध्यम से आवंटित किया गया है। जानकारी के अनुसार पुल का निर्माण 24 माह में पूरा कर लिया जाना है। मैसर्स ब्रजेश अग्रवाल द्वारा बिहार राज्य के पंडुका गांव में चिन्हित स्थल पर मिट्टी जांच के उपरांत पुल का पिलर बनाने को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार दो किमी लंबाई वाले इस पुल में कुल 26 पिलर बनाने की स्वीकृति पुल निर्माण विभाग के द्वारा प्रस्तावित है। 120 किलोमीटर की दूरी सिमटकर हो जाएगी 20 किमी। बता दें कि गढ़वा जिला के श्रीनगर और रोहतास जिले के पंडुका के बीच सोन नदी पर पुल बन जाने से आवागमन की सुबिधा ...

पटना में 37 स्मार्ट पार्किंग का होगा निर्माण। मिलेगी कई आधुनिक सुविधाएं। ऐप से पता चलेगा कहां खाली है पार्किंग स्लॉट

राजधानी पटना में पुराने पार्किंग स्थलों की जगह पर नया स्मार्ट पार्किंग का निर्माण होगा। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नगर निगम द्वारा 37 स्मार्ट पार्किंग स्थलों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए पटना नगर निगम द्वारा एजेंसी को वर्क ऑर्डर दे दिया गया है। 45 दिन के अंदर पहला स्मार्ट पार्किंग बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा 3 महीने के अंदर सभी 37 पार्किंग स्थलों के निर्माण का टारगेट रखा गया है। कई आधुनिक सुविधाएं होंगी उपलब्ध। बता दें कि इन पार्किंग स्थलों पर आम लोग घर बैठे कहीं भी जाने से पूर्व ही वहां की पार्किंग स्लॉट बुक कर सकते हैं। कैशलेस ऑनलाइन पेमेंट, लाइव ट्रैकिंग जैसे कई अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ लैस होगी यह पार्किंग। पटना वासियों को पुराने पार्किंग शुल्क के दर पर ही यह सभी सुविधा प्राप्त होगी। इसके अलावा सभी 37 पार्किंग स्थल पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी अधिक स्थापित किए जाएंगे एवं ICCC ( इंटीग्रेट कंट्रोल एंड कमांड सेंटर) द्वारा इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी। बूम बैरियर, सेंसर, एप द्वारा बुकिंग , लाइव ट्रैकिंग, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट जैसी कई सुविधाएं स्मार्...

बिहार में जल्द 1539 फार्मासिस्ट की होगी भर्ती। बिना परीक्षा इंटरव्यू के आधार पर हो सकती है नियुक्ति।

बिहार के वैसे युवा जिन्होंने डी फार्मा और बी फार्मा कोर्स कर रखा है उनके लिए अच्छी खबर है। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही बड़ी संख्या में फार्मासिस्ट की भर्ती करने जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति बढ़ाने एवं फार्मासिस्ट की कमी को पूरा करने के लिए यह कदम उठाने जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर विधि विभाग को मंजूरी के लिए भेजा है। इंटरव्यू के आधार पर हो सकता है चयन। बता दें कि विधि विभाग की मंजूरी के बाद वित्त विभाग की सहमति प्राप्त की जाएगी और नियुक्ति के लिए प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। फार्मासिस्ट के पद पर उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक रिकॉर्ड और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। हालांकि, रिक्तियों के अनुरूप यदि अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं तो संबंधित संस्थान उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए लिखित परीक्षा का भी आयोजन कर सकता है। कितना मिलेगा वेतन? प्राथमिक तौर पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार फार्मासिस्ट को 5200 से 20200 और ग्रेड पे 2800 मिलेगा। सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त होने वाले फार्मासिस्ट को वेतनमान 5200 से 2...

बड़हिया स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन की वजह से सोमवार को 23 ट्रेनों का परिचालन रद्द, तो इन ट्रेनों के रुटों में हुआ बदलाव

पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत किऊल-मोकामा रेल खंड के बीच गाड़ियों का पूर्ववत ठहराव की मांग को लेकर बड़हिया स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन के कारण रविवार को 23 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। इनमें पांच ट्रेनें सोमवार के लिए जबकि 18 ट्रेनें रविवार के लिए रद्द की गयी। साथ ही 39 ट्रेनों का रुट बदल गया। एक ट्रेन की दूरी कम की गयी। लोगों को असुविधा से बचाने के लिए दो हेल्प लाइन नंबर रेलवे की ओर से जारी किये गये हैं। रद्द की गई ट्रेनें 03214 पटना झाझा मेमू स्पेशल 03292 पटना पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल 03296 पाटलिपुत्र बरौनी मेमू स्पेशल 03273 झाझा पटना मेमू स्पेशल 03274 पटना झाझा मेमू स्पेशल 03268 पटना किउल मेमू स्पेशल 03185 सियालदह जयनगर एक्सप्रेस 13155 कोलकाता सीतामढ़ी एक्सप्रेस 13207 जसीडीह पटना एक्सप्रेस 13030 मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस 13029 हावड़ा मोकामा एक्सप्रेस 13415 मालदा टाउन पटना एक्सप्रेस 13242 राजेंद्रनगर टर्मिनल बांका एक्स. 13031 हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस 18106 जयनगर राउरकेला एक्सप्रेस 13166 सीतामढ़़ी कोलकाता एक्सप्रेस 03571 जसीडीह मोकामा मेमू स्पेशल 03210 मोकामा किउल मेमू डायवर्ट की गई ट्रेने...

बिहार के इन नौ जिलों में 275 किमी लम्बी स्टेट हाईवे का होगा निर्माण, अन्य जिला के लोगों को मिलेगी सुविधा, जानिये कब तक शुरू होगा निर्माण कार्य..

बिहार के कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए राज्य में कई परियोजनाओं पर कार्य जारी है । राज्य में स्टेट हाईवे और नेशनल हाई वे का निर्माण काफी तेजी से किया जा रहा है तो वही हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से बिहार को बड़ी सौगात मिली है। बता दे कि इस साल राज्य के नौ जिलों में 275 किमी लंबाई स्टेट हाईवे का निर्माण शुरू हो जाएगा। राज्य के नौ जिलों में करीब 2680.33 करोड़ रुपये की लागत से स्टेट हाईवे का निर्माण होगा। इस जिलों में निर्माण होगा स्टेट हाईवे राज्य के इस जिलों में स्टेट हाईवे का निर्माण होगा। जिसमें पश्चिम चंपारण, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, खगड़िया, सहरसा, नवादा, औरंगाबाद और बांका जिला शामिल हैं। बता दे कि इस स्टेट हाईवे के निर्माण से ये सभी नौ जिलों में आवागमन की बेहतर सुविधा विकसित होगी। इन सड़कों का निर्माण बिहार स्टेट हाइवे प्रोजेक्ट-3 के तहत किया जायेगा। सभी सड़कों के निर्माण की जिम्मेदारी बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड को दी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार एसएच-105 चंपारण जिले के बेतिया-नरकटियागंज का निर्माण करीब 35.70 किमी लंबाई में करीब 317.25 करोड़ रुपये की लागत से होगा। तो...

पटनावासियों को जल्द मिलने जा रही है एक शानदार दो लेन का सड़क, स्मार्ट परियोजना के तहत मिलेगी ये बड़ी विशेष सुविधाएं…

Patna News बिहार की राजधानी पटना में हाल के दिनों के कई खूबसूरत सड़कें और लंबे फ्लाईओवर बन गए हैं। इस शहर को अब एक और शानदार रोड मिलने वाला है। राजधानी पटना के कई इलाकों में सड़क निर्माण कार्य जारी है। इस निर्माण कार्य का नतीजा आने वाले दिनों में पटना वासियों को जरूर दिखेगा। सड़कों के निर्माण कार्य का मुख्य उद्देश्य जलजमाव की समस्या से निजात दिलाना है। ऐसे में मॉनसून का महीना भी काफी नजदीक है, इसी को देखते हुए निर्माण कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। आपको बता दें कि राजधानी के मंदिरी नाले के ऊपर एक शानदार सड़क का निर्माण किया जाना है। माना जा रहा है कि इसका निर्माण कार्य अगले साल मानसून के पहले पूरा कर लिया जाएगा। जिससे राजधानी वासियों को वैकल्पिक तौर पर एक और सड़क का सौगात मिलेगा। 5.5-5.5 मीटर की दो लेन की सड़क बनाई जाएगी परियोजना के अंतर्गत आयकर गोलंबर से काली मंदिर तक 1289 मीटर लंबे नाले को आरसीसी बॉक्स ड्रेन के रूप में विकसित किया जाएगा। नाले के ऊपर 5.5-5.5 मीटर की दो लेन की सड़क बनाई जाएगी। मंदिरी नाले में वार्ड संख्या 21, 24, 25 और 27 का अपशिष्ट जल प्रवाहित होता है। करीब 67 करोड़...

बिहार के सभी जिलों को मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन शहरों में होगी मेघ-गर्जन के साथ बारिश..

पिछले दिनों बिहार में आई तेज आंधी और पानी के बाद लगातार तीन दिनों से तापमान में कमी दर्ज की जा रही है। सोमवार के मौसम की बात करें तो मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने प्रदेश के सभी 38 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इतना ही नहीं, मेघ गर्जन, वज्रपात और तेज हवा को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को पश्चिम चंपारण के बगहा में 40 मिलीमीटर, चनपटिया में 37.2, गौनाहा में 31.4, पूर्वी चंपारण के महेशी में 28.6, पताही में 24, मोतिहारी में 22.1, शिवहर जिले के तरियानी में 20.4 एवं डुमरी में 20.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, सहरसा, समस्तीपुर, मुंगेर, खगड़िया, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, गोपालगंज, सिवान, वैशाली, कैमूर, रोहतास, मुजफ्फरपुर, बांका, गया, नवादा, औरंगाबाद, बेगूसराय, लखीसराय और जमुई जिले के एक दो जगहों पर बूंदा-बांदी हुई है। रविवार की बात करें तो बिहार के पारा में कमी दर्ज की गई है। बक्सर में सबसे अधिक तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं पूरे प्रदेश का पारा औसत 30 डिग्री से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस रहा। आज भी बिहार के सभी जिलों में तापमान ...

अगले साल अगस्त तक पटरियों पर आ जाएंगी 75 नए वन्दे भारत ट्रेन, मिलेगी ये विशेष सुविधाएं..

देश का पहला सेमी हाई स्पीड ट्रेन वन्दे भारत का निर्माण काफी तेजी से किया जा रहा है। इस ट्रेन को जल्द ही पटरी पर डराने के लिए तेज गति से काम किया जा रहा है बता दे कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारतीय रेलवे अगस्त 2023 तक 75 वंदे भारत ट्रेन शुरू करने के लिए तैयार है। अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा “ICF चेन्नई में वंदे भारत का निर्माण फास्ट ट्रैक पर है।” सभी ट्रेनें एडवांस वर्ज़न की होगी रेल मंत्री ने कहा कि 75 और ट्रेनों का प्रोडक्शन किया जाना है। ये नई ट्रेनें पुराने मॉडलों की तुलना में बेहतर एडवांस वर्जन होंगी। जिनका प्रोडक्शन 15 अगस्त, 2023 से पहले किया जाना है। भारतीय रेलवे ने भारत की पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन, वंदे भारत पूरी तरह से इन-हाउस डिजाइन की गई है। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई, रेलवे उत्पादन इकाई में कंप्यूटर मॉडलिंग और काम करने के पीछे की ताकत रही है। वन्दे भारत ट्रेन में होगी ये विशेष सुविधाएं एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को अपनी सुविधा अनुसार सीटों को पुस कर आगे पीछे करने तथा आपातकाल की स्थिति में प्रत्य...

मगध महिला कॉलेज को मिलेगा अत्यधुनिक 639 बेडों वाला छात्रावास, सात मंजिला हॉस्टल में ही होगा जिम, पार्लर, समेत ये बड़ी सुविधा..

राजधानी पटना स्थित मगध महिला कॉलेज के छात्राओं को सीएम नीतीश कुमार में एक बड़ी सौगात दी है सोमवार को पटना विश्वविद्यालय के मगध महिला कॉलेज के छात्राओं को रहने के लिए अत्याधुनिक छात्रावास का उद्घाटन किया है। बता दे कि इस छात्रावास में 639 बेड तैयार किये गए है। छात्रावास के निर्माण में 31 करोड़ 8 लाख रुपये खर्च हुए हैं। यह छात्रावास पहले ही बंद कर तैयार हो जाता लेकिन पुराना वैश्विक महामारी की वजह से इसके निर्माण में विलंब हुआ। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पुरानी छात्रावास को ध्वस्त किया जाएगा। उसमें रहने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार की छात्राएं अब काफी आगे आई हैं। जब यह पढ़ाई कर रहे थे तब इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में लड़कियां नहीं दिखती थी। आज बिहार के सभी कॉलेजों में लड़कियों की अच्छी खासी संख्या है। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के विकास के लिए जो भी मांग है उसे पूरा किया जाएगा। हॉस्टल बनाने का काम 2019 से ही शुरू हुआ था। मगध महिला कॉलेज का नया हॉस्टल अब पूरी तरह से तैयार हो गया है। सोमवार को सूबे के सीएम नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राउंड फ्लोर ...

जेपी गंगा पथ समेत दो और एसएच का इसी साल पूरा होगा निर्माण कार्य, इन दो स्टेट हाईवे से बड़ी आबादी को मिलेगा लाभ

राज्य में जेपी गंगा पथ सहित अन्य दो एसएच का निर्माण इस साल पूरा हो जाएगा। जेपी गंगा पथ के पहले चरण के तहत दीघा से एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट तक का लोकार्पण 4 जून को सीएम नीतीश कुमार करेंगे। इसके दीदारगंज तक बची सड़क का निर्माण अप्रैल 2020 तक पूरा हो जाएगा। वही करीब 120 किलोमीटर लंबाई में बरुणा ब्रिज से रसियारी तक एस एच 88 और 67 किलोमीटर लंबाई में रुन्नीसैदपुर से भिसवा तक एसएच 87 का निर्माण इसी साल पूरा होने की समय सीमा निर्धारित है। सड़कों के बन जाने से राजधानी पटना सहित राज्य के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और मधुबनी जिला के लोगों को आवागमन में सीधी सुविधा होगी। इन सड़कों का निर्माण बीएसरडीसीएल की देखरेख में हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार जेपी गंगा पथ का दीघा से दीदारगंज तक करीब 20.5 किमी की लंबाई में करीब 4000 करोड़ रुपए की लागत से सितंबर 2013 से निर्माण कार्य चल रहा है इस सड़क के पहले चरण में दीघा से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के बीच 5.4 किमी लम्बे एक्सप्रेस वे का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। बता दे कि चार जून को लोकार्पण होने की संभावना है, जिसके बाद गाड़ियों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

बिहार के इन स्कूलों को देना होगा 50 हजार का जुर्माना, जानिए क्या है वजह..

बिहार के निजी स्कूलों के लिए काम की खबर है। सीबीएसई ने सभी निजी स्कूलों को शिक्षकों की सही जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त जो स्कूल शिक्षकों की सही जानकारी नहीं देंगे उनपर बोर्ड 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाएगा। बोर्ड ने इसकी सूचना पहले ही सभी स्कूलों को दे दिया था। स्कूलों द्वारा शिक्षकों की सही जानकारी नहीं देने के कारण 10वीं और 12वीं के मूल्यांकन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए सीबीएसई ने यह निर्णय लिया है। दरअसल, 10वीं और 12वीं की परीक्षा के मूल्यांकन ने हो आ रही दिक्कतों को देखते हुए सीबीएसई ने बिहार के सभी स्कूलों को शिक्षकों की सही जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। बोर्ड के मुताबिक हर साल ऐसे स्कूलों की जानकारी मिलती है, जो ऐसे शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए भेज देते हैं जो स्कूल में कार्यरत ही नहीं होते हैं। जिससे मूल्यांकन कार्य में परेशानी आती है। इसको लेकर इस बार बोर्ड काफी सख्त है। बता दें कि स्कूल प्रबंधन स्कूलों की वेबसाइट को अपडेट करने में लापरवाही बरते हैं। ज्यादातर स्कूल ऐसे शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए भेजते हैं जो स्कूल में कार्यरत नहीं...

26 मई से बदल जायेगा पैसे लेन-देन का नियम, लागू होगा यह नया नियम, जानिये विस्तार से..

एक बार फिर से कैश ट्रांजैक्शन के लिए सरकार और सीबीडीटी ने नियम में बदलाव करने की तैयारी कर ली है। 26 मई से कैश निकासी और डिपॉजिट दोनों के नियम में बदलाव होने जा रहा है। आयकर विभाग ने टैक्स चोरी पर लगाम लगाने के लिए नियम में बदलाव किया है, जिसके मुताबिक 26 मई से बिना पैन कार्ड के आप ना को 20 लाख रुपए के रकम जमा करवा पाएंगे और ना ही इससे अधिक कैश खाते से निकाल पाएंगे। यानी 26 मई से कैश निकालने और जमा करने के लिए पैन कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। ये 20 लाख की सीमा एक वित्तीय वर्ष के लिए है। यानी एक वित्तीय वर्ष में कोई व्यक्ति अगर 20 लाख रुपए का जमा-निकासी करता है तो उसे अपना पैन कार्ड देना होगा। CBDT ने इसके लिए इनकम टैक्स के नियम 1962 में बदलाव किया है। 26 मई से बदल जायेगा नियम टैक्स चोरी पर लगाम लगदाने के लिए सरकार ने लेन-देन के नियम में बदलाव करने का फैसला किया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष बोर्ड( CBDT) ने नए नियम को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। नए नियम के मुताबिक 26 मई से कोई बी व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अगर 20 लाख रुपए से अधिक की राशि जमा करता है या निकालता है तो उसे अपने पैन कार्ड(...

इंटर पास युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका, डायरेक्ट बहाली होगी, नहीं देना होगा परीक्षा

12वीं और स्नातक पास के लिए मौका:30 मई को लगेगा जॉब कैंप, 250 पदों के लिए चुने जाएंगे अभ्यर्थी : क्या आप बेरोजगार हैं और इंटर पास हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। हम आपके लिए ऐसी खबर लेकर ​आए हैं जो आपके लिए काम वाली हो सकती है। बताया जा रहा है कि बिहार सरकार की ओर से हरेक जिले में बेरोजगार युवकों के लिए जॉब कैंम्प लगाई जा रही है। विशेष बात यह है कि यहां युवाओं को डायरेक्ट नौकरी दी जाएगी। रिलायंस जियो मार्ट में बड़ी संख्या में भर्ती होने जा रही है। भर्ती श्रम संसाधन की पहल की जा रही है। इसके लिए 30 मई को जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप श्रम संसाधन कार्यालय केंदुई के परिसर में आयोजित किया जाएगा। 30 मई को जॉब कैंप में शिरकत करने के लिए अभ्यर्थियों को एनसीएसण.पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। बगैर रजिस्ट्रेशन के अभ्यर्थी इस जॉब कैंप का लाभ नहीं उठा पाएंगे। रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। कुल 250 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। भर्ती प्रक्रिया में खरा उतरने वाले सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। जॉब कैंप में चयनित होने वाले अभ्यर्थ...

तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स, मोदी सरकार ने भारत में अलर्ट किया जारी, महिला और बच्चे को अधिक खतरा

NEW DELHI : तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स, मोदी सरकार ने भारत में अलर्ट किया जारी, महिला और बच्चे को अधिक खतरा : जिसका डर था वही हुआ। कोरोना की तरह तो नहीं लेकिन विश्व भर में तेजी से मंकीपॉक्स फैल रहा है। समय रहते भारत में भी मोदी सरकार इसको लेकर एक्शन में नजर आ रही है। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को विशेष तैयार करने को कहा है और संपूर्ण देश में अलर्ट जारी किया है। मंकीपॉक्स को लेकर केंद्र सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। तेजी से फैलते संक्रमण को देखते हुए नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (NCDC) और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) को अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एयरपोर्ट्स और बंदरगाहों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मंकीपॉक्स प्रभावित देशों की यात्रा करके लौटे किसी भी बीमार यात्री को तुरंत आइसोलेट करें और सैंपल जांच के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) को भेजें। 15 दिन में 15 देशों तक पहुंचा मंकीपॉक्स : लक्षण मिलने पर बेल्जियम-ब्रिटेन में क्वारैंटाइन जरूरी; मुंबई में भी संदिग्ध मरीज आइसोलेट होंगे कोरोना महामारी से जूझ रही दुनिया अब तेजी से मंकीपॉक्स की चपेट ...

बिहार के सोनू पर फिदा हुए नेता-अभिनेता, मिल रहा है यह बड़ा ऑफर, जानें किसने क्या दिया

बिहार के 11 साल के सोनू पूरे देश में छा गए हैं। बात करने का तरीका और किसी भी सवाल का तत्परता से जवाब देने के अंदाज का हर कोई दीवाना बन गया है। बता दें कि जब सीएम नीतीश पुण्यतिथि के मौके पर अपने गांव पहुंचे थे तब सोनू ने उनसे प्राइवेट स्कूल में नामांकन करवाने की अपील की थी इसके बाद से ही सोनू का वीडियो देशभर में वायर हो गया अब नेता हो या अभिनेता हर कोई सोनू की सहायता के लिए अपने दरवाजे खोल रहा है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सोनू से मिलने पहुंचे तब उन्होंने नवोदय विद्यालय में एडमिशन कराने का ऑफर दिया था। इसके बाद तेज प्रताप ने वीडियो कॉल पर सोनू को हर संभव मदद करने की बात कही थी। मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव जब सोनू से मुलाकात करने पहुंचे तब उन्होंने दिल खोलकर सोनू को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की। पप्पू यादव ने कहा कि सोनू के मदद के लिए हमारी पार्टी हमेशा खड़ी रहेगी। रविवार को जमुई के सांसद चिराग पासवान ने सोनू मुलाकात की और 30 हजार रुपए की आर्थिक सहयोग की। पटना के एक लैपटॉप कंपनी ने सोनू को लैपटॉप गिफ्ट किया। इलाके के नामचीन समाजसेवी ने सोनू को पटना के किसी बेहतरीन प्...

बिहार के इस शहर में लोग हवाई जहाज में बैठकर खाएंगे खाना। पुराने प्लेन में तैयार किया जा रहा स्पेशल रेस्टोरेंट

अभी वर्तमान में बिहार के 3 शहरों में ही हवाई सेवा उपलब्ध है। मुजफ्फरपुर वासियों को अभी भले ही अपने शहर से हवाई जहाज में यात्रा करने का अवसर नहीं उपलब्ध हुआ है लेकिन जल्द ही वे असली जहाज में बैठकर खाना खा सकेंगे। यह रेस्टोरेंट एक पुराने प्लेन में बनाया जा रहा है, जिसे कोयम्बटूर से लाया गया है. होटल व्यवसायी साकेत शाही ने बताया कि मुजफ्फरपुर में हवाई जहाज का सपना था लेकिन पताही में एयरपोर्ट शुरू नहीं हुआ, जिसके बाद अब शहर में एयरोप्लेन रेस्टोरेंट बन रहा है, जहाँ लोग बैठकर खाना खा सकेंगे। ढाई महीने में तैयार हो जाएगा यह रेस्टोरेंट्स। बताया जा रहा है कि एरोप्लेन होटल ढाई महीने में तैयार हो जाएगा। आपको बता दें कि ये एयरोप्लेन NEPC एयरलाइन का है जो साऊथ इंडिया का एक मशहूर एयरलाइन कम्पनी है, जो 1992 से 1997 के बीच उड़ान भरती थी। बीते काफी समय से ये जहाज कोयम्बटूर में पड़ी हुई थी, जिसके बाद होटल कम्पनी ने इसे खरीद लिया और मुजफ्फरपुर ले आई। लोग इस रेस्टोरेंट को लेकर हैं उत्साहित। बता दें की जब से यह प्लेन मुजफ्फरपुर में आया है तब से लोग काफी एक्साइटेड हैं और इसके साथ सेल्फी ले रहे हैं। लोगों का उ...

पटना-गया-डोभी हाईवे निर्माण के लिए हाईकोर्ट ने निर्धारित की समय सीमा, जानें कब तक पूरा होगा निर्माण

नेशनल हाईवे निर्माण में देरी को लेकर पटना उच्च न्यायालय ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। हाई कोर्ट ने निर्देश दिया है कि 31 मार्च 2023 तक पटना-गया-डोभी नेशनल हाईवे का निर्माण पूरा कर लें। एनएच निर्माण में जुटी कार्य एजेंसी को हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया है। कोर्ट ने राज्य सरकार को कहा है कि 2 से 4 सप्ताह के अंदर अवरोध मुक्त भूमि सड़क निर्माण के लिए उपलब्ध कराएं। मंगलवार को पटना हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की। न्यायमूर्ति एस कुमार और न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल की खंडपीठ ने मामले में सभी पक्षों के हुए एडवोकेट, एनएच निर्माण कर रही कंपनी और एनएचआई के अफसरों को सड़क निर्माण काम कर मुआयना कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया। निर्माण कंपनी को पूरे संसाधन, मजदूर और मशीन लगाकर काम में तीव्रता लाने का निर्देश दिया। प्रतीकात्मक चित्र कोर्ट ने कहा कि काम खत्म नहीं होने तक एनएचएआई को निर्माण कंपनी को एक रुपए नहीं देना है। अतिक्रमण हटाने के लिए हो रही कार्रवाई और उसमें आ रही दिक्कतों पर कोर्ट ने 19 मई को रिपोर्ट सौंपने को कहा है। सुनवाई में राज्य सरकार के द्वारा अंजलि कुमार ने न्यायालय को बताया कि तीन चर...

बिहार में 250 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव से लगेगी फ्रूट जूस और स्नैक्स की इंडस्ट्री।

बिहार में इस साल 22 मार्च से 21 अप्रैल के दरम्यान प्रदेश में आये नये 31 निवेश प्रस्तावों में 14 प्रस्ताव अकेले खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े हैं। कुल 250 करोड़ के इन निवेश प्रस्तावों में खाद्य प्रसंस्करण की भागीदारी करीब 110 करोड़ है। धीरे-धीरे बिहार में होती होगी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। गया के डोभी में 1760 एकड़ में इंडस्ट्रियल एरिया विकसित होने जा रही है। हाजीपुर में लगेगी नमकीन और स्नैक्स की फैक्ट्री। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के निवेश प्रोत्साहन परिषद की 38वीं बैठक में इन निवेश प्रस्तावों को फर्स्ट क्लियरेंस दिया गया है। हाल ही हुई इस बैठक में लगभग 43.9 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव वैशाली में हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए आया है। संबंधित कंपनी यहां नमकीन स्नैक्स आदि बनायेगी। इसी प्रकार 36.60 करोड़ का निवेश गुड़ निर्माण मुजफ्फरपुर में प्रस्तावित है। इसके अलावा स्नैक्स, फ्रूट जूस, सरसों तेल,राइस मिल में कंपनियों ने रुचि दिखायी है। अन्य उद्योगों के लिए भी मिल रहे प्रस्ताव। इसके अलावा टेक्सटाइल प्रिंटिंग ,फ्लाइ ऐश ब्रिक्स ,फर्नीचर बनाने से जुड़े प्रस्ताव हैं। विकास आयुक्त की ...

बिहार के इस ज़िला मे बनेगा 4.8 किमी लंबा बाइपास, मिलेगा जाम से निजात

शहर काे जाम से निजात दिलाने के लिए बीते डेढ़ साल से केवल याेजना ही बन रही है। जाम से राहत दिलाने के लिए शहर में बाइपास बनाने की याेजना बनी। इसके लिए निगम की सड़काें काे पथ निर्माण विभाग के हवाले किया गया। इसके साथ ही पथ निर्माण विभाग की ओर से बाइपास के निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाया गया और उसकी स्वीकृति के लिए विभाग काे भेजा गया। लेकिन वहां से सैद्धांतिक स्वीकृति के बाद राशि अब तक नहीं मिली और इस दिशा में पहल नहीं हाे सकी। अब एक बार फिर इसे स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के तहत बनाने की याेजना पर काम शुरू किया गया है। शहर के अंदर 4.8 किलाेमीटर का बाइपास बनेगा। इसके लिए नगर आयुक्त डाॅ. याेगेश सागर ने स्मार्ट सिटी के अफसराें काे प्लान बनाकर एस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया है। उन्हाेंने बताया कि घंटाघर चाैक के पास से आदमपुर, एसएम काॅलेज राेड, मायागंज अस्पताल से डीएम काेठी, तुलसीनगर हाेते हुए जवारीपुर के पास यह सड़क मिल जाएगी। इससे वाहन घंटाघर से सीधे जवारीपुर के पास निकल जाएगा, जिससे शहर की मुख्य सड़काें पर वाहनाें का दबाव कम हाे जाएगा और जाम से भी राहत मिलेगी। ये हाेगा लाभ शहर में एक ही राेड पर व...

बिहार वासियों के लिए अच्छी खबर : दिल्ली से पटना के लिए सीधा बस सेवा होगा शुरू

दिल्ली से पटना के बीच बस सेवा जल्द शुरू होगी। आनंद विहार अंतरराज्यीय बस अड्डे से यह सेवा शुरू करने के लिए बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) ने दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम (डीटीआइडीसी) को प्रस्ताव भेजा है। इस पर बीएसआरटीसी से पूछा गया है कि वह सामान्य, एसी और स्लीपर में से किस तरह की बसें चलाना चाहता है। बस परिचालन की समय सारिणी भी मांगी है। इन बसों के चलने से बड़ी संख्या में कामकाज के सिलसिले में दिल्ली आकर रह रहे बिहार के लोगों को सुविधा होगी। पांच बसों से होगी शुरुआतबीएसआरटीसी पांच बसों के साथ दिल्ली-पटना के बीच सेवा शुरू करना चाहता है। मूल प्रस्ताव में बीएसआरटीसी ने कश्मीरी गेट आइएसबीटी से बस परिचालन की इच्छा जताई थी। इस बस अड्डे पर पहले से बसों का दबाव ज्यादा है, इसके चलते बीएसआरटीसी को आनंद विहार आनंद विहार अंतरराज्यीय बस अड्डे का विकल्प सुझाया गया। बीएसआरटीसी ने इस विकल्प पर सहमति जताई, लेकिन प्रस्ताव में बहुत सी बातें स्पष्ट नहीं थीं, जिसके बारे में उनसे जानकारी मांगी गई है। लंबे वक्त से हो रही थी मांगबिहार के विभिन्न इलाकों के लिए दिल्ली से रेल सेवा उपलब्ध है, लेक...

बिहार मे लगभग 29 लाख राशन कार्ड को रद्द कर दिया गया है, जानिए किस ज़िला मे कितना हुआ रद्द

बिहार में 28 लाख 79 हजार 116 राशन कार्ड को रद्द कर दिया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करने वाले राशनकार्ड धारकों के राशन कार्ड रद्द किए जा रहे है। इसके तहत बिहार के सभी 38 जिलों में बड़े पैमाने पर राशन कार्ड की जांच कर उन्हें रद्द किया जा रहा है। राज्य में वर्तमान में 1 करोड़ 81 लाख राशनकार्डधारी हैं। 31 मई तक चलेगा अभियान खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव विनय कुमार ने सभी जिलों के डीएम को 31 मई तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में शामिल अपात्रों के राशन कार्ड को रद्द करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है। राशन कार्ड रद्द होने का सबसे अधिक असर वैसे परिवारों पर होगा जो मामूली त्रुटियों के कारण सरकारी राशन से वंचित हो जाएंगे। वहीं, सरकारी कार्यालयों में संविदा पर काम करने वालों पर भी इस का असर होगा। दस हजार से अधिक आय है तो राशन कार्ड रद्द होगा विभागीय सूत्रों के अनुसार वैसे व्यक्ति जिनकी आय मासिक 10 हजार से अधिक है तो उनका राशन कार्ड रद्द किया जाएगा। विभाग की मानें तो चार पहिया वाहन, सरकारी नौकरी, आयकर भरने, एक सिंचाई वाले उपकरण क...

बिहार में आंधी-बारिश से 31 की मौत, रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिड़ने से कई घंटें तक ट्रेन सेवा बाधित

● भागलपुर में 6, लखीसराय में 3 तो पूर्णिया व खगड़िया में एक-एक की गई जान ● मुंगेर में दो तो बांका, जमुई, कटिहार और किशनगंज में एक-एक की व्यक्ति मौत ● मुजफ्फरपुर जिले में छह तो दरभंगा और समस्तीपुर में एक-एक व्यक्ति ने तोड़ा दम ● वैशाली में दो, जहानाबाद, सारण, नालंदा और बेगूसराय जिले में एक-एक की मौत ● भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर पेड़ गिरा, एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा ● समस्तीपुर-खगड़िया रूट के ओलापुर स्टेशन के पास ओएचई तार टूटा, राजधानी समेत कई ट्रेनें फंसी रहीं ● नालंदा जिले में दो मंजिला मकान भरभराकर गिरा तो शेखपुरा-चेवाड़ा मार्ग पर यातायात काफी देर प्रभावित ● गोपालगंज समेत कई जिलों में बिजली आपूर्ति चरमराई, ग्रामीण इलाके ज्यादा प्रभावित बिहार में गुरुवार को कालवैशाखी का कहर दिखा। 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली आंधी व बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। खासकर उत्तर बिहार, पूर्व बिहार व कोसी-सीमांचल में ज्यादा असर दिखा। इन इलाकों में आंधी-बारिश और ठनका गिरने से 31 लोगों की जान चली गई। भागलपुर में छह, लखीसराय में तीन, मुंगेर में दो तथा बांका, जमुई, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज...

​फर्जी राशन उठाने वालों पर एक्शन में नीतीश सरकार, बिहार में 28 लाख 79 हजार राशन कार्ड रद्द

PATNA-निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करने वालों के कार्ड हो रहे निरस्त, बिहार में 28 लाख 79 हजार राशन कार्ड रद्द, किस जिले में कितने राशन कार्ड अबतक हुए रद्द : देरी से ही सहीं लेकिन बिहार सरकार ने राज्य भर में फर्जी राशन कार्ड धारियों के खिलाफ आखिरकार अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि लगभग 28 लाख लोगों का राशन कार्ड रद्द किया जा चुका है। अब इन लोगों पर कानून कार्रवाई करने पर विचार की जा रही है। हिंदुस्तान अखबार की खबर के अनुसार बिहार में 28 लाख 79 हजार 116 राशन कार्ड को रद्द कर दिया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करने वाले राशनकार्ड धारकों के राशन कार्ड रद्द किए जा रहे है। इसके तहत बिहार के सभी 38 जिलों में बड़े पैमाने पर राशन कार्ड की जांच कर उन्हें रद्द किया जा रहा है। राज्य में वर्तमान में 1 करोड़ 81 लाख राशनकार्डधारी हैं। 31 मई तक चलेगा अभियान: खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव विनय कुमार ने सभी जिलों के डीएम को 31 मई तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में शामिल अपात्रों के राशन कार्ड को रद्द करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश...

अब हेलमेट पहनने के बावजूद कट सकता है 2 हजार रुपये का चालान, जानें क्या है नया रूल

अब हेलमेट पहनने के बावजूद कट सकता है 2 हजार रुपये का चालान, जानें क्या है नया रूल ” देश भर में नया ट्रैफिक नियम जारी हो गया है। इसमें कई तरह के बदलाव किए गए हैं। नियमों का सही से पालन हो इसके लिए सख्त से सख्त कानून बनाएं गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब हेलमेट (Helmet) पहनकर चलने के बावजूद आपका चालान कट सकता है. यह चालान भी कोई छोटा-मोटा नहीं बल्कि 2 हजार रुपये का होगा. आप यह बात पढ़कर हैरान हो रहे होंगे लेकिन यह सच है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने अपने संशोधित नियमों को नोटिफाइड कर दिया है. मंत्रालय के नियमों के मुताबिक देश में दोपहिया वाहनों के लिए केवल BIS-प्रमाणित हेलमेट के निर्माण और बिक्री की अनुमति है. यानी आपको बाइक-स्कूटर चलाते वक्त केवल ISI मार्क वाला हेलमेट ही पहनना होगा. अगर आप दोपहिया चलाते वक्त कोई घटिया क्वालिटी का या बिना ISI मार्क वाला हेलमेट पहने मिलते हैं तो मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194D MVA के तहत आप पर 1 हजार रुपये का चालान किया जा सकता है. यही नहीं, अगर आपने हेलमेट (Helmet) पहने होने के बावजूद उसे सिर से बांधे रखने वाले पट्टी टाइट करके नहीं पहनी है तो भी आप...

बिहार में बदला शिक्षक बहाली का नियम, मुखिया-प्रमुख-मेयर का पॉवर खत्म, बस एक बार होगा आनलाइन आवेदन

PATNA -स्कूली शिक्षकों की भर्ती नियमावली में बदलाव करेगी सरकार, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से मुखिया, प्रमुख और मेयर जैसे जनप्रतिनिधि बाहर होंगे : ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन, अलग-अलग नियोजन इकाई में आवेदन देने से मिलेगी निजात, ये दो बड़े बदलाव } उद्देश्य-भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना, अभी पंचायत नियोजन इकाई में मुखिया अध्यक्ष और सबसे बड़े वार्ड के वार्ड सदस्य मेंबर होते हैं। प्रखंड स्तर की नियोजन इकाई के अध्यक्ष प्रखंड प्रमुख होते हैं और यही एकमात्र जनप्रतिनिधि भी। जिलास्तरीय नियोजन इकाई में अध्यक्ष की भूमिका जिला परिषद् अध्यक्ष की होती है। बिहार में शिक्षक नियोजन की नियमावली बदलेगी। आवेदन लेने और चयन दोनों ही प्रक्रिया में बदलाव होगा। अब चयन प्रक्रिया में स्थानीय जनप्रतिनिधियों-मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद अध्यक्ष, मेयर, मुख्य पार्षद आिद की कोई भूमिका नहीं होगी। शिक्षा विभाग अब शिक्षक भर्ती बोर्ड के माध्यम से शिक्षकों की बहाली के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे रहा है। इसके तहत आवेदन भी अब हर नियोजन इकाई में देने के बजाय सेंट्रलाइज व्यवस्था होगी।सबसे बड़ी बात यह है कि इन बदलावों को शिक्षा विभाग हा...

बिहार के 9 जिले से होकर गुजरेगा यह नया एक्सप्रेस-वे, इन जिलों से दिल्ली का सफर होगा बेहद आसान

गोरखपुर के जगदीशपुर से शुरू होने वाला एक्सप्रेस-वे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक बनेगा। 400 किलोमीटर लंबाई में बनने जा रहा यह एक्सप्रेसवे बिहार के 9 जिले से होते हुए गुजरेगा। बिहार कि सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, अररिया, सुपौल, किशनगंज, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण शामिल है। इसमें बिहार, यूपी एवं पश्चिम बंगाल शामिल है। आठ लेन वाला यह एक्सप्रेसवे पूरी तरह ग्रीन फील्ड होगा। बहुत जल्द नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से एक्सप्रेस वे को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। साथ ही भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका है इसे 2025 तक बना लिया जाना है। भोपाल की एलएन मालवीय इंफ्रा प्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड‌ ने सड़क का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया है। इस परियोजना में किसी भी पुरानी सड़क को नहीं जोड़ा जाएगा। जनसंख्या के हिसाब से प्रोजेक्ट को तैयार किया जाएगा ताकि जमीन अधिग्रहण की समस्या नहीं आए। तीन नक्शा बनाया गया था। पहले नक्शे के अनुसार गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 514 किलोमीटर लंबी सड़क में 27 हजार 709 करोड़ की राशि खर्च होनी है। दूसरे एलाइनमेंट के अनुसार 473 किलोमीटर सड़क निर्माण में 25 हजार 50...

बिहार के स्कूलों में गर्मी के छुट्टी की हुई घोषणा, जाने कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल

बिहार में कोविड की चौथी लहर भी दस्तक दे चुकी है। बिहार का दक्षिण हिस्सा लू की चपेट में है। आमजन के साथ ही स्कूली छात्रों को भी मशक्कत करना पड़ रहा है। प्रचंड गर्मी को देखते हुए सरकार ने गर्मियों की छुट्टी के बारे में घोषणा कर दी है। राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल 23 मई से 14 जून तक पूरी तरह बंद रहेंगे। केवल 21 मई तक छात्रों को स्कूल जाना है। जिला प्रशासन ने प्रचंड गर्मी के मद्देनजर स्कूल के समय सारणी में भी बदलाव किया है। बता दें कि बिहार के प्राइवेट स्कूल वाले छुट्टियों के पक्ष में नहीं है। वह कह रहे हैं कि को कोविड के चलते स्कूल बंद रहा है जिसके वजह से पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में बच्चों को छुट्टी से सिलेबस पूरा होने के बाद ही दी जाएगी। लेकिन सरकार ने गर्मियों की छुट्टी की तारीख का ऐलान कर दिया है। मालूम हो कि बिहार में इन दिनों आसमानी ओले बरस रहे हैं। गर्मी इतना ज्यादा है कि तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है। मौसम विभाग भी लगातार अलर्ट कर रही है। राज्य के शिक्षा मंत्री ने गर्मी को देखते हुए स्कूलों बच्चे के बारे में चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि विभाग अपने स्तर...

बिहार के इस शहर होगा बाईपास का निर्माण। बड़ी आबादी को जाम से मिलेगी निजात।

बिहार के अधिकांश बड़े शहरों में जाम की समस्या से लोगों को आए दिन दो-चार होना पड़ता है। ऐसे में बाईपास का निर्माण काफी जरूरी हो गया है। इसी कड़ी में भागलपुर में अब लगभग 5 किलोमीटर लंबे बाईपास का निर्माण होगा। हालांकि बाईपास निर्माण की योजना पर पहले से विचार किया जा रहा है लेकिन विभागीय तालमेल ना होने की वजह से काम शुरू नहीं हो पाया। अब एक बार फिर इसे स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के तहत बनाने की याेजना पर काम शुरू किया गया है। शहर के अंदर 4.8 किलाेमीटर का बाइपास बनेगा। इसके लिए नगर आयुक्त डाॅ. याेगेश सागर ने स्मार्ट सिटी के अफसराें काे प्लान बनाकर एस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया है। इस जगह पर होगा बाईपास का निर्माण। बता दें कि घंटाघर चाैक के पास से आदमपुर, एसएम काॅलेज राेड, मायागंज अस्पताल से डीएम काेठी, तुलसीनगर हाेते हुए जवारीपुर के पास यह सड़क मिल जाएगी। इससे वाहन घंटाघर से सीधे जवारीपुर के पास निकल जाएगा, जिससे शहर की मुख्य सड़काें पर वाहनाें का दबाव कम हाे जाएगा और जाम से भी राहत मिलेगी। ऐसा होगा पूरा रूट। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पथ निर्माण विभाग की ओर से पहले बाइपास बनाने की याेजना थी...

बिहार मे कोचिंग सेंटर चलना होगा मुश्किल, जानिए क्या होगा बदलाव

बिहार सरकार राज्यभर में संचालित कोचिंग संस्थानों की नकेल कसेगी। इन संस्थानों को संचालन के लिए हर हाल में राज्य सरकार से निबंधन कराना होगा। तय मानक के अनुरूप सुविधाएं देनी होंगी। साथ ही तमाम कोर्सों के लिए योग्य शिक्षकों की टीम, जरूरी आधारभूत संरचनाएं रखनी होंगी। इसके अलावा कोचिंग संस्थानों को निबंधन आवेदन के समय ही संचालित कोर्सों के लिए शुल्क की जानकारी राज्य सरकार को देनी होगी। राज्य में निजी कोचिंग संस्थाओं पर नियंत्रण के लिए बिहार कोचिंग संस्थान (नियंत्रण एवं विनियमन) अधिनियम 2010 लागू है। राज्य मंत्रिमंडल, विधानमंडल के दोनों सदनों और राज्यपाल की स्वीकृति के बाद यह अधिनियम 28 अप्रैल 2010 को बिहार गजट में प्रकाशित हुआ तथा तभी से लागू है। लेकिन अबतक इस अधिनियम को लागू करने के लिए नियमावली नहीं बनी थी। अधिनियम बनने के 12 साल बाद अब इसकी कवायद तेज हो गई है। शिक्षा विभाग ने बिहार कोचिंग संस्थान (नियंत्रण एवं विनियमन) नियमावली 2022 प्रारूप बना लिया है। इसे विभागीय वेबसाइट http://state.bihar.in//educationbihar पर प्रकाशित कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव के हस्ताक्षर से जारी नियमावली प्रारू...

बिहार के एक-दो जिलों से नहीं इन 10 जिलों से होकर गुजरेगा ये नया एक्सप्रेस-वे, जानिए किन जिलों से गुजरेगी

गोरखपुर के जगदीशपुर से शुरू होकर सिलीगुड़ी तक करीब 416 किमी लंबाई में बनने वाला एक्सप्रेस-वे बिहार के नौ जिलों से होकर गुजरेगा. इसमें गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं. साथ ही इससे उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी हो सकेगी. इसमें छह और आठ लेन होंगे और एक्सप्रेस-वे का पूरा हिस्सा ग्रीनफील्ड होगा. इसका डीपीआर बन चुका है, बहुत जल्द एनएचएआइ से इसे मंजूरी मिलने की संभावना है. इसके साथ ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी. भारतमाला परियोजना में दूसरे चरण के तहत बनने वाले इस सड़क का निर्माण 2025 तक पूरा करने की समय सीमा है. सूत्रों के अनुसार इस सड़क का डीपीआर मेसर्स एलएन मालवीय इंफ्रा प्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड भोपाल ने तैयार किया है. इसमें किसी पुरानी सड़क को शामिल करने की योजना नहीं है. आबादी से हटकर इस सड़क का निर्माण होगा ताकि जमीन अधिग्रहण में अधिक समस्या नहीं हो. इस सड़क के तीन अलाइनमेट सामने आये थे, जिनमें से एक पर निर्णय होगा. इसके अनुसार पहले अलाइनमेंट में गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक सड़क की...

घरेलू LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानिए अब कितना रुपए देने होंगे आपको

बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडरों (LPG Cyllender Price) के रेट एक महीने में दो बार बढ़े हैं। पहले 7 मई को 50 रुपये और अब 3.50 रुपये की बढ़ोतरी से सिलेंडर देश में 1000 रुपये के पार हो गया है। चंडीगढ़ से लेकर चेन्नई और दिल्ली से पटना तक की आम जनता गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से परेशान है। रसोई का बजट बढ़ रहा है और कमाई वहीं की वहीं है या फिर घट गई है। बता दें पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले 1 मई 2021 को दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीम 809 रुपये थी। इस दौरान 194 रुपये बढ़कर अब 1003 रुपये पर पहुंच गई है। अगर दो साल पहले की बात करें तो यही एलपीजी सिलेंडर 581.50 रुपये में मिल रहा था। दो सालों में इसकी कीमत करीब-करीब दोगुनी हो गई है। मोदी सरकार में कितना बढ़ा सिलेंडर का रेट जनवरी 2014 को दिल्ली में 14.2 किलो वाला नॉन-सब्सिडी घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1241 रुपये में मिल रहा था। इसपर लोगों को सब्सिडी भी मिल रही थी। अब एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं आ रही और कीमत 1003 रुपये हो गई है। अगर एक मई 2014 से तुलना करें तो दिल्ल...

बिहार के मुजफ्फरपुर में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन और रणवीर सिंह पर केस हुआ दर्ज

मुजफ्फरपुर में महानायक अमिताभ बच्चन समेत चार अभिनेताओं पर परिवाद:पान मसाला और गुटखा का प्रचार करने का आरोप, कोर्ट ने 27 मई को रखी अगली सुनवाई : यह बिहार है। यहां कब क्या हो जाए, कल्पना करना असंभव है। ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से आ रही है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर कोर्ट में सिने अभिनेता और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सहित कई अन्य एक्टरों पर केस दर्ज करवाया गया है। मामले का कारण जानकर आप ना सिर्फ हैरान होंगे बल्कि लोटपोट हो जाएंगे। इसलिए कहा था यह बिहार है। आइए डिटेल्स में जानते हैं क्या है पूरा मामला… दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार…मुजफ्फरपुर CJM कोर्ट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन और रणवीर सिंह पर परिवाद दायर कराया गया है। परिवादी ने बताया कि यह सभी बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती हैं। इन्हें बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक फॉलो करते हैं। इनसे प्रेरणा मिलती है। इनसे सीखते हैं। लेकिन, इस तरह से पान मसाला का प्रचार करने से लोगों और समाज पर इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा। बच्चों की मानसिकता पर गलत असर पड़ेगा। वे गलत रास्ते पर चलेंगे। इसी से आहत होकर उन्होंने परिवाद दायर करा...

बिहार के इस रूट पर चलने वाली 11 ट्रेनें अगले महीने तक रद्द रहेगी, देखिये पूरी लिस्ट

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर रेलवे बोर्ड ने नरकटियागंज जंक्शन से गुजरने वाली 11 ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद्द करने का घोषणा किया है। हालांकि रद्द होने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले एवं टिकट कटाने वाले यात्रियों को अब टिकट वापसी का भी झंझट शुरू हो गया है। इससे यात्रियों के लिए बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। समस्तीपुर रेल मंडल एवं रेलवे बोर्ड की ओर से एक पत्र जारी कर नरकटियागंज जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द करने की जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि गोंडा जंक्शन पर नन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर उस जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को फिलहाल रद्द की जानकारी दी गई है तथा ट्रेन के परिचालन को विभिन्न तिथियों निरस्त करने की जानकारी दी गई है। ये ट्रेनें होंगी प्रभावितनरकटियागंज जंक्शन से होकर गुजरने वाली 15211 जननायक एक्सप्रेस ट्रेन को अप रूट में 30 मई से लेकर 6 जून तक एवं 15212 डाउन रुट में 1 जून से लेकर 8 जून तक रद्द किया गया है। 14010 चंपारण सत्याग्रह को 30 मई से 9 जून तक 14009 को 31 मई से 7 जून तक 15656 कटरा कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन को 5 जून से 8 जून तक रद्द किया...

बिहार मे इस विभाग मे 10 हजार पदों पर होगी नियुक्ति, आपके पास भी अगर ये डिग्री है तो कर सकेंगे एप्लाई

राज्य के सरकारी अस्पतालों में 10 हजार स्वास्थ्यकर्मियों की स्थायी नियुक्ति जल्द की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने कर्मियों की नियुक्ति को लेकर तकनीकी सेवा आयोग (टीएससी) को अपनी अनुशंसा भेज दी है। स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति को लेकर तैयार प्रस्ताव पर पहले ही विधि एवं वित्त विभाग की मंजूरी मिल चुकी है। वहीं, स्थायी नियुक्ति को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की मंजूरी भी ली गयी है। सूत्रों के अनुसार सरकारी अस्पतालों में एक्स-रे तकनीशियन के 8034 रिक्त पदों एवं ओटी असिस्टेंट (शल्य कक्ष सहायक) के 1096 पदों की नियुक्ति को लेकर प्रस्ताव भेजा जा चुका है। कुल 9130 रिक्त पदों की नियुक्ति को लेकर आयोग के स्तर से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विमर्श भी किया जा चुका है। इन पदों के लिए दो सप्ताह के अंदर तकनीकी सेवा आयोग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इन रिक्त पदों के अतिरिक्त फर्मासिस्ट, ईसीजी सहायक, लैब तकनीशियन व ड्रेसर के रिक्त पदों के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इन पदों के लिए भी जल्द नियुक्त की प्रक्रिया शुरू होगी। मान्यता प्राप्त संस्थानों से डिप्लोमा है जरूरी एक्स-रे तकनीशियन के पदों...

बिहार के इन तीन शहरो मे बनेगे लॉजिस्टिक पार्क, जानिए कैसी होगी सुविधा

बिहार में पटना के बिहटा और फतुहा सहित रक्सौल में लॉजिस्टिक पार्क बनेंगे. इस संबंध में राज्य सरकार लॉजिस्टिक नीति बनाने की तैयारी कर रही है. इससे राज्य में उद्योग और कारोबार के विकास में मदद मिलेगी. समय पर कच्चा माल पहुंचेगा और तैयार उत्पादों को भी बाजार तक पहुंचाने में सहूलियत होगी. इससे रोजी-रोजगार में बढ़ोतरी होगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कही थी ये बात… हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी कोइलवर पुल के लोकार्पण के अवसर पर राज्य सरकार को संबोधित कर कहा था कि राज्य में विकास के लिए लॉजिस्टिक पार्क और सड़क किनारे इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाना चाहिए. सरकार की योजना सूत्रों के अनुसार बिहटा में करीब 100 हेक्टेयर में लॉजिस्टिक पार्क बनाने की योजना है. इसके लिए जमीन भी चिह्नित की गयी है, लेकिन औपचारिक प्रक्रिया पूरी होना बाकी है. यह राजधानी पटना के पश्चिम दिशा में है. इसी तरह राजधानी पटना के पूरब दिशा में फतुहा में भी लॉजिस्टिक पार्क बनाने की योजना है. इन दोनों स्थानों से पटना एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी नजदीक रहने के कारण भी इनका चयन किया गया है. इसी तरह रक्सौल के पास इनलैंड पोर्ट ह...

अब स्टेशन मास्टर के बिना ट्रेनों का होगा परिचालन,कम समय मे होगा ट्रेनों का संचालन…

भारतीय रेलवे लगातार अपने नियमों में बदलाव कर रहा है। ऐसा कभी उम्मीद नहीं किया होगा कि बिना स्टेशन मास्टर के ट्रेनों का परिचालन होना संभव है लेकिन अब ऐसा होने जा रहा है। बता दे कि भारतीय रेलवे ने अधिसूचना जारी किया। जिसमें बताया कि छोटे स्टेशनों पर स्टेशन मास्टर की तैनाती नहीं होगी। बिना स्टेशन मास्टर के ही छोटे स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी। इसके लिए रेलवे की इंटरनेशनल कंपनी ब्रांच रेल मार्ग के स्टेशनों को हाई टेक करने जा रही है। जिसक के बाद बिना स्टेशन मास्टर के भी ट्रेनों का परिचालन किया जा सकेगा। इस तकनीक के लागू होने के बाद मैनुअल सिस्टम के सिग्नल सिस्टम को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जायेगा। छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों के संचालन के लिए स्टेशन मास्टर का होना अनिवार्य नहीं होगा। शुरू में यह व्यवस्था मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले छोटे स्टेशनों पर इस सुविधा की लागु किया जायेगा। उसके बाद इस व्यवस्था के सफल साबित होने के बाद धीरे धीरे देश के दूसरे छोटे स्टेशनों पर भी इसे लागू किया जायेगा। ताकि रेलवे के समय और पैसे दोनों को बचाया जा सकें। बताया जा रहा है कि सहारनपुर मुरादाबाद-लखनऊ, मुरादाबाद...