लंदन: ब्रिटेन (Britain) के चेस्टर नामक चिड़ियाघर (Chester Zoo) में 90 साल के इतिहास में पहली बार एक आर्डवार्क (Aardvark) का जन्म हुआ है. जू ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि जन्म लेने वाला आर्डवार्क फीमेल है. इसका नाम हैरी पॉटर सीरीज के कैरेक्टर डॉबी (Harry Potter Character Dobby) के नाम पर रखा गया है. बता दें कि आर्डवार्क उप-सहारा अफ्रीका में पाए जाते हैं, जहां कृषि विकास के परिणामस्वरूप उनके आवास नष्ट होते जा रहे हैं. हर पल नजर रख रही टीम चिड़ियाघर ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि बेबी आर्डवार्क (Baby Aardvark) के बड़े झुके हुए कान, बिना बालों वाली झुर्रीदार त्वचा और बड़े पंजे हैं. उसका काफी ख्याल रखा जा रहा है. हर कुछ घंटों में उसे खाने को दिया जाता है और एक्सपर्ट्स की टीम लगातार उस पर नजर रखे हुए है. इस जू के 90 साल के इतिहास में पहली बार किसी आर्डवार्क का जन्म हुआ है, इस वजह से ये आर्डवार्क प्रेमियों के लिए अद्भुत पल है. मांस के लिए हो रहा कत्ल चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि किसानों के साथ संघर्ष के चलते आर्डवार्क की संख्या घट रही है. ऐसी भी खबरें हैं कि मांस के लिए उनका शिकार...