
देश का सबसे पहला तारामंडल कोलकाता में बनाया गया था। वही बिहार का पहला तारामंडल और बिहार का एकमात्र तारामंडल बिहार की राजधानी पटना में अभी स्थित है, लेकिन अब जल्दी बिहार का दूसरा तारामंडल में आपको सितारों को नजदीक से निहारने का मौका मिलने वाला है। क्योंकि बिहार का दूसरा तारामंडल जो बिहार का सबसे हाईटेक तारामंडल होगा उसका निर्माण अपने अंतिम चरण में है।
बिहार के इस राज्य में बन रहा हाईटेक तारामंडल
बिहार का सबसे हाईटेक तारामंडल और बिहार का दूसरा तारामंडल बिहार के दरभंगा में बनाया जा रहा है इस तारामंडल को बिहार के दरभंगा के राजकीय पॉलिटेक्निक के मैदान में इसका निर्माण बहुत तेजी से किया जा रहा है।
क्या कहते है अधिकारी

आपको यह भी बता दूँ कि इसकी जानकारी देते हुए बिहार बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के एमडी कुमार रवि ने कुछ तस्वीर साझा करके बताया कि “कल दरभंगा स्थित तारामंडल स्थल का भ्रमण किया। बीसीडी द्वारा निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, और इस वर्ष के अंत में पूरा होने की संभावना है। इसमें 150 क्षमता वाले गुंबद के आकार का मेन हॉल, ओरिएंटेशन हॉल, विज्ञान प्रदर्शन और अन्य सुविधाएं हैं।”
इस हाई टेक तारामंडल में ये सभी सुविधा दी जाएगी
इसका मतलब साफ है कि इस हाईटेक और भव्य तारामंडल को इस साल के अंत तक शुरू किया जा सकता है, वही तारामंडल की खासियत की बात करें तो इसमें आपको तारामंडल के साथ-साथ इसमें आधुनिक रेस्टोरेंट, मार्केट, कॉन्प्लेक्स, म्यूजियम, बनाया जा रहा है। इसके साथ यह तारामंडल पूरी तरह से डिजिटल होगा, जहां पर आपको प्लेटोरियम ग्लोब सर्किल पूरी तरह से डिजिटल और बिल्कुल गोलाकार होगा इस तारामंडल को 74 करोड़ की लागत से निर्माण किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment