My job alarm - (property news): आए दिन कोर्ट में संपत्ति को लेकर अलग-अलग मामले आते रहते हैं। दिल्ली हाई कोर्ट में भी संपत्ति से जुड़ा एक विवाद ऐसा रहा, जिसमें बेटों की ओर से माता-पिता की प्रोपर्टी में हक जताने का दावा किया गया था, साथ ही घर में रहने के अधिकार होने की बात कही थी। इस मामले में निचली अदालत में आए फैसले (delhi high court decision)के खिलाफ याचिका दायर की गई थी। मामले की तह में जाने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने अपना अंतिम फैसला सुनाया है। फैसले के अनुसार जानिये माता-पिता की प्रॉपर्टी में बेटे का कितना हक होता है। कोर्ट ने सुनाया यह फैसला इस मामले को देखते हुए कोर्ट ने कहा है कि बेटे (son right in father property) को अपने माता-पिता के घर में रहने का अधिकार सिर्फ उनके माता पिता मर्जी पर ही दिया जाता है। अगर कोई माता-पिता अपने बेटों को घर में रहने की इजाजत देता है तो इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं कि उस घर पर बेटों का अधिकार होगा। अगर माता-पिता (parents-son property rights) और बेटे के बीच में संबंध बिगड़ जाए तो भी बेटा अपने माता-पिता की मर्जी पर ही घर में रह स...