Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

मालिक के शव के पास बंदर ने त्‍यागे प्राण, एक ही चिता पर हुआ दोनों का अंतिम संस्‍कार

यूपी के फतेहपुर से एक बेहद मार्मिक खबर सामने आई है। बुजुर्ग की मौत होते ही उनके पालतू बंदर ने भी शव के पास पहुंचकर प्राण त्‍याग दिए। बुजुर्ग ने प‍िछले 20 साल से बंदर को पाल रखा थाा इस घटना को लोग महज एक इत्‍तेफाक बता रहे हैं। हालांकि, बुजुर्ग और बंदर की शव यात्रा एक साथ ही निकली। परिजनों व ग्रामीणों ने दोनों शवों का एक चिता पर अंतिम संस्कार किया। बीमारी से बुजुर्ग का देहांत मामला फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के पाखरतर मोहल्ले का है। रिटायर्ड टीचर शिवराज सिंह (75) की पत्नी की तीन साल पहले मौत हो गई थी। उनके कोई संतान भी नहीं थी। वह भतीजे देवपाल के परिवार के साथ रहते थे। बीमारी की वजह से मंगलवार को उनका देहांत हो गया। बंदर ने शव के पास त्‍यागे प्राण शिक्षक के शव देख बंदर घर की छत से उनके पास पहुंचा और कुछ देर वहीं बैठा रहा। इसके बाद जमीन पर ही लेट गया और बेसुध हो गया। परिजनों ने उसे उठाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। परिजन बताते हैं कि शिवराज सिंह ने करीब 20 साल से बंदर को पाल रखा था। वह उसे बच्चे की तरह प्यार करते थे। वहीं, जब वह बीमार रहने लगे तो...

2 तोतों की 'गवाही' से सुलझा केस, खुशी से झूम उठा पुलिस थाने पहुंचा 11 साल का लड़का

11 साल का एक बच्चा रोता-बिलखता पुलिस थाने पहुंचा। एसएचओ से शिकायत की कि एक आंटी उसके दो पालतू तोते नहीं दे रही है। वे उसे उसके तोते दिलवाएं। एसएचओ का दिल पसीज गया और उसने महिला को दोनों ​तोतों के साथ पुलिस थाने बुला लिया, मगर दिक्कत यह थी कि बच्चा साबित कैसे करे कि ये दोनों तोते उसी के हैं। फिर पूरा मामला खुद तोतों की गवाही से सुलझा। यह अनूठा मामला राजस्थान के राजसमंद जिले का है। राधा कृष्ण रखा था तोतों का नाम हुआ यूं कि राजसमंद जिले के गांव कुंवारिया के 11 वर्षीय करण सेन ने दो तोते पाल रखे थे। एक का नाम राधा और दूसरे का नाम कृष्ण रखा हुआ था। लॉकडाउन में एक दिन दोनों तोते उड़कर घर से बाहर कहीं चले गए। परिजनों ने लॉकडाउन के चलते करण को तोते तलाशने के लिए घर से बाहर ​नहीं जाने दिया, मगर करण हर समय अपने तोतों को खोजने का प्रयास करता रहता था। लॉकडाउन में ढील मिलने पर खोजने निकला अब लॉकडाउन में थोड़ी ढील मिली तो वह घर से बाहर निकलकर तोते तलाश करने लगे। घर से करीब आधा किलोमीटर दूर एक घर में उसके तोते मिल गए। उन तोतों को अब एक महिला ने पाल रखा था और उसने करण को तोते लौटाने से इनका...

आज के दिन घर के आटे के डिब्बे में रख दें बस ये एक चीज, फिर देखें आएगा इतना पैसा की संभालना हो जाएगा मुश्किल

जैसा की आप सभी जानते हैं की हिंदूधर्म में व्रत व त्योहारों का बेहद ही ज्यादा महत्व होता है और ये बात भी सच है की शायद ही कोई माह ऐसा होता होगा जिसमें व्रत या फिर त्योहार न आता हो चाहे कोई सा भी त्योहार हो छोटा या फिर बड़ा हर कोई उसे उतनी ही खुशी व उल्लास के साथ मनाता है। आपको बता दें की ये माह कार्तिक माह चल रहा है और इस माह में पड़ने वाला पुर्णिमा बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है। संयोगवश आज वो दिन आ ही गया जी हां आज कार्तिक पूर्णिमा का शुभ दिन है ऐसे में हर कोई इसे बेहद ही धूम धाम से मनाता है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन गंगा में स्नान करने का खास महत्व होता हैं| धार्मिक मान्यता तो ये भी है की अगर कोई व्यक्ति इस दिन गंगा स्नान करता है तो उसे पूरे साल भर गंगा स्नान करने के बराबर माना जाता हैं। इसके साथ ही आपको ये भी बता दें की आज के दिन लोग कई उपाय करके अपनी हर मनोकामना को भी पूरा करते हैं जी हां जैसा की आप जानते ही हैं की आज के समय में हर कोई धन संबंधी समस्याओं से परेशान रहता है इतना ही नहीं कई बार तो ऐसा भी देखा जाता है की लोग धन तो खूब कमा लेते हैं लेकिन किसी न किसी वजह से उनके घर मे...

गर्म सब्जी ने सोती हुई बच्ची का ऐसा हाल बना दिया, ये खबर पढ़कर सतर्क रहें आप भी

ये दिल दहला देने वाला हादसा पंजाब के लुधियाना से सामने आया है. यहां के कस्बा खन्ना में एक नन्ही सी बच्ची का चेहरा झुलस गया. हादसा उस वक्त हुआ, जब बच्ची सो रही थी और खाना बनाने के बाद खाने के लिए उसकी मां उसी चारपाई पर बैठने की कोशिश कर रही थी. अचानक गर्म सब्जी से भरी कटोरी बच्ची के मुंह पर गिर गई. बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर्स का कहना है कि उसे ठीक होने में काफी वक्त लग सकता है. घटना गांव अलौड़ की है. मिली जानकारी के अनुसार संजय मंडल की पत्नी ममता सुबह खाना बना रही थी. इसके बाद जब वह खाना प्लेट में डालकर चारपाई पर बैठने की कोशिश कर रही थी तो अचानक संतुलन खराब होने के चलते उसके हाथ से गर्म सब्जी से भरी कटोरी साढ़े 3 साल की बेटी शालिनी के मुंह पर जा गिरी. हालांकि ममता ने फटाफट बच्ची के चेहरे पर गिरी सब्जी साफ करने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. आनन-फानन में घायल बच्ची को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. गनीमत रही कि इस हादसे में उसकी आंखें बच गई हैं.लेकिन उसका चेहरा बुरी तरह से झुलस चुका है. इस बारे में डॉक्टर्स का कहना है कि लड़की को पूरी तरह से ठीक ह...

जब द्रविड़ ने पाकिस्तानी खिलाड़ी से पूछा- क्या मैं आउट था, जवाब मिला- नहीं भाई, जानिए पूरा मामला

भारत (India) औऱ पाकिस्तान (Pakistan) के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है रोमांच चरम पर होता है. ऐसे में कोई भी टीम इसे हारना नहीं चाहती. आज दोनों टीमें द्वपक्षीय सीरीज नहीं खेलती लेकिन एक समय था जब भारत भी पाकिस्तान का दौरा किया करता था. पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Lateef) ने साल 1996 के एक मैच का किस्सा सुनाते हुए बताया कि कैसे राहुल द्रविड़ को नॉट आउट होने के बावजूद भी पवेलियन लौटना पड़ा. लतीफ ने मैच के बाद खुद द्रविड़ को बताया था कि वह आउट नहीं थे. लतीफ ने द्रविड़ को बताया कि वह आउट नहीं थे शारजाह (Sharjah) में खेले जा गए उस वनडे मैच में पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया. राहुल द्रविड़ बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए यह उनका तीसरा वनडे था. उन्होंने तीन रन ही बनाए थे कि तभी मुश्ताक अहमद की गेंद पर जोरदार अपील हुई और अंपायर ने द्रविड़ को आउट करार दे दिया. लतीफ ने मैच के बारे में बात करते हुए कहा, 'भारत के खिलाफ शारजाह में मैच खेला जा रहा था. द्रविड़ विकेट के पीछे कैच आउट हुए थे, मुश्ताक अहमद ने गेंद फेंकी और जोरदार अपील की, ...

महिलाओं के इस अंग में छुपा होता है पति का भविष्य और समृद्धि का राज, जाने

स्त्री को घर की लक्ष्मी कहा जाता है. भारतीय समाज में उसे देवी का दर्जा देकर आदि शक्ति का स्वरूप माना जाता है|प्रकृति ने भी उसे ऐसी नेमत से नवाजा है की उसके बिना संसार की सरंचना ही अधूरी है|जब भी किसी घर में बेटी का जन्म होता है तो यही कहा जाता है कि घर में लक्ष्मी आई है| इसके अलावा विवाह के बाद जब वह ससुराल आती है तो वहां भी उसके पहले कदम को लक्ष्मी का आगमन ही माना जाता है|हमारे वेदों में इस बात का साफ़ उलेख किया गया है जहाँ नारी की पूजा होती है, वहां देवता वास करते हैं|औरत किस तरह अपने पति का भाग्य बदल सकती है इस बात का उल्लेख भी हमारे शास्त्रों में किया गया है| आप में से कई लोगो ने रामायण तो अवश्य ही पढ़ी होगी जो की हिन्दू धर्म का एक बहुत ही पवित्र धर्म ग्रन्थ है और वाल्मीकि रामायण में एक प्रसंग के अनुसार माँ सीता जब अशोक वाटिका में थी तो उन्होंने त्रिजटा से कहा था कि उनके अंग लक्षण ऐसे हैं कि उनके पति श्रीराम एक दिन राजा जरूर बनेगे, उनका राज्याभिषेक होना तय हैं|उस दौरान सीता ने महिलाओं के कुछ ऐसे अंग लक्षणों का जिक्र किया था जो उनके पति के भविष्य से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं...

पति को था शक, गैरमर्दों से बात करती है बीवी, मार्केट से ले आया फेविकॉल और चिपका दिया

शक के कारण कितने परिवार और रिश्ते बर्बाद हो जाते हैं। शक के आधार पर हंसते-खेलते परिवार बर्बाद हो जाते हैं। लेकिन फिर भी लो अपनी ग़लतफ़हमी दूर करने की जगह इसी के आधार पर खौफनाक फैसले ले लेते हैं। अब शक के कारण केन्या में रहने वाली एक महिला को जो तकलीफ हुई, उसकी कोई सीमा नहीं है। दरअसल, केन्या में रहने वाले एक शख्स को शक हुआ कि उसकी पत्नी के उसके अलावा चार अन्य लोगों के साथ संबंध है। इस आधार पर उसने अपनी पत्नी को खौफनाक सजा दे डाली। बाजार से लाया सुपरग्लू और… केन्या में रहने वाले की शख्स की पहचान 36 साल के डेनिस मुमो के रूप में हुई। डेनिस को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। इस बात की पुष्टि करने की जगह डेनिस ने मार्केट से सुपरग्लू लेकर अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट्स चिपका दिए। जी हां, सिर्फ इस शक पर कि उसकी पत्नी अन्य मर्दों से बात करती है, उसने अपनी पत्नी को ये सजा दे डाली। मोबाइल पर देखे थे चैट पत्नी के साथ इतनी खौफनाक हरकत करने के बाद शख्स भागने की फिराक में था। लेकिन उसे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद डेनिस ने कहा कि उसने ये सब अपनी शादी बचाने के लिए किया। उसने पुलि...

मांस से भी ज्यादा ताकतवर होती है यह चीज, बस जान ले खाने का सही तरीका

दुनिया में ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिसका उपयोग करके आप अपने आप को ताकतवर बना सकते हैं। और शाकाहारी लोग साग सब्जी दूध मक्खन घी आदि खाकर प्रोटीन प्राप्त करते हैं डेस्क। दुनिया में ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिसका उपयोग करके आप अपने आप को ताकतवर बना सकते हैं। और शाकाहारी लोग साग सब्जी, दूध, मक्खन, घी आदि खाकर प्रोटीन प्राप्त करते हैं, जबकि मांसाहारी लोग मांस खाकर प्रोटीन प्राप्त करते हैं, जबकि मांस के साइड इफेक्ट होते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चीज बताएंगे जिसमें मांस से भी ज्यादा ताकत है वह एक शाकाहारी सब्जी है जिसे लोग यूज़ करके आप अपने बॉडी बना सकते हैं। आज बात करेंगे मक्खन की मक्खन मांस के मुकाबले ज्यादा फायदेमंद है। अगर आप मक्खन का सेवन करते हैं तो आपके शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे, मक्खन के अंदर कई जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो शरीर को ताकतवर बनाते हैं, जो लोग दुबले-पतले हैं उनका वजन तेजी से बढ़ता है और शारीरिक बीमारी से भी छुटकारा मिलता है। अगर कोई व्यक्ति मक्खन खाता है तो उसका ब्लड सरकुलेशन अच्छा बना रहता है और त्वचा पर भी निखार आने लगता है, मक्खन खाने से व्यक्ति क...

5 दिनों तक एक भी कपड़ा नहीं पहनती यहां की सारी औरतें, वजह जानकर...

इस संसार में अनेको समुदाय है अनेको जातीया है व कई धर्म है। इन समुदायों इन जातियों व इन धर्मो की अपनी अपनी परम्पराये है जो इनमे शामिल लोगो के दुवारा निभाई जाती है। ये परम्पराये इतनी विचित्र है ही जब लोग इनके बारे में सुनते है तो हैरान हो जाते है। भारत जैसे बड़े देश जिसमे जातियों और समुदायों का भंडार है वहाँ परम्परा की अधिकता है। हमारे देश के बारे में कहाँ जाता है की यहाँ प्रत्येक 50 किलोमीटर के बाद लोगो की भाषा व परम्पराये बदल जाती है। आज हम आपको एक ऐसी परम्परा के बारे में बतायेगे जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेगे लेकिन कमाल की बात ये है की ये परम्परा आज के युग में भी निभाई जाती है। इस परंपरा के अंतर्गत महिलाओ को निवस्त्र रहना पड़ता है। ये परम्परा हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण घाटी में पीणी गांव के लोगो दुवारा निभाई जाती है। ये परम्परा यहाँ के लोगो का रीती रिवाज है। ऐसा नहीं है की इस गांव की महिला को हमेशा निवस्त्र रहना पड़ता है केवल साल में पांच दिन उन्हें ये परम्परा निभानी पड़ती है। ये परम्परा केवल शादीशुदा महिलाये ही निभाती है। गांव के लोगो का मानना है की अगर गांव की औरते इस परंपरा को नहीं निभाती...

क्यों बन जाते है कुछ लोग अमीर और क्यों रह जाते हैं कुछ लोग हमेशा गरीब, खुद लक्ष्मी जी ने बताया था ये राज

आज के ज़माने में पैसा हर इंसान की मूलभूत आवश्यकता बन चुकी हैं पैसों के बिना लोगों का इस दुनिया में गुजर बसर करना लगभग असंभव ही है। लोगों को अपने घर परिवार और बच्चों के पालन पोषण के लिए धन की जरूरत पड़ती ही पड़ती है। लेकिन सबसे अजीब बात है की दुनिया में कुछ लोग अमीर हैं तो वही कुछ लोग बहुत ही गरीब है। जो गरीब हैं वो दिन बा दिन गरीब ही होते चले जाते हैं और जो अमीर हैं वो दिन बा दिन अमीर ही होते चले जाते हैं। लाख मेहनत और मशख्यत के वाबजूद भी गरीब लोग आगे नहीं बढ़ पाते और वही दूसरी तरफ अमीरों की अमीरी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही चली जाती है। आज हम आपको अमीरी और गरीबी के रहस्य के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका खुलासा खुद लक्ष्मी माता ने किया था। तो आईये जानते हैं की क्यों कोई अमीर रह जाता है और क्यों कोई गरीब का गरीब ही रह जाता है। लक्ष्मी माता ने इंद्र देव को बताया था इस बात का असली रहस्य आपको बता दें वैभव की देवी माता लक्ष्मी भगवान विष्णु की पत्नी हैं। लक्ष्मी माँ की पूजा आराधना यूँ तो हर मनुष्य करता है जिसे धन की चाह होती है लेकिन जरूरी नहीं है की हर इंसान को धन की प्राप्ति हो या फिर हर इंसान धनव...

तो ऐसा खाना खाते हैं चीन के लोग, खबर पढ़कर हिल जाएगा आपका दिमाग

खाना, नाम सुनते ही मुँह मे पानी आ जाता है. खाने का नाम आते हैं आँखों के सामने लजीज व्यंजन आने लगते हैं लेकिन चीन के जिन व्यंजनों के बारे मे आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन्हें सुनने के बाद आपको खाने के नाम से घिन आने लगेगी. जी हाँ, चीन मे ऐसी-ऐसी चींज़े खाई जाती हैं जिनका नाम सुनते ही आप अपनी आँखे बंद कर लेंगे और घिन के मारे खाने का नाम ही नहीं लेंगे. चीन मे कई जगहों पर ऐसी-ऐसी चीज़े खाई जाती हैं जिनके बारे मे सुनने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. आइए बताते हैं. दुनिया के हर देश में खान-पान की अलग-अलग परंपराएं हैं लेकिन एक देश ऐसा है जहां जिंदा जानवरों को खाया जाता है लेकिन चीन में 28 जनवरी को मनाए जाने वाले लूनर न्यू ईयर की तैयारियां जोरो पर हैं। इस दौरान तमाम परंपराओं के साथ खाने-पीने पर भी खास ध्यान दिया जाता है। चीन के लोग जिंदा जानवर खाने के शौकीन हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही जानवरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें डिस के तौर पर जिंदा ही परोसा जाता है 1. ओएस्टर (घोंघा)-ऐसे जानवरों में से एक हैं, जिसे चीन के साथ-साथ पश्चिमी देशों में भी कच्चा या जिंदा ही परोसा जाता है। ऐसा इसलिए किया जा...

अजय देवगन को भीड़ की मार से बचाने के लिए पिता वीरू देवगन लाए थे 150 स्टंटमैन, मज़ेदार किस्सा

वीरू देवगन बॉलीवुड के बेस्ट एक्शन डायरेक्टर थे और अजय देवगन की एक्शन इमेज बनाने में वीरू देवगन के स्टंट्स का काफी कमाल था। इतना ही नहीं वो असल में भी हीरो ही थे। साजिद खान के एक शो पर अजय देवगन ने एक वाकया बताया। वो उस समय एक सफेद जीप में अपने दोस्तों के साथ घूमते थे और गाड़ी की स्पीड कभी कभी थोड़ी तेज़ हो जाती थी। गाड़ी में अजय देवगन के साथ उनके दोस्त भी होते थे। एक बार सारे दोस्त जीप से थे कि अचानक सड़क पर एक बच्चा अपनी पतंग लेने दौड़ गया, अजय देवगन ने अचानक से ब्रेक लगाया और गाड़ी तेज़ी से रूकी। बच्चे को कुछ नहीं हुआ था लेकिन वो डर के मारे रोने लगा। इतने में वहां लगभग 1000 लोगों की भीड़ जम गई। हर कोई अजय देवगन को पीटने लगा और कहने लगा कि इन रईसज़ादों को गाड़ी चलाने का ढंग नहीं मालूम है। ये बात जब वीरू देवगन को पता चली तो वो करीब 100 - 150 फाईटर लेकर अजय और उनके दोस्तों को बचाने पहुंचे। पूरा सीन पूरी तरह से फिल्मी हो गया था। अजय देवगन के हीरो अजय देवगन अपने पिता वीरू देवगन को अपना हीरो मानते थे और ये बात उन्होंने कई इंटरव्यू में खुलकर बताई थी। अजय देवगन का कहना था कि अपने पिता की ...

गर्भवती महिला की हो रही थी डिलीवरी, तभी डॉक्टर के साथ हुआ कुछ ऐसा कि जानकर होश उड़ जाएंगे

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक महिला की डिलीवरी के समय कुछ ऐसा हो गया कि अस्पताल का पूरा स्टाफ उसे देखकर दंग रह गया। आपको बता दें कि गर्भवती महिला का ऑपरेशन करते समय अचानक डॉक्टर का हाथ रुक गया। क्योंकि यह सब करते हुए किसी ने उसकी उंगली पकड़ ली। आपको बता दें कि ऐसा किसी और ने नहीं बल्कि उस महिला के गर्भ में मौजूद बच्चे ने किया था। बच्चे के द्वारा डॉक्टर उंगली पकड़े जाने के बाद वहां मौजूद कर्मचारी स्तब्ध रह गए। इस पल को बच्चे के पिता ने कैमरे में कैद किया, जो दुनिया भर में वायरल हो गया। यह कहानी रैंडी अटकिन्स और उनकी पत्नी एलिसिया की है, जो अमेरिका में रहते हैं। डॉक्टर ने महिला की हालत देखकर सामान्य प्रसव से इनकार कर दिया। जिसके बाद महिला की सिजेरियन डिलीवरी को लेकर बात हुई। उसी समय, सभी कर्मचारी अपना काम कर रहे थे कि कुछ ऐसा हुआ कि डॉक्टर रुक गए और वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। महिला के ऑपरेशन के दौरान बच्ची का हाथ निकलते ही उसने डॉक्टर की उंगली पकड़ ली। जिसके बाद डॉक्टर सहित पूरा स्टाफ हैरान रह गया। इतना ही नहीं, कई लोगों ने इस हादसे को अपने कैमरे में कैद भी किया। बच्ची के पिता रैंड...

जिन लोगो के अंदर होती है ये 5 आदतें, उन पर सदैव बनी रहती हैं लक्ष्मी माँ की कृपा

आज के समय में हर कोई चाहता हैं कि उसकी तिजोरी पैसो से हमेशा भरी रहे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके पास कितना पैसा आएगा या जाएगा ये सब लक्ष्मी माँ के हाथों में होता हैं. लक्ष्मी माँ जिन भक्तों से प्रसन्न होती हैं उनके लिए धन आगमन के हजारों रास्ते खोल देती हैं. वहीँ जो भक्त लक्ष्मी माँ को रास नहीं आते हैं वहां वे भूलकर भी कदम नहीं रखती हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या किया जाए जो लक्ष्मी माँ आप से खुश रहे और आपके घर पैसो की आवक बनी रहे. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताएंगे जो लक्ष्मी माँ की कृपा पाने के लिए आपके अन्दर सदैव होनी चाहिए. जिन भक्तों के अन्दर ये आदतें विद्यमान होती हैं लक्ष्मी माँ उन पर अपनी विशेष कृपा बनाए रखती हैं. इन अच्छी आदतों से मिलती हैं लक्ष्मी की कृपा साफ़ सफाई पसंद व्यक्ति: जिन लोगो को घर में साफ़ सफाई रखना पसंद होता हैं उन भक्तों के घर लक्ष्मी माँ का आना जाना लगा रहता हैं. इसके विपरीत जिन घरो में धुल जमी रहती हैं, मकड़ी के जाले लटके रहते हैं वहां लक्ष्मी माँ भूलकर भी आना पसंद नहीं करती हैं. आलस्य से दूर रहने वाले व्...

टिकटॉक को टक्कर देगा भारत का मित्रों ऐप

टिकटॉक को टक्कर देगा भारत का मित्रों ऐप - चीनी ऐप टिकटॉक एक भारतीय ऐप मित्रों टक्कर दे रहा है।मित्रों ऐप आईआईटी रुड़की के एक छात्र ने विकसित किया है। यह ऐप बिल्कुल चीनी ऐप टिकटॉक की तरह ही काम करता है। टिकटॉक छोटे वीडियो बनाने और पोस्ट करने के लिए लोकप्रिय है। कोरोना महामारी के अलावा हमारी देश की सीमाओं पर चीन की कायराना हरकत करने के बाद भारतीय युवाओं में भी चीन के खिलाफ भावनाएं हैं और इसके साथ ही एक दूसरा आकर्षण यह है कि मित्रों शब्द का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में अक्सर करते हैं। लॉन्च होने के एक महीने के भीतर यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से 5 मिलियन (50 लाख) से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है और उसने दूसरा पायदान भी ले लिया है। हालांकि, यह अभी भी टिकटॉक के भारत में करीब 600 मिलियन सब्सक्राइबर्स से बेहद दूर है लेकिन इसका आकर्षक नाम और समान फॉर्मेट की वजह से यह टिकटॉक को कड़ी टक्कर दे सकता है। मित्रों ऐप के निर्माताओं ने प्ले स्टोर पर इसके बारे में लिखा है कि मित्रों को लोगों को अपने इनोवेटिव वीडियो को हास्य के साथ पेश करने के लिए डिजाइन किया गया है। इससे यूजर्स को व...

चीन में अब कुत्तों का मीट भी होगा गायब

चीन में अब कुत्तों का मीट भी होगा गायब - चीन ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही खाने की टेबल से कुत्तों का मांस भी गायब हो सकता है। दरअसल, कुत्तों को फार्म ऐनमिल की जगह कैंपेन ऐनिमल के तौर पर क्लासिफाई करते हुए निर्देश जारी कर दिया गया है। चीन के कृषि मंत्रालय ने देश में कुत्तों को लेकर चली आ रहीं परंपराओं को बदलने की मांग की है और जोर दिया है कि वे साथी होते हैं, रेस्क्यू का काम करते हैं और सर्विस ऐनिमल होते हैं। खास बात यह है कि कुछ ही हफ्तों में युलिन डॉग मीट फेस्टिवल आने वाला है, जब बड़ी संख्या में कुत्तों को बेरहमी से मार दिया जाता है। चीन की कृषि मंत्रालय कुत्तों को लाइवस्टॉक या पोल्ट्री का जानवर नहीं मानता। इसे लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं। इस श्रेणी में आने वाले जानवरों की व्यापारिक ब्रीडिंग, व्यापार और ट्रांसपोर्ट की इजाजत होती है। कुत्तों को इसमें शामिल नहीं किए जाने से कम से कम 1 करोड़ कुत्तों की जान हर साल बचाई जा सकती है। मंत्रालय के एक प्रवक्ता के मुताबिक कुत्तों को पालतू जानवर के तौर पर रखा जाता है और उनका इंसानों से गहरा रिश्ता होता है।

OMG! पुलिस का मन नही कर रहा था लेकिन जब स्कूटी की दिग्गी खोलकर देखा तो, माथा पकड़ बैठी

OMG! पुलिस का मन नही कर रहा था लेकिन जब स्कूटी की दिग्गी खोलकर देखा तो, माथा पकड़ बैठी - छत्तीसगढ़ के महासमुंद में वाहनों की तलाशी के दौरान एक और अपराध से पर्दा उठ गया। पुलिस दिनभर ट्रकों और दोपहियां वाहनों की तलाश कर थक गए थे। इस बीच स्कूटी की जांच करने के दौरान डिक्की में से जो अवैध सामान नजर आया देखकर पुलिस कर्मियों की आंखें खुली की खुली रह गई। दरअसल बागबाहरा के पिथौरा चौक के पास वाहनों की तलाशी के दौरान पुलिस ने कोमाखान की तरफ से आ रही स्कूटी को रोककर तलाशी ली। पुलिस ने उससे आवश्यक दस्तावेज मांगे, किन्तु वह गोलमोल जवाब देने लगा। युवक की ऐसी बातें सुनकर पुलिस वालों का दिमाग फिर गया और जबरदस्ती स्कूटी की डिक्की खोलकर तलाशी करना शुरू कर दिया। इसके बाद डिक्की में बड़ा-सा पैकेट देखकर पुलिस ने युवक से सवाल जवाब किया। सही जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने पैकेट, नकदी और एक कीपैड मोबाइल को जब्त कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की। तलाशी के बाद पुलिस ने बताया कि सुपेला भिलाई के निवासी आरोपी आकाश बाघ गांजा लेकर जा रहा था। पूछताछ के दौरान युवक ने कहा कि ओडिशा से गांजा लेकर वह भिलाई की तरफ जा रहा था।

चीन में बना सामान भारतीय सामान की तुलना में आखिर इतना सस्ता क्यों होता हैं ? जानिए वजह

हमारे देश में चीन से इतनी ज्यादा मात्रा में सामान आयात होता हैं की भारत के बाजारों में चाइनीज प्रोडक्ट्स की कोई कमी नहीं है। छोटे से गांव की दुकान से लेकर बड़े शहरों को दुकानों तक हर किसी में आपको कोई ना कोई चाइनीज सामान देखने को मिल ही जाएगा। बच्चों के खिलौने तथा इलेक्ट्रॉनिक्स का ज्यादातर सामान चीन से ही भारत में आयात किया जाता है। मुमकिन है कि अभी आप जिस मोबाइल से यह पोस्ट पढ़ रहे हैं वह मोबाइल भी किसी चाइनीज कंपनी का हो। एक तरह से कहा जाए तो चाइनीज कंपनियों ने भारतीय बाजार पर पूरी तरह से कब्जा कर रखा है। चीन की अर्थव्यवस्था में भारतीय बाजार का बहुत अहम रोल है। समय-समय पर चाइनीज प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने की मांगे भी उठती रहती हैं लेकिन चीनी सामान का पूरी तरह से बहिष्कार करना इतना भी आसान नहीं है और इसका कारण है सामान का सस्ता होना। लेकिन चाइनीज सामान भारतीय सामान की तुलना में आखिर इतना सस्ता क्यों होता है ? यह सवाल आपके दिमाग में भी कभी ना कभी जरूर आया होगा। तो इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले हैं कि आखिर चीन में बनने वाले सामान की कीमत इतनी कम क्यों होती है। चीन का सामा...

आजकल के लड़कों को क्यों पसंद आती हैं छोटे कद की लड़कियां ? ये है दिलचस्प वजह

आजकल के स्मार्टफोन के ज़माने में लगभग सभी युवाओं के पास एक विपरीत लिंग का साथी होता है। युवा आज इतने खुले विचार के हो गए हैं कि उन्हें गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड बनाने में कोई संकोच नहीं होता है। अगर देखा जाये तो ज्यादातर लड़को के पास उनकी गर्लफ्रेंड हैं और जिनके पास नहीं है वे बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। लड़को में गर्लफ्रेंड बनाने को लेकर कई सारे विचार होते हैं। इसी एक विचार में आता है लड़की की लम्बाई। क्योंकि पुरुष कभी भी नहीं चाहता कि महिला उससे ऊंची हो, तो इसलिए लंबाई में लड़के छोटी हाइट वाली लड़की ही पसंद करते हैं। ऐसा देखा गया है कि आजकल लड़के कम लम्बाई की लड़कियों में इंटरेस्ट दिखा रहें हैं। यह तो साफ़ है कि छोटी लम्बाई की लड़कियां दिखने में क्यूट और प्यारी लगती हैं। वह दिखने में बहुत मासूम भी लगती है। लड़कों का मानना है कि छोटे कद की लड़कियां कम खर्चा करवाती हैं और आपके प्यार से संतुष्ट रहती हैं। कम लम्बाई की लड़कियों में ऐसी कई सारी खूबी है जिसे लड़के खूब पसंद करते हैं और ऐसी ही गुणों वाली लड़की ढूढ़ते हैं। ख्याल रखने वाली छोटे कद की लड़कियां दिखने में तो प्यारी होती ही हैं इसके स...

सोनू सूद की मदद से मुंबई से बिहार पहुंची गर्भवती महिला ने अपने बच्चे का नाम रखा सोनू सूद

कोरोना महामारी के बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद गरीबों और प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए जी-जान से लगे हुए है। एक तरफ ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिनकी फिल्में करोड़ों कमाती है लेकिन वो इस मुश्किल समय में गरीबों की मदद करने की बजाय आराम से अपने घर में बैठे है और सोशल मीडिया पर सेल्फी अपलोड करके अपने आप को हीरो समझ रहे है। वहीं दूसरी तरफ सोनू सूद जैसा नेकदिल इंसान है जो प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। हालांकि कुछ और भी बड़े एक्टर्स हैं जिन्होंने पीएम केयर्स फण्ड में अच्छी खासी रकम दान की है लेकिन इस समय तो चारों तरफ सोनू सूद की ही तारीफ हो रही है और होनी भी चाहिए क्यूंकि एक वही है जो खुद जमीनी स्तर पर उतर कर काम कर रहें है। अब तक सोनू सूद हजारों मजदूरों को उनके घर-गाँव पहुंचा चुके है। बहुत से मजदूरों ने घर पहुँचने के बाद सोनू सूद को धन्यवाद कहा है। यहाँ तक की एक महिला ने तो अपने नवजात बच्चे का नाम भी सोनू सूद ही रख दिया। इससे आप समझ सकते हैं की उन मजदूरों के दिल में सोनू सूद के किस कदर जगह बना ली है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने बताया कि लॉकडा...

जम्मू-कश्मीर मे सुरक्षाबलों ने दो खूखार आतंकियों को ढेर किया

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में पुलिस और स्थानीय सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. कुलगाम के वामपोरा में पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि दो आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद उनको मार गिराया गया. जम्मू-कश्मीर मे सुरक्षाबलों ने दो खूखार आतंकियों को ढेर किया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया था. सूत्रों के मुताबिक वामपोरा इलाके में कम से कम दो आतंकी छिपे हुए थे, जो किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन उससे पहले ही सुरक्षाबलों ने उनका खात्मा कर दिया. इससे पहले सुरक्षाबल मुठभेड़स्थल पर आतंकियों के घरवालों को भी बुलाकर लाए थे. आतंकियों के घरवालों ने अपील की थी कि वे सेना के सामने खुद को सरेंडर कर दें. घरवालों के मनाने के बाद भी आतंकियों ने सरेंडर करने से मना कर दिया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उन्हें ढेर कर दिया. लॉकडाउन और कोरोना संकट के दौरान भी घाटी में आतंकवादी घटनाएं कम नहीं हुई हैं. आतंकी सुरक्षाबलों पर हमला करने और घाटी को अशांत करने की लगातार योजना बना रहे हैं. गुरुवार को भी सुरक्षाबलों ने ऐसी ही एक ...

ट्रांसपेरेंट पीपीई किट पहन इलाज करती दिखी नर्स

इन दिनों कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में लाखो मौते हो चुकी है। और कई लोगो का इलाज चल रहा है। लेकिन इसी बीच हम आप सभी को बता दें कि अब इसी बीच हाल ही में कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो हैरान करने वाली है। जी दरअसल इन तस्वीरों को देखकर हर किसी के होश उड़े हुए हैं और हमें यकीन है आप भी हैरान रह जाएंगे। यह तस्वीरें रूस के अस्पताल से सामने आई है। जी दरअसल यहाँ के एक अस्पताल में मर्दों के वार्ड में जब एक नर्स अनोखे अंदाज में आई तो सभी के होश उड़ गए।जी दरअसल उसने ट्रांसपेरेंट पीपीई किट पहन रखा था और अब उसकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। आप सभी को बता दें कि जैसे ही नर्स मर्दो के वार्ड में घुसी, सारे मरीज उसे ही घूर-घूर कर देखने लगे। उस नर्स ने अंदर से बिकनी और बाहर से ट्रांसपेरेंट पीपीई किट पहनी हुई थी और नर्स को मरीज घूर-घूर कर देखने लगे।वहीँ एक मरीज ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें शेयर कर दी और जब यह तस्वीर वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन पर नजर पड़ी तो नर्स को सस्पेंड कर दिया गया। वहीँ अब कई लोग नर्स के समर्थन में उतर आए और उनका कहना है कि उसने मुश्किल घड़ी में कम स...

ये है दुनिया के 5 सबसे खतरनाक मुस्लिम देश, आप पहला नाम जानकर यकीन नहीं करोगे

इराक़ पश्चिमी एशिया में स्थित एक जनतांत्रिक देश है जहाँ के लोग मुख्यतः मुस्लिम हैं। इसके दक्षिण में सउदी अरब और कुवैत, पश्चिम में जोर्डन और सीरिया, उत्तर में तुर्की और पूर्व में ईरान अवस्थित है। दक्षिण पश्चिम की दिशा में यह फ़ारस की खाड़ी से भी जुड़ा है। दजला नदी और फरात इसकी दो प्रमुख नदियाँ हैं जो इसके इतिहास को 5000 साल पीछे ले जाती हैं। इसके दोआबे में ही मेसोपोटामिया की सभ्यता का उदय हुआ था। वैसे देखा जाए तो दुनिया भर में बहुत सारे खतरनाक देश है जहां पर लूटमार, चोरी, डकैती जैसी घटनाएं होती रहती है। लेकिन दोस्तों आज हम आप लोगों को दुनिया के 5 सबसे खतरनाक मुस्लिम देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद आप लोगों को मालूम नहीं होगा। तो आइए दोस्तों जानते हैं दुनिया के 5 सबसे खतरनाक मुस्लिम देशों के बारे में। 5. इराक दोस्तों इराक को दुनिया का पांचवा सबसे खतरनाक मुस्लिम देश माना जाता है। दोस्तों इस देश में आए दिन बम धमाके होते रहते हैं इस देश के लगभग बड़े हिस्से पर आई एस आई आतंकवादी संगठन का कब्जा है। 4. सोमालिया दोस्तों सोमालिया को दुनिया का चौथा सबसे खतरनाक मुस्लिम देश मा...

भारत में बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर, जानें भारत के किस राज्य में बन रहा है

भारतीय धर्मों हिन्दुओं के उपासनास्थल को मन्दिर कहते हैं। यह अराधना और पूजा-अर्चना के लिए निश्चित की हुई जगह या देवस्थान है। यानी जिस जगह किसी आराध्य देव के प्रति ध्यान या चिंतन किया जाए या वहां मूर्ति इत्यादि रखकर पूजा-अर्चना की जाए उसे मन्दिर कहते हैं। मन्दिर का शाब्दिक अर्थ 'घर' है। मंदिर एक ऐसी जगह होती है जहां पर हिंदू लोग पूजा करने के लिए जाते हैं। और भारत में लगभग काफी ज्यादा हिंदू रहते हैं जिसके कारण भारत के लगभग सभी राज्यों में मंदिर मौजूद है। लेकिन दोस्तों क्या आप लोगों को मालूम है दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर भारत में बन रहा है शायद आप लोगों को मालूम नहीं होगा कि यह मंदिर भारत के किस राज्य में बन रहा है इसलिए आज हम आप लोगों को इस मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं और वह कहां बन रहा है तो चलिए जानते हैं। दोस्तों हम जिस मंदिर के बारे में बात कर रहे हैं वह वृंदावन चंद्रोदय मंदिर है। वृंदावन चन्द्रोदय मंदिर उत्तर प्रदेश के वृन्दावन में भगवान कृष्ण को समर्पित एक मंदिर है जो अभी निर्माणाधीन है। इसे इस्काॅन की बैंगलोर इकाई के संकल्पतः कुल ₹300 करोड़ की लागत से निर्मित किया जा...

झूठ बोलने पर शरीर का कौन-सा अंग गर्म हो जाता है ? उत्तर जानें यहाँ

सवाल : बताइये भारत की संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था ? जवाब : केबिनेट मिशन प्लान (1946) सवाल : बताइये राजनीतिक प्रभुसत्ता की संकल्पना का समर्थन किसने किया था ? जवाब : रूसो ने सवाल : बताइये तीन प्रमुख राजनेता कौन थे जिन्होंने गुटनिरपेक्ष आन्दोलन को आरम्भ किया था ? जवाब : जहवारलाल नेहरू, गमाल अब्दुल नासिर, मार्शल टीटो सवाल : बताइये भ्रूण की अपरापोषिका किसमें सहायक होती है ? जवाब : उत्सर्जन में सवाल : बताइये सौर ऊर्जा का अधिकतम स्थिरीकरण किसके द्वारा होता है ? जवाब : हरे पादप के द्वारा सवाल : बताइये हर पाँच वर्ष के बाद वित्त आयोग का गठन कौन करता है ? जवाब : राष्ट्रपति सवाल : बताइये झूठ बोलते समय शरीर का कौन-सा अंग गर्म होता है ? जवाब : झूठ बोलते समय किसी भी व्यक्ति के कान गर्म हो जाते हैं।

भारत को दो विश्व कप जिताने वाले कप्तान बोले- पद्म श्री से ज्यादा मुझे नौकरी की जरूरत है

भारतीय टीम को दो बार ब्लाइंड वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान शेखर नाइक इस समय वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं। यही कारण है कि उन्होंने भारत के खेल मंत्री किरण रिजिजू से स्पोर्ट्स कोटा के तहत जॉब की मांग की है, जिससे कि वे अपनी 31 वर्षीय पत्नी पूजा, दो बेटियां 10 साल की पूर्विका और 5 साल की संविका का जीवन यापन कर सकें। उन्होंने कहा है कि उन्हें पद्म श्री सम्मान नहीं, नौकरी चाहिए। बेंगलुरु के रहने वाले 33 वर्षीय शेखर नाइक देश के पहले ब्लाइंड क्रिकेटर हैं, जिनको पद्म श्री सम्मान से नवाजा जा चुका है। उन्होंने बेंगलुरु में साल 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में और साल 2015 में साउथ अफ्रीका में वनडे वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। वह मौजूदा समय में एक निजी कंपनी में काम करते हैं, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के कारण उनकी कंपनी बंद हो गई है, जिसका नुकसान उनको हुआ है। शेखर नाइक ने दैनिक जागरण के सहयोगी अखबार मिड-डे को बताया है, “मेरी सैलरी 25 हजार रुपये है, जिसमें से मेरे घर का किराया 12 हजार रुपये निकल जाता है। जैसे-तैसे मैं पूर्व में अपने परिवार को मैनेज कर रहा था, लेकिन लॉकडा...

लॉकडाउन में इन अभिनेत्रियों के चेहरे से उतरा मेकअप, वायरल हुई नो-मेकअप तस्वीरें

सोनम कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि सोनम कपूर नो-मेकअप तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। बिना मेकअप वाली सेल्फी में प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। प्रियंका चोपड़ा को किसी भी तरह के मेकअप की जरूरत नहीं है। करिश्मा कपूर की गिनती बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्रियों में होती है। लॉकडाउन की असर उस पर भी महसूस की जा रही है। करिश्मा कपूर भी नो मेकअप लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं।

शरीर में भरपूर ताकत और खून बनाए रखना है तो मर्द कभी खाना न छोड़ें ये 8 चीजें

वैवाहिक जीवन की सफलता बहुत हद तक आपके यौन जीवन पर निर्भर करती है। यौन जीवन को बेहतर बनाने के चक्कर में पार्टनर इस तरह की गलतियां कर बैठते हैं, जिनका उन्हें अनुमान ही नहीं होता। इसके लिए दवाओं और मेडिकल तकनीकों में खर्चा करने से बेहतर है आप प्रकृति में मौजूद खाने की अच्छी चीजों का इस्तेमाल करें। आजकल के मिलावटी खाने के कारण सेहत को काफी नुकसान पहुंचता है। इतने पैसे खर्च करने के बावजूद भी लोगों को वो फल नहीं मिलता जो वो चाहते हैं। आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग कमजोर होते जा रहे है इसलिए अपने शरीर में ताकत लाने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं। कई लोग तो बाजार में मिलने वाले ताकत के पाउडर का भी सेवन करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनके सेवन से आपके शरीर को कई तरह के फायदे होंगे। इनके सेवन से पुरुषों में शारीरिक शक्ति बढ़ती है और कमजोरी दूर होती है। गुड़ गुड़ में आयरन और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। गुड़ में ऐसी बहुत सी चीज़े पाई जाती हैं जो हमारे शरीर को एनर्जी देती हैं। इसलिए अगर रोजाना गुड़ का सेवन करेंगे तो आपके शरीर में किसी भी तरह की कोई भी कमजो...

महिलाओं को क्यों पसंद नहीं है कं'डोम का इस्तेमाल, नहीं जानते होंगे ये वजह

शारीरिक संबंध किसी भी रिलेशन को अंजाम तक पहुंचाता है। एक लड़के का लड़की की तरफ या लड़की का लड़के की तरफ आकर्षित होना सामान्य बात है। फिर यही आकर्षण रिलेशनशिप की वजह बनता है। सेक्स की बात आते ही हमारे समाज में लोग जमीन की ओऱ देखने लगते हैं। सेक्स में कंडोम बेहद जरूरी है। इससे एचआईवी का संक्रमण रोका जा सकता है। पसंद नहीं है कंडोम का इस्तेमाल: कई लडकियां इस बात की शिकायत करती है की अगर उनके पार्टनर कंडोम पहनते हैं तो उन्हें चरम सुख नहीं मिलता। औरतों को इसी वजह से प्यार के बीच में कंडोम पसंद नहीं आता है। कई लडकियां अपने पार्टनर से इस बात पर खफा हो जाती हैं क्योंकी उन्हें कंडोम की सुगंध पसंद नहीं आती है। ज़्यादातर देखा गया है की कंडोम से संबंध बनाने के बाद महिलाओं को एलर्जी हो जाती है। वह अपने प्राइवेट पार्ट में जलन होने की शिकायत करती है और साथ ही दर्द भी होता है। महिलाओं को कंडोम फटने का डर भी सताता है।

शर्लिन चोपड़ा ने किया से'क्सी वर्कआउट, वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में शुमार शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में एक बार फिर अपनी बोल्डनेस दिखा दी है। वह वैसे तो हर दिन अपना बोल्ड अंदाज दिखाने में कामयाब हो जाती है। हाल ही में शर्लिन का एक नया अंदाज सामने आया है उनका लुक दिल को छू लेने वाला नजर आ रहा है। शर्लिन चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपने बोल्ड वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। एक बार फिर मॉडल ने वर्कआउट वीडियो शेयर किया है जो बेहद बोल्ड है। Listen Online Radio Wale

शनि दोष से बचने के लिए अपनाएं ये चमत्कारी उपाय,इन मंत्रो के जाप से होते है शनिदेव बहुत प्रसन्न

आज हम आपको शनि गृह के दोष से बचने के लिए काफी जबरदस्त चमत्कारी टोटके बताएंगे जिससे आप जबरदस्त लाभ पाएंगे और जीवन में खुशिया हासिल कर पाएंगे। बहुत से लोग काफी खुशी और चैन की जिंदगी देने के लिए काफी पूजा पाठ करते हैं, दिन रात मेहनत करने के बावजूद भी बहुत से लोगो को सफलता नहीं मिलती लेकिन उनकी कुंडली में अगर शनि दोष हैं तो उसकी वजह से यह कारण हो सकता हैं। शनि दोष को जल्दी से दूर करना चाहिए नहीं तो आपकी जिंदगी में बहुत सारी परेशानियां उत्पन्न होगी तो आज हम वो ऐसे टोटके बताएंगे जिससे दोष दूर होता है, शनिवार के दिन आप अपने व्यापार में तरक्की करने के लिए काला जामुन नेत्रहीन आदमी को खिलाये इसके अलावा आप रात्रि के समय दूध पीना भी बंद कर दे। शनिवार के दिन आपको काले कुत्ते को रोटी खिलानी होगी ,इस रोटी में गुड़ मिलाकर खिलाने से आपके शनिग्रह का दोष ठीक हो जायेगा। आप शनि ग्रह से शांति पाने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर सकते हैं। शनिवार के दिन शनि देव मंदिर जाए वह पर पूजा पाठ करे जबकि शनि देव को सरसो का तेल चढ़ाये। शनि शांति के लिए ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः या ॐ शनैश्चराय नमः का जप ...

रोजाना दो चम्मच देसी घी का सेवन इन बीमारियों को रखेगा आपसे कोसो दूर

रोजाना खाइए देसी घी की दो चम्मच कभी नहीं होगी यह भयंकर बीमारी। आज इस आर्टिकल में हम आपको देसी घी के बारे में बताने जा रहे हैं आप रोजाना तो चम्मच देसी घी की खाओगे तो आपको कैंसर जैसी भयंकर बीमारी कभी भी नहीं होगी साथ ही कई लोग कि मैं ऐसा भ्रम फैला रखा है कि देसी घी खाने से आपका  फेट बढ़ता है और आप मोटे हो जाते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है देसी घी आपको बिल्कुल भी मोटा नहीं करेगा बल्कि यह आपकी पाचन क्रिया को भी बहुत ही स्वस्थ रखेगा और कैंसर जैसी भयंकर बीमारी आपको कभी भी नहीं होने देगा। देसी घी में कई तरह की पोस्ट चीजें होती है जैसे- विटामिन ए, डी और कैल्शियम, फॉस्फोरस, मिनरल्स, पोटैशियम आदि। घी में मौजूद कॉन्जुगेटेड लिनोलेइक एसिड (ओमेगा-6 फैटी एसिड का एक प्रकार) होता है, जो न सिर्फ वजन घटाने में मदद करता है बल्कि कैंसर के खतरे को भी कम करता है। यदि आप रोजाना तो समझती थी कि खाओगे तो आपका शरीर बहुत ही  चुस्त और फुर्तीला रहेगा साथ ही आपकी पाचन क्रिया भी बहुत ही अच्छी हो जाएगी यह आपके पेट को भी साफ करेगा कि लोगों को कब्ज की समस्या है उन्हें रोजना दो चम्मच देसी घी खाने चाहिए।...

अगर सोते समय आप भी अपने पास रखते है ये 4 चीज़, तो हो जाए सावधान क्योंकि…

आज कल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई इतना व्यस्त रहता है की पल भर भी चैन की नींद नहीं ले पाते हैं और इसके बाद जो रात बचती है जिसमे हर कोई चाहता है की वो शांति से सोये उसे अच्छी नींद आये जिससे दिन भर की थकान दूर हो जाये लेकिन कभी कभी हमारी छोटी छोटी गलतियों की वजह से हम अपने इस वक्त को भी बिगाड़ लेते है जिससे हमे जिंदगी में कई तरह के मुसीबतों का सामना करना पड़ जाता है| शास्त्रों के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को रात में सोते वक्त कुछ ख़ास चीजें खुद से सदैव दूर ही रखनी चाहिए। यदि ऐसी वस्तुएं स्वयं से दूर न रखी जाये तो ये आप के लिए कई प्रकार की मानसिक और शारीरिक परेशानियों का कारण बन सकती है। वास्तु शास्त्र में मुख्य रूप से पांच वस्तुओं का वर्णन किया गया है, जिनको सोतो समय दूर रखने में ही भलाई होती है। पानी का गिलास अक्सर हम सोते समय अपने सिरहाने पानी का ग्लास जरुर रखते है लेकिन ऐसा करने से हमारे स्वस्थ पर बुरा असर पड़ता है इसीलिए सोते समय कभी भी अपने सर के पास पानी नहीं रखना चाहिए |शास्त्रों में इसको गलत बताया गया है और कहा गया है की ऐसा करने से चंद्रमा रूठ जाता है और हमारा मन अशांत ह...

ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए अपनाए यह 3 कमाल की टिप्स

इस समय लॉकडाउन लगा हुआ है व यह समय अपनी स्वास्थ्य व अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए बेहतर समय है। जी दरअसल स्कीन में तेल ग्लैंड्स से बहुत अधिक ऑयल का निर्माण होने व बैक्टेरिया की वजह से भी ब्लैकहेड्स होते हैं। इसी के साथ ही हार्मोन्स के स्तर में होने वाले परिवर्तन भी इसकी एक बड़ी वजह है। जी दरअसल किशोरावस्था में पीरियड्स शुरु होने से लेकर बुढ़ापे तक पबर्टी, मेनोपॉज़, प्रेगनेंसी जैसे विभिन्न कारणों से ब्लैकहेड्स होते हैं। इनसे निजात पाने के लिए आप घर पर इन नैचुरल चीज़ों की मदद ले सकती हैं। वैसे आज हम आपको बताने जा रहे हैं ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए 3 कमाल की टिप्स, जो आप लॉकडाउन में आज़मा सकते हैं। बेकिंग सोडा स्क्रब-  बेकिंग सोडा स्किन पोर्स को साफ करने का कार्य करता है व इससे ब्लैकहेड्स की प्रॉब्लम कम होती है। इसके प्रयोग के लिए आप एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा-सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे, अपने ब्लैकहेड्स पर लगाएं। अब 15 मिनट तक इंतज़ार करें व जब यह सूख जाए तो, धीरे-धीरे स्क्रब करते हुए साफ करके चेहरा धो लें। टी ट्री तेल - ध्यान रखे इसे स्किन पर डायर...

जिन लडकियों को हो जाता है किसी से लव, उनके नेचर में आ जाते है ये बदलाव..

रिश्ता जुड़ने के बाद कोई बहुत ज्यादा इमोशनल हो जाता है तो कोई मैच्योर। कोई अचानक से ब्यूटी कॉन्शियस हो जाता है तो कोई बेफिक्र। प्यार में पड़ने के बाद लड़कियों में नजर आते हैं ये बदलाव: १ नींद कम आना: ये तो आपने भी सुन रखा होगा कि प्यार हो जाने पर नींद उड़ जाती है। किसी से प्यार हो जाने के बाद ज्यादातर लड़कियां देर रात तक जगना शुरू कर देती हैं। २ इतराना: वैसे तो हर लड़की खुद को खूबसूरत ही मानती हैं लेकिन प्यार हो जाने के बाद ये एहसास और गहरा जाता है। जिसका नतीजा ये होता है कि उनका ज्यादातर समय शीशे के सामने खड़े होकर बीतने लगता है। ३ मोबाइल सीक्रेट: कुछ समय पहले तक जिस लड़की को अपने मोबाइल की सुध भी नहीं रहती है वो अचानक से मोबाइल को लेकर क्रेजी हो जाती है। मोबाइल, हथेलियों से हमेशा के लिए चिपक जाता है और अगर गलती से भी कोई दूसरा उसे उठा ले तो बवाल मच जाता है। ४ गानों की पसंद: प्यार में पड़ने के बाद हर रोमांटिक स्टोरी, लव-सॉन्ग अपना लगने लग जाता है। ये उन लड़कियों के साथ भी होता है जिन्हें कुछ समय पहले तक लव-स्टोरीज झूठी लगा करती थीं।

यहां जानें बादम और पालक के इस्तेमाल के जादूई फायदे

कहा जाता है कि आपको राजा की तरह नाश्ता करना चाहिए, राजकुमार की तरह दोपहर का भोजन करना चाहिए और कंगाल की तरह रात का खाना खाना चाहिए. हालांकि कुछ रिसर्च इस बात से सहमत हैं और कुछ नहीं. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं वजन कम करने के लिए कुछ खास टिप्स जिससे ना केवल आपका वजन कम होगा बल्कि आपके शरीर को जरूरी विटामिन भी मिलेंगे. हेल्दी नाश्ता है जरूरी नाश्ता वह पहला भोजन है जिसे हम उठने के बाद करते हैं, यह हमें आगे के दिन के लिए ईंधन देता है. अगर आप नाश्ता करना छोड़ देते हैं, तो आपका ध्यान सीधा दोपहर के भोजन की तरफ रहता है. जोकि गलत है नाश्ता करना आपकी सेहत के लिए बहुत जरूरी है. यही कारण है कि आपको हमेशा स्वस्थ और पौष्टिक नाश्ता करना चाहिए. इससे आपको वजन कम करने में मदद मिलेगी. बादाम में प्रोटीन की मात्रा कम होती है, ये ओमेगा -3 फैटी एसिड से भी भरपूर होते हैं जो मस्तिष्क और हृदय के लिए अच्छे होते हैं. ऐसा कर सकते हैं नाश्ता आप बादाम और दूध नाश्ते में ले सकते हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि ये हेल्दी ब्रेकफास्ट है और आपको वजन कम करने में इससे मदद मिल सकती है. वहीं अगर आपको अपनी पाचन क्षमता...

मांसपेशियों में खिंचाव या ऐंठन से राहत पाने के लिए करे यह व्यायाम

ज्यादा चलने या कार्य करने पर अक्सर पिंडलियों में दर्द होने लगता है. पिंडली यानी पैर में पीछे का भाग है, आमतौर पर इसमें दर्द का कारण मांसपेशियों में खिंचाव या ऐंठन आ जाना होता है. इससे बचने के लिए नितंब, पैर का अगला भाग व एड़ी की मांसपेशियां चुस्त होनी महत्वपूर्ण हैं. इन अंगों की स्वास्थ्य का प्रभाव पिंडलियों पर पड़ता है. जिसके लिए आप ये तीन व्यायाम कर सकते हैं. हिप एब्डक्टर इस व्यायाम में पैर को मध्य रेखा से एक ओर उठाते हैं. यह व्यायाम करने के लिए जमीन पर बायीं करबट से लेट जाएं, मुंह छत की ओर होगा. दायां हाथ कंधे की सीध में रखें व बायें हाथ से सिर को थामे रखें. अब नितंब से दायां पैर ऊपर उठाएं, घुटने सीधे रहेंगे. इस मुद्रा में दस सेकंड तक पैर को रोककर रखें. फिर एक से दो सेकंड तक आराम करके इसे दोहराएं. एक पैर से यह व्यायाम 15 से 20 बार करें व फिर दायीं करबट से करें. फायदा : यह व्यायाम करने से खड़े होने, चलने व पैर को घुमाने में आराम महसूस करेंगे जिससे पिंडलियों पर कम दवाब पड़ेगा. साथ ही शरीर का पिछला भाग चुस्त होगा. जिससे चर्बी घटती है व शरीर का अलावा वजन कम होता है. स्टेयर्स हील ...

कब्ज छुटकारा चाहिए तो बनाये यह जादुई घोल

अधिक खाने या गलत तरह के खान-पान से पेट में गैस और कब्ज बन जाती है. लेकिन गैस और कब्ज तब भी बन जाती है जब हमारी पाचन शक्ति कमजोर होती है और खाना खाने के बाद पच नहीं पाता है और उससे यह समस्या हो जाती है. सामग्री: चुटकी भर नमक, एक नींबू, आधा चम्मच मीठा सोडा. विधि: नींबू का रस एक गिलास में निकाल लें. अब उसमें चुटकी भर नमक डालें. और उपर से उसमें मीठा सोडा मिलाकर पी जाएं. इस प्राकृतिक घरेलु उपाय में बाजार से मिलने वाली मंहगी दवा से ज्यादा असरदायक और अच्छे स्वाद वाला होता है. स्वास्थवर्धक प्राकृतिक इनों को बनाकर आप गैस और कब्ज के साथ खट्टी डकार से राहत पा सकते हैं.

गौतमबुद्ध नगर जिले में दो आरोपियों को लिया गया हिरासत में जाने दुष्कर्म के दोषी

गौतमबुद्ध नगर जिले में थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल गांव में एक दलित किशोरी से कथित रूप से दुष्कर्म करने व घटना का वीडियो बनाने के मुद्दे में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस उपायुक्त (द्वितीय जोन) हरिश चंदर ने बताया कि किशोरी भंगेल गांव में अपनी बड़ी बहन के साथ किराये के कमरे में रहती है. उन्होंने बताया कि भंगेल गांव निवासी चांद उर्फ मुरस्लीन ने करीब एक साल पूर्व किशोरी को कुछ मादक पदार्श पिलाने के बाद कथित रूप से उससे दुष्कर्म किया व उसके दोस्त शान उर्फ सोनू ने इस घटना की वीडियो बना ली थी. डीसीपी ने बताया कि चांद पर आरोप है कि उसने इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके बाद भी पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया. लॉकडाउन के समय पीड़िता अपने गांव चली गई. इसी बीच आरोपी ने किशोरी का वीडियो वॉट्सऐप ग्रुप पर साझा कर दिया. डीसीपी ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को घटना की सूचना पुलिस को देने पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की कथित रूप से धमकी भी दी थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुद्दा दर्ज करने के बाद चांद व सोनू को अरैस्ट कर लिया है.

पति ने नहीं दिया नया मोबाइल फोन तो पत्नी ने आग लगाकर की आत्महत्या

दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में नए मोबाइल फोन को लेकर पति से कहासुनी के बाद एक महिला ने कथित रूप से आग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि ज्योति मिश्रा (29) अपने बच्चों की ऑनलाइन क्लास के लिए नया मोबाइल फोन दिलाने की मांग कर रही थी. बुधवार को जब उसके पति प्रमोद मिश्रा ने मोबाइल फोन खरीदने के लिए कुछ दिन तक इंतजार करने के लिए कहा तो उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली. पुलिस के मुताबिक महिला को 90 प्रतिशत तक जली हुई अवस्था में सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया.पुलिस ने कहा कि उसे घटनास्थल से प्लास्टिक की कैन और माचिस की तीलियां मिली हैं. प्रमोद की सात साल पहले शादी हुई थी और दंपति के दो बच्चे हैं. वहीं डीसीपी (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताय कि महिला गंभीर रूप से जली हुई थी. महिला ने बयान दिया कि उसकी पति से साथ कहासुनी हुई, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. महिला के भाई चन्द्र शेखर पांडे, उसके पति और पड़ोसी मुन्ना शर्मा के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. उसके भाई ने किसी तरह का शक नहीं जताया है.

दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या, एक अन्य घायल

लॉकडाउन के समय में भी राजधानी दिल्ली में अपराध की घटनाएं बदस्तूर जारी है। ऐसे में शुक्रवार को सुबह दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में गोलीबारी की घटना हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक अन्य व्यक्ति घायल है। इस मामले में पुलिस ने एक हमलावर को पकड़ लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले को आपसी रंजिश बता रही है। दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में राशिद नाम के लड़के को पांच गोलियां मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरोंं ने राशिद के दोस्त हैदर पर भी गोलियां चलाईं। हैदर फिलहाल घायल है और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोलीबारी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे हमलावरों में से एक को पकड़ लिया, जिसका नाम भारत शर्मा बताया जा रहा है। उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस स्पष्ट तौर पर तो इस घटना के पीछे के कारण को नहीं बता रही है लेकिन अंदेशा है कि ये आपसी रंजिश का मामला है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए हमलावर से पूछताछ में बाकि जानकारी सामने आएगी।

एक पति ने अपनी पत्नी का किया मर्डर, जाने पांच वर्षीय पुत्री ने किया खुलासा

बुधवार को एक पति ने पत्नी की मर्डर कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से मृत शरीर को फंदे में लटका दिया. इस घटना की प्रत्यक्षदर्शी गवाह बनी मृतक विवाहिता की पांच वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी. उसने पुलिस को पीटने से लेकर फंदे से लटकाने तक की सारी जानकारी दे दी. घटना गिरिडीह जिला के बिरनी थाना क्षेत्र के सिरमाडीह गांव में बुधवार प्रातः काल नौ बजे हुई. सूचना मिलते ही मायकेवालों ने सिरमाडीह गांव पहुंचकर मृतक के ससुराल में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान घर में रखे सारे सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. बहुत ज्यादा देर तक हंगामा व तोड़फोड़ होती रही. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल मौके पर पहुंचे व आक्रोशित मायकेवालों को शांत कराया. घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल वाले फरार हो गये. इस घटना की प्रत्यक्षदर्शी गवाह बनी पुत्री शिवानी कुमारी. उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने उसकी मां के साथ हाथापाई की. फिर गले में रस्सी डालकर खींचकर उसे लटका दिया गया. इधर मृतका की मां प्रेमा देवी ने आरोप लगाया है कि पैसों की मांग को लेकर विवाह के बाद से ही उसकी पुत्री के साथ दामाद बजरंगी साव हा...

अगर आपका जन्म भी इन 3 महीनो में हुआ है, तो अपने बारे में एक बार जरूर पढ़े ये खास बातें

यूँ तो इंसान की जन्म तारीख से उसके भविष्य के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है. मगर जिस तरह से इंसान की जन्म तारीख बेहद महत्वपूर्ण होती है. उसी तरह से व्यक्ति का जन्म किस महीने में हुआ, ये भी काफी महत्वपूर्ण होता है. जी हां जन्म के महीने से भी आप अपने भविष्य के बारे में काफी कुछ पता कर सकते है. बरहलाल आज हम आपको उन लोगो के बारे में कुछ खास बातें बताएंगे जिनका जन्म जुलाई, अगस्त और सितम्बर इन तीन महीनो में हुआ है. जी हां अगर आपका जन्म भी इन तीन महीनो में हुआ है, तो यक़ीनन ये जानकारी आपके लिए बेहद खास है. इसलिए अगर हो सके तो इस जानकारी को जरा गौर से पढियेगा, क्यूकि यह वास्तव में आपके काम की जानकारी है. १. जुलाई महीना.. सबसे पहले हम उन लोगो की बात करते है, जिनका जन्म जुलाई के महीने में हुआ है. जी हां अगर आपका जन्म भी इसी महीने में हुआ है, तो जरा ध्यान से इसे पढियेगा. बता दे कि इन लोगो के जन्म का समय और इनके जन्म का दिन पूरी तरह से इनके भविष्य को प्रभावित करता है. इसके इलावा ये लोग जो चीज ठान लेते है, उसे पूरा करके ही छोड़ते है. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो ये लोग जिस चीज को करने की...

रेलवे अस्पताल में नर्स के पदों पर भर्ती, सैलरी होगी 31000, करें अप्लाई

रेलवे अस्पताल में नर्स बनने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की रेलवे के हावड़ा डिविजन स्थित ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल में कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर और नर्सिंग सुपरिटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों का नाम : पदों की संख्या : कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर - 10 पद नर्सिंग सुपरिटेंडेंट (स्टाफ नर्स)- 40 पद आवेदन की तिथि। हावड़ा के हावड़ा डिविजन स्थित ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार 2 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए योग्यता। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित हैं। चयन प्रक्रिया। आपको बता दें की इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन के लिए सिर्फ इंटरव्यू होगा। ऑफिशियल वेबसाइट: www.er.indianrailways.gov.in