बिहार में सड़कों का फैलेगा जाल, 1530 KM लंबे 7 नए हाइवे से बदलेगी बिहार की तस्वीर बताते चले की केंद्र सरकार की बिहार में सड़कों का जाल फैलाने की योजना है. इसके लिए गतिशक्ति योजना (Gati Shakti Yojna) में बिहार की 1,530 किलोमीटर नई सड़क निर्माण योजना (Road Construction) को शामिल किया जा सकता है. बता दे की इसके तहत सात सड़कों का निर्माण होना है. भारतमाला फेज टू (Bharatmala Phase 2) के तहत बिहार (Bihar) ने इन सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा था. वित्त मंत्रालय इसका अध्ययन कर रहा है. इसके बाद पुन: चार और सड़कों के प्रस्ताव केंद्र को भेजे गए थे. यह सड़क परियाेजनाएं पटना, भोजपुर, बक्सर, अरवल, बिहारशरीफ, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, चंपारण सहित नेपाल से सटे इलाके और उत्तर पूर्व बिहार के कई जिलों को लाभान्वित करेंगी. आपको बता दे की गतिशक्ति योजना के तहत मूल रूप से आधारभूत संरचना विकसित किए जाने का काम होना है. साथ ही इसके तहत देश भर में दो लाख किलोमीटर नेशनल हाईवे का नेटवर्क वर्ष 2024-25 तक पूरा किया जाना है. गतिशक्ति योजना के तहत भारतमाला ...