सरकार कह रही है कि किसान निजी व्यापारी को फसल बेचेंगे तो मालामाल हो जाएंगे. मध्य प्रदेश में एक कंपनी ने किसानों से 2 करोड़ का अनाज खरीदा और बिना पैसा चुकाए चंपत हो गई. मध्य प्रदेश के हरदा और होशंगाबाद में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. हरदा में एक कंपनी ने दो दर्जन किसानों के साथ समझौता किया, लेकिन बाद में बिना भुगतान किए हुए कंपनी चलाने वाले फरार हो गए. दो दर्जन किसानों से मूंग-चना के लिए करीब 2 करोड़ रुपये का समझौता हुआ था, लेकिन बाद में कंपनी गायब हो गई. किसानों को कंपनी ने चेक दिया था जो बाउंस हो गया. किसानों के कंपनी की खोजाई शुरू की तो पता चला कि तीन महीने के अंदर ही कंपनी का रजिस्ट्रेशन खत्म कर दिया गया. किसानों का दावा है कि आसपास के इलाकों में करीब 100-150 किसानों के साथ इस तरह की घटना हुई है. होशंगाबाद में कई किसानों की फसल कंपनियों ने खरीदने से इनकार कर दिया. किसानों को लूटने और उल्लू बनाकर ठगने से आय कैसे दोगुनी होती है, कोई ठग हमें समझाएगा? पंजाब के किसानों का डर मध्य प्रदेश में साकार हो रहा है. नया कृषि कानून पास होते ही मध्य प्रदेश में किसानों को लूटने की कई घटनाएं सामने आ र...