एशिया का सबसे अमीर गांव, जहां रहते हैं 2000 लोग, लेकिन हैं 17 बैंक, 1800 करोड़ की एफडी और लंदन में ऑफिस

भारत में एक ऐसा गांव भी है जो एशिया का सबसे अमीर गांव कहा जाता है. इस गांव के आधे से ज्यादा लोग लंदन में रहते हैं. लंदन में इस गांव के लोगों ने एक क्लब बनाया है, जिसका ऑफिस भी है. इस गांव की आबादी केवल 2000 है. लेकिन इस गांव में पोस्ट ऑफिस मिलाकर कुल 17 बैंक हैं जिनमें 1800 करोड़ रुपए जमा है. इस गांव का नाम मधापर है, जो गुजरात राज्य में स्थित है.
इस गांव के ज्यादातर लोग कनाडा, अमेरिका, लंदन, केन्या में जाकर बस गए हैं. लेकिन अभी भी उन्होंने अपने गांव को नहीं छोड़ा है. वह लोग विदेश से पैसा कमा कर अपने गांव में जमा करते हैं. इस गांव के प्रत्येक घर में से कम से कम 2 लोग विदेश में रहते हैं.
इस गांव के लोगों ने मिलकर लंदन में एक ऑफिस भी खोला है ताकि वह अपने गांव से डायरेक्ट कनेक्ट रह सके.
मधापर गांव में प्ले स्कूल से लेकर इंटर कॉलेज तक हिंदी और इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई के पर्याप्त साधन मौजूद हैं. इस गांव में शॉपिंग मॉल भी है. इस गांव में बच्चों को नहाने के लिए स्विमिंग पूल भी बने हुए हैं. यहां के लोग आधुनिक तकनीक से खेती करते हैं. इस गांव में गौशाला भी हैं. यहां स्वास्थ्य केंद्र नहीं बल्कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हेल्थ सेंटर हैं. गांव की पोस्ट ऑफिस में 200 करोड़ की फिक्स्ड डिपाजिट है. जबकि हर बैंक में कम से कम 100 करोड़ रुपए की फिक्स्ड डिपाजिट है.
आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
Comments
Post a Comment