Black magic and vashikaran spell के असर के बारे में हम पिछले कई पोस्ट में पढ़ चुके है. किसी भी व्यक्ति या जगह पर इसके बचाव के लिए हम Protection Magic का इस्तेमाल करते है.
किसी भी तरह के वशीकरण, काला जादू या फिर किया कराया की काट कर पाना आम तौर मुश्किल होता है और इसके लिए Spiritual healer की जरुरत पड़ती है. कुछ ऐसे Easy spells for protection है जिनका इस्तेमाल कर हम कुछ हद इससे बचाव कर सकते है.
ब्लैक मैजिक और वशीकरण या फिर किसी तरह के Paranormal activity को हम सिर्फ अंध-विश्वास तक सिमित नहीं रख सकते है. magic से बचाव का ये प्रचलन आज से नहीं बल्कि ancient Greeks, Romans, and Egyptians से चलता आ रहा है.
अगर आप खुद का अपने घर वालो का बचाव करना चाहते है तो कई ऐसे आसान उपाय है जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते है.
Protection spell खास तरह के magic spell होते है जिनका इस्तेमाल हम Black magic के खिलाफ करते है.
आमतौर पर काले जादू से बचाव के लिए हम जब भी घर का निर्माण करते है तभी कुछ ऐसे उपाय कर लेते है जो हमें Psychic energy attack से सेफ रखते है.
आज भी कई जगह पर किया कराया काफी ज्यादा पोपुलर है और आये दिन लोग आपसी जलन के चलते इसका प्रयोग करते रहते है.
जब भी कोई व्यक्ति उन्नति पर आगे बढ़ता है आसपास के लोग या तो खुश होते है या फिर दुखी और उनकी ये जलन एक Dark energy के जरिये उस व्यक्ति पर असर दिखाती है. सारा खेल एक तरह से energy transfer का है.
What is Protection Magic in Hindi
किसी भी काले जादू, वशीकरण या फिर किया कराया के बचाव के लिए किया गया उपाय Protection Magic या फिर Magic protection कहलाता है. ये magic हमें protection shield देता है जिसकी वजह से बाहरी प्रभाव हमें प्रभावित नहीं करता है.
जब भी कोई negative energy हमें अपना victim बनाती है हमें physical and mental symptom of black magic का अनुभव होता है.
आपने कई घरो के बाहर दर्पण, टोटम, पुराना टायर, कीलन जैसे उपायों को देखा होगा ये उपाय आमतौर पर बाहरी लोगो की बुरी नजर से बचाव के लिए किये जाते है.
कीलन किसी भी बाहरी तांत्रिक उपाय के असर को बेअसर कर देता है. कीलन की क्रिया महंगी पड़ती है लेकिन इसके फायदे भी उसके अनुपात में ही मिलते है.
Advertisement. Scroll to continue reading.
कीलन करवाने के फायदे
कीलन मुख्य रूप से और कुछ नहीं बल्कि बंधन ही है. कीलन का प्रयोग साधना में भी किया जाता है जहाँ पर हम अपने चारो तरफ एक सुरक्षा घेरे का निर्माण करते है या फिर सभी दिशाओ का कीलन करते है.
घर का कीलन करने से उस घर के अन्दर रहने वाले लोग एक ऐसे बंधन में होते है जहाँ पर किसी भी तरह के Black magic, vashikaran or paranormal attack का कोई असर नहीं होता है.
अगर आप कीलन के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते है तो इसके लिए हमारी पिछली पोस्ट घर को कीलन करवाने के फायदे को पढ़े आपको पूरी जानकारी उसमे मिल जाएगी. Protection Magic के बारे में अब आप समझ गए है तो अब जान लेते है कुछ ऐसे उपाय के बारे में जो बचाव में प्रयोग किये जा सकते है.
How to protect yourself from black magic
ऐसे कई उपाय है जिनके जरिये हम negative energy के असर को ख़त्म कर सकते है. आमतौर पर negative energy के प्रयोग को 3 स्तर पर देखा जाता है. इसमें
- सामान्य स्तर की शक्ति जैसे की नजर लगना.
- उपरी हवा का जोर पकड़ना या फिर किसी तरह की Paranormal spirit का हावी होना.
- तांत्रिक क्रिया और मारण प्रयोग
इन उपाय में बुरी नजर लगने से हम अपना आसानी से बचाव कर सकते है. Protection Magic के उपाय के जरिये हम बुरी नजर से खुद का और घर वालो का बचाव कर सकते है.
अगर किसी तरह की negative energy and spirits हावी हो रही है तो उसका भी एक हद तक समाधान किया जा सकता है लेकिन, तांत्रिक प्रयोग और मारण प्रयोग जिसे मूठ और निशिदाग के नाम से भी जाना जाता है के प्रयोग से बचने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है.
घर का कीलन करवाना सबसे सुरक्षित उपाय माना जाता है लेकिन अगर आप Protection Magic के लिए पैसा खर्च नहीं कर सकते है तो Easy spells for protection के जरिये भी कुछ हद तक बचाव कर सकते है.
Protection against black magic
ज्यादातर जो परेशानी देखी जाती है उसमे बुरी नजर, उपरी हवा का असर और वशीकरण जैसे प्रयोग होते है. इनसे बचाव के लिए कई तरीके है जैसे की
- 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ कर पीड़ित को उसका जल पिलाए या फिर घर में बजरंग बाण का पाठ करवाना.
- अगर किसी घर में negative energy का असर देखा जा रहा है तो घर में 108 बार गायत्री मंत्र पाठ कर गाय के घी से हवन करवाए.
- हफ्ते में एक दिन गाय के दूध ले और इसमें शहद की कुछ बूँद मिलाए. सूर्यास्त की पूजा के बाद इस दूध का छींटा घर के हर कोने में दे और बचे हुए दूध को मुख्य दरवाजे के बाहर घेरा बनाते हुए डाल दे.
- अगर आपके घर में बार बार उपरी हवा की वजह से परेशानी हो रही है तो रविवार के दिन पीड़ित को दाहिने हाथ की बांह पर काले धतूरे की जड़ बांधे.
- Protection Crystal भी Protection Magic का काम करते है इसके लिए आपको राशी के अनुसार कंसल्ट कर रत्न धारण करना चाहिए और घर में क्रिस्टल की स्थापना करनी चाहिए. ऐसा माना जाता है की Hematite में सुरक्षा कवच बनाने की magical power होती है ऐसे में घर के हर कोने में इसकी स्थापना करना आपके घर को सुरक्षा घेरा प्रदान करता है.
सुरक्षा तेल का निर्माण करना
Protection Oil का इस्तेमाल भी Protection against black magic की तरह किया जाता है. जिन लोगो को ज्यादातर बाहरी लोगो से मिलना जुलना होता है उन पर psychic or magical attacks के चांस भी बढ़ जाते है.
black magic से प्रभावित व्यक्ति की मानसिकता पर असर पड़ता है जैसे की किसी से मिलने के बाद खुद को उत्साह हीन महसूस करना, नकारात्मक विचार बार बार मन में आना, मन का चिडचिडा हो जाना और किसी काम में मन ना लगना. यही वजह है की Protection Magic spell आपको इसमें relief दिला सकता है.
Comments
Post a Comment