
यह भी पढ़िए – Samsung को ठिकाने लगाने आ गया है Oneplus का शानदार स्मार्टफोन, इस दिवाली मिल रही है इसकी कीमत में छूट
कई फिल्म में काम कर चुकी है फ्रूटी
सोनपरी की एक्टर फ्रूटी का रियल नाम तन्वी है। 11 नवंबर 1991 को मुंबई में जन्मी तन्वी ने मुंबई से पढ़ाई की है। तन्वी ने अपने अब तक के करियर में 150 से ज्यादा विज्ञापन किए हैं। उन्होंने साल 2000 में फिल्म ‘गज गामिनी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। तन्वी ने ‘राहुल’, ‘चल चलन’, ‘चैंपियन’, ‘विरुद्ध’ और ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। तन्वी फिलहाल मराठी फिल्मों में सक्रिय हैं। उन्हें आखिरी बार 2016 में मराठी फिल्म अथांग में देखा गया था।

काफी बदल चुकी है तन्वी

जिस किसी ने भी इनका नया रूप देखा है। हर कोई इनकी तारीफ करता नजर आ रहा है। उनका सोशल मीडिया पर अकाउंट भी है जहां वह अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। तन्वी मराठी फिल्मों में एक्टिव हैं। तन्वी सोनपरी में तो काफी क्यूट नजर आती थी, लेकिन असल जिदंगी में वह और भी प्यारी हैं।
Comments
Post a Comment