गुजरात में कोरोना के नए मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। शनिवार को राज्य में दो महीने में सबसे कम 2230 नए मामले सामने आए। राज्य में शनिवार को डिस्चार्ज मरीजों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही। 7109 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इस तरह अब तक राज्य में 757124 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
शनिवार को राज्य में कोरोना से 29 मरीजों की मौत हुई। अब तक राज्य में कोरोना से 9790 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 38703 है। सबसे ज्यादा नए 433 मामले वडोदरा जिले में मिले। जबकि अहमदाबाद जिले में 293, सूरत में 259, राजकोट में 184, जूूनागढ़ में 120 और जामनगर जिले में 88 मामले सामने आए।
गुजरात के किस जिले में कितना है कोरोना का आंकड़ा, जानें अपने जिले का हाल
वडोदरा कॉर्पोरेशन 294,
अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 281,
सूरत कॉर्पोरेशन 184,
वडोदरा 139,
राजकोट कॉर्पोरेशन 126,
जूनागढ़ 78,
सूरत 75,
भरूच 72,
पोरबंदर 63,
पंचमहल 59,
राजकोट 58,
नवसारी 56,
बनासकांठा 53,
जामनगर कॉर्पोरेशन 51,
खेड़ा 47,
गिर सोमनाथ 45,
आनंद 44,
कच्छ 44,
जूनागढ़ निगम 42,
अरावली 41,
महिसागर 39,
जामनगर 37,
अमरेली 35,
वलसाड 34,
देवभूमि द्वारका 27,
मेहसाणा 27,
साबरकांठा 26,
गांधीनगर निगम 22,
भावनगर निगम 21,
नर्मदा 19,
गांधीनगर में 18,
भावनगर में 17,
अहमदाबाद में 12,
दाहोद में 12,
पाटन में 8,
तापी में 6,
छोटा उदयपुर में 5,
बोटाद में 4,
सुरेंद्रनगर में 4,
मोरबी में 3,
डांग में 2…. निचे दी गयी ये खबरें भी जरूर पढ़ें

शनिवार को राज्य में कोरोना से 29 मरीजों की मौत हुई। अब तक राज्य में कोरोना से 9790 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 38703 है। सबसे ज्यादा नए 433 मामले वडोदरा जिले में मिले। जबकि अहमदाबाद जिले में 293, सूरत में 259, राजकोट में 184, जूूनागढ़ में 120 और जामनगर जिले में 88 मामले सामने आए।
गुजरात के किस जिले में कितना है कोरोना का आंकड़ा, जानें अपने जिले का हाल
वडोदरा कॉर्पोरेशन 294,
अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 281,
सूरत कॉर्पोरेशन 184,
वडोदरा 139,
राजकोट कॉर्पोरेशन 126,
जूनागढ़ 78,
सूरत 75,
भरूच 72,
पोरबंदर 63,
पंचमहल 59,
राजकोट 58,
नवसारी 56,
बनासकांठा 53,
जामनगर कॉर्पोरेशन 51,
खेड़ा 47,
गिर सोमनाथ 45,
आनंद 44,
कच्छ 44,
जूनागढ़ निगम 42,
अरावली 41,
महिसागर 39,
जामनगर 37,
अमरेली 35,
वलसाड 34,
देवभूमि द्वारका 27,
मेहसाणा 27,
साबरकांठा 26,
गांधीनगर निगम 22,
भावनगर निगम 21,
नर्मदा 19,
गांधीनगर में 18,
भावनगर में 17,
अहमदाबाद में 12,
दाहोद में 12,
पाटन में 8,
तापी में 6,
छोटा उदयपुर में 5,
बोटाद में 4,
सुरेंद्रनगर में 4,
मोरबी में 3,
डांग में 2…. निचे दी गयी ये खबरें भी जरूर पढ़ें
Comments
Post a Comment