
कोलकाता: नॉर्थ कोलकाता से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि नशे में धुत एक पिता ने अपने ही बेटे पर बम से हमला कर दिया है। इस हमले में पिता मौके पर ही मौते हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल बेटे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई। साथ ही यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि उस व्यक्ति के पास बम कहां से आया?
कैसे हिंसक हुआ यह मामला
मामला कोलकता के काशीपुर का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, नशे में धुत व्यक्ति का नाम शेख मतलाब (65) और हमले में घायल बेटे का नाम शेख नजीर है। आस-पास के लोगों का कहना है कि शेख मतलाब हमेशा नशे में धुत रहता था। वह नशे में ही घर आया करता था। यही वजह थी कि दोनों बाप-बेटे में झगड़ा हुआ करता था। उन्होंने बताया कि शेख नजीर एक फैक्ट्री में काम करता है। देखते ही देखते ये कहासुनी हाथापाई में बदल गई और इसने हिंसक रूप ले लिया।
हमले में बेटे ने गंवा दी अपनी उंगलियां
वहीं सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, शेख मतलाब ने अपने बेटे नजीर पर क्रूड बम से हमला किया था। बताया जा रहा है कि नजीर ने अपने पिता को बहुत कोशिश की कि वह बम ने फेकें, लेकिन नशे में धुत शेख मतलाब ने अपने बेटे पर बम से हमला कर दिया। बम के धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि दोनों बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल है। पड़ोसियों ने घायल बाप-बेटे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान पिता शेख मतलाब की मृत्यु हो गई। जबकि हमले में नजीर ने अपनी उंगलियां खो दीं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताते चलें कि इस हमले को लेकर कोलकाता पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि शेख मतलाब के पास बम कहां से आया। इस मामले के जांच के लिए पुलिस ने आसपास के स्लम एरिया में छानबीन करना शुरु कर दी है।
Comments
Post a Comment