
बॉलीवुड की फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत बीते काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। दरअसल साल 2019 में फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आ’त्मह’त्या मामले में कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के जरिए ने’पोटिज्म का मुद्दा उठाते हुए कई फिल्म निर्माताओं और देश को पर गं’भीर आ’रोप लगाए थे। कंगना रनौत ऐसी अभिनेत्री हैं। जिनके नि’शाने पर फ़िल्मी कलाकार रहते हैं।
हाल ही में उन्होंने आइटम सोंग्स पर अपनी राय पेश की थी। पूर्व मंत्री के नाचने वाली कहने पर कंगना रनौत ने कहा था कि वह दीपिका और कैटरीना कैफ नहीं है ह’ड्डियां तो’ड़ती है। इस पर अब फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

दरअसल सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत का एक आइटम नंबर खोज कर शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने कंगना को अपने नि’शाने पर ले लिया है। दरअसल हाल ही में पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने कंगना के खिलाफ बयान देते हुए उन्हें नाचने वाली कहा था। जिसके जवाब में कंगना रनौत ने फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ का हवाला दिया था। कंगना ने कहा था कि वह इन अभिनेत्रियों जैसी नहीं है, वह ह’ड्डियां तो’ड़ती है।
कंगना द्वारा दीपिका आलिया और कैटरीना को इस मामले में किसी इतने पर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर आ’पत्ति जाहिर की थी। स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया था कि सुखदेव पांसे ने मू’र्खता’पूर्ण, से’क्सि’स्ट और पूरी तरह से निं’दनी’य बयान दिया था। कंगना तुमने इसको और ख’राब बना दिया। इसके बाद स्वरा ने कंगना के आइटम नंबर का एक लिंक भी पोस्ट किया था।
उन्होंने फिल्म रज्जो में कंगना रनौत द्वारा किए गए एक आइटम नंबर का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि रज्जो फिल्म में तुम्हारा यह आइटम नंबर बहुत ही पसंद आया तुम एक बहुत ही अच्छी और महान डांसर हो करना तुम्हारे अगले डांस का इंतजार रहेगा।
कंगना ने आगे लिखा है, ये B ग्रे’ड वाले नहीं समझेंगे लेकिन मैंने संजय लीला भंसाली और फराह खान के आइटम सॉन्ग के लिए मना कर दिया था, जिनसे A लिस्टर्स रातोरात स’नस’नी बन गए, मैं आज जो हूं वो बनने के लिए बहुत त्या’ग किया है।
Comments
Post a Comment