पंजाब और हरियाणा के किसानों का कृषि कानून को लेकर मोदी सरकार के खि’ला’फ ह’ल्ला बो’ल जोरों शो’रों से जारी है। आं’दोल’नका’री किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस के साथ बीएसएफ को भी तै’ना’त कर दिया गया है।
किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस और बीएसएफ द्वारा सरकार के आदेश के तहत वाटर कैनन चलाए जा रहे हैं और आं’सू गै’स के गो’ले छो’ड़े जा र’हे हैं।
पहले पंजाब और हरियाणा के किसानों ने दिल्ली चलो मार्च शुरू किया था। लेकिन जिस तरह से हरियाणा सरकार ने किसानों पर क्रू’र कार्रवाई की है। उसके बाद उ’त्तर प्र’देश के किसानों ने भी मोदी सरकार के खि’ला’फ मो’र्चा खो’ल दिया है ।
सोशल मीडिया पर किसानों पर किए जा रहे इस अ’त्या’चार का ज’मक’र वि’रो’ध हो रहा है। स्थिति कुछ ऐसी है कि जो बीएसएफ के जवान भले ही किसानों पर वाटर कै’न’न चला रहे हैं। वही किसान देश के जवानों की मदद के लिए खड़े हैं।
ट्विटर के जरिए एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रक में कुछ किसान बैठे हुए हैं और बीएसएफ के प्यासे जवान को अपने छोटे से टैं’क’र से पानी पीने दे रहे हैं ।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि “किसान का दिल देखो.. जो जवान किसान पर ला’टी चला रहा हैं, रा’स्ता रोक रहा है, वह उसे भी पानी पिला रहा हैं। जय किसान।”
गौरतलब है कि ये तस्वीर देश के अ’न्नदा’ता’ओं की दरियादिली और इंसानियत की मिसाल पेश करती है। उन्होंने साबित कर दिया है कि उनकी ल’ड़ा’ई देश की सरकार से है। आम लोगों या से’ना और पु’लि’स से नहीं ।
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को शहर में प्रवेश करने से रोकने के लिए सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों की तादाद बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने राज्य सरकार से किसानों को गि’रफ्ता’र करने के लिए 9 स्टेडियम की मांग की है। ताकि उन्हें अस्थाई जेल बनाया जा सके ।
(बोलता हिन्दुस्तान से साभार)
आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
- ससुर को लग गई बहू से संबंध बनाने की लत, बेटे को तब लगी भनक जब…
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
- हॉस्टल में रहने वाली लड़कियां करती है ये काम, जिनपर लोग नहीं करते है विश्वास
- कश्मीर में सरेआम हुए थे बलात्कार, रातों-रात मार दिए गए थे सैकड़ों पंडित
(बोलता हिन्दुस्तान से साभार)
Comments
Post a Comment