एक पान बना सकता है मर्दों को इतना शक्तिवर्धक, पत्नी हो जाएंगी खुश, रोज .......


किसी ने सही कहा है शौक बड़ी चीज है। हमारे देश में भी शौकीन लोगों की कमी नहीं है। इनमें से एक पान खाने के बेहद शौकीन लोग भी आते हैं जो तरह-तरह के पान के दीवाने होते हैं। हमारे देश भारत में पान खाने वाले लोगों की संख्या कई ज्यादा है। वहीं यहां पान खाने का चलन सदियों से चलता आ रहा है।
अधिकतर लोग पान खाना इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि इसके कई सारे फायदे भी हैं। जी हां, पान खाने के बाद खाना पच जाता है, मूड फ्रेश हो जाता है और कई लोगों ने यह भी दावा किया है कि इससे सर दर्द भी ठीक होता जाता है।
ऐसे में यह सिर्फ पान के पत्तों का कमाल नहीं है बल्कि इसके अंदर भरे हुए मसाले का भी पूरा योगदान होता है। वहीं क्या आपको पता है कि पान खाने के और भी कई लाभ होते हैं। क्या आपको जानते हैं कि पान आपकी सेक्स लाइफ को बेहतरीन बना सकता है? नहीं? तो फिर चलिए आज हम आपको यह बताएंगे कि पान आखिर कैसे किसी व्यक्ति की सेक्स लाइफ को प्रभावित करता है।
हम पहले आपको यह सुनिश्चित कर दें कि यहां हम नशे करने वाले पान का जिक्र नहीं कर रहे बल्कि सादा-मीठा पान के बारे में बता रहे हैं। जिसे खाकर कई तरीकों से एक इंसान अपनी सेक्स लाइफ को इंटरेस्टिंग बना सकता है।
बीटल लीफ या फिर बीटल नट से जो पान तैयार होता है, उसे खाने के बाद इंसान काफी फ्रेश और एक्साइटेड महसूस करता।
पान खाने से हमारे शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइ का स्तर तेजी से बढ़ने लगता है। नाइट्रिक ऑक्साइड लड़कों की शरीर में क्लिटोरिस और पीनिस में ब्लड फ्लो को बढ़ा देता है जिससे से लड़कों में इरेक्शन बढ़ जाता है।
बीटल लीफ खाने से आपकी ब्रेन में डोपामाइन और इपिनेफ्राइन जैसे हॉर्मोन्स का स्तर काफी बढ़ जाता है। जहां एक तरफ आपकी शरीर में डोपामाइन प्लेजर हार्मोन की तरह काम करता है तो वहीं इपिनेफ्राइन आपके ब्रेन को रिलैक्स फील करवाता है।
वहीं पान तनाव को भी दूर करने में प्रभावशाली साबित होता है। यदि आपको अधिक थकान लग रही है या फिर अपना मूड फ्रेश करना है तो बिना देर किए हुए पान खा लीजिए। ऐसा इसलिए क्योंकि पान आपके ब्रेन में हैप्पी हार्मोन्स को बढ़ाने में मदद करता है जिससे तनाव कम हो जाता है।
मीठा और सादा पान गले में हो रहो रहे हर समस्याओं को भी दूर करने में बेहद फायदेमंद है। जैसे कि गले में खराश होना, जलन या फिर दर्द जैसे दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए पान आपकी मदद कर सकता है। बता दें कि पान की ठंडी तासीर और गुलकंद की खूबियों की वजह से आपके गले को राहत मिलती है।
Comments
Post a Comment