पूरी दुनिया में आप कहीें भी चलें जाओंं आपको महिलाओं पर अत्याचार होते हुए मिल ही जाएगें इन पर होने वाले अपराधोें की सख्यां दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है
ऐसा करने की वजह महिलाओं की असुरक्षा को बताया जा रहा है जैसे कि रेप, हत्या आदि।लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएगें जहां की महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए चम्मच को अपने अंडरगारमेंट्स में चम्मच छिपाकर रखने की सलाह दी जाती है जी हां यह बिल्कुल सच है
इस देश में महिलाओं को अपराधों से बचाने के लिए कई उपाय और सलाह दी जाती है इस देश का नाम बताया जा रहा है स्वीडन।
इस देश की युवतियों को शादी करवाकर देश से बाहर भेजा जाता है। आपकेा बता दें किे यहां की एक संस्था ने देश की महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ये अजब गजब तरीका खोज निकाला हैं।इसके लिउ खासतौर पर यहां की महिलाओं को अपने अंडरगारमेंट में चम्मच छुपाकर रखने की सलाह दी जाती है। इस बारे में इस संस्था का कहना है कि अंडरगार्मेंट में चम्मच छुपाकर रखने पर ये एयरपोर्ट पर पकड़ी जाएंगी तो बाहर ले जाने से बचा ली जाएगी इसके लिए एयरपोर्ट पर चेकिंग के समय वो मेटल डिटेक्टर से पकड़ी जाएंगी पकड़े जाने परउन लड़कियों को घबराने की कोई जरूरत नहींं है इन्हें सिर्फ अलग कमरे में ले जाकर चेक किया जाएगा और घटना की आपबीती एयरपोर्ट के अधिकारियों को भी बता सकती है। इस सेफटी रूल्स का वहां की सभी महिलाएं बहुत ही समर्थन कर रही है।
इस देश की युवतियों को शादी करवाकर देश से बाहर भेजा जाता है। आपकेा बता दें किे यहां की एक संस्था ने देश की महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ये अजब गजब तरीका खोज निकाला हैं।इसके लिउ खासतौर पर यहां की महिलाओं को अपने अंडरगारमेंट में चम्मच छुपाकर रखने की सलाह दी जाती है। इस बारे में इस संस्था का कहना है कि अंडरगार्मेंट में चम्मच छुपाकर रखने पर ये एयरपोर्ट पर पकड़ी जाएंगी तो बाहर ले जाने से बचा ली जाएगी इसके लिए एयरपोर्ट पर चेकिंग के समय वो मेटल डिटेक्टर से पकड़ी जाएंगी पकड़े जाने परउन लड़कियों को घबराने की कोई जरूरत नहींं है इन्हें सिर्फ अलग कमरे में ले जाकर चेक किया जाएगा और घटना की आपबीती एयरपोर्ट के अधिकारियों को भी बता सकती है। इस सेफटी रूल्स का वहां की सभी महिलाएं बहुत ही समर्थन कर रही है।
Comments
Post a Comment