Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2023

एक फल विक्रेता के ठेले पर बोर्ड लगा हुआ था, उस बोर्ड पर लिखा था मेरी मां बहुत बीमार....

जब एक व्यक्ति बाजार में फल खरीदने को गया तो उसने देखा कि ठेले पर फल तो रखे हैं। लेकिन उन फलों को बेचने वाला कोई भी नहीं है। उस व्यक्ति को ठेले पर एक बोर्ड भी दिखाई देता है जिस पर लिखा होता है कि मेरी बूढ़ी मां को बीमारी है। इसी कारण थोड़ी-थोड़ी देर बाद मुझे उनको दवा देने जाना पड़ता है। अगर आप लोग ज्यादा जल्दी में है तो अपने हाथों से ही पर फल लेकर पैसे गुल्लक में रख दे। इसके बाद फलों का रेट लिखा था। व्यक्ति ने थोड़ी देर तक फल वाले का वेट किया। लेकिन जब वह नहीं आया तो उसने खुद ही 1 किलो सेब, एक दर्जन केले ले लिए और बोर्ड पर लिखे फलों के हिसाब से गुल्लक में पैसे डाल दिए। वह व्यक्ति घर आ गया शाम को। जब वह घूमने निकला तो उसको वही ठेले वाला व्यक्ति दिखाई दिया। उसने पूछा कि तुम ऐसे ही हर रोज अपनी मां को दवाई देने जाते हो और ठेले को छोड़ जाते हो। क्या कोई तुम्हारे पैसे और पल चोरी नहीं करता फल वाले ने कहा मेरी बूढ़ी मां पिछले कई महीनों से बीमार है। इसके अलावा परिवार में मेरा कोई भी नहीं है। मां की देखभाल के लिए मुझे ज्यादातर समय उसी के साथ बिताना पड़ता है। मैं हर रोज यहीं पर ठेला खड़ा कर देता ह...

मच्छर अंधेरे में आखिर इंसान को कैसे ढूंढ लेते हैं, चलिए आज जान लीजिए इसका जवाब

रात का समय होते ही मच्छर भिनभिनाने लगते हैं और काटते हैं. मच्छरों के काटने की वजह से उभरे निशान बन जाते हैं. मच्छरों की वजह से कई बार लोगों की रातों की नींद खराब हो जाती है. लेकिन क्या आपके मन में भी यह सवाल उठता है कि जब रात में अंधेरे में सोते हैं तब भी मच्छर आप तक कैसे पहुंच जाते हैं. आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब. बता दें कि केवल मादा मच्छर ही इंसानों का खून चूसती हैं. मादा मच्छरों को अपने अंडों को विकसित और पोषित करने के लिए इंसानों के खून की जरूरत होती है, जिससे उन्हें प्रोटीन और विटामिन मिलता है. मादा मच्छर इंसान के शरीर में अपनी शूड जैसी पाइप गढ़ाकर खून चूसती हैं. लेकिन यह मच्छर हमें अंधेरे में भी कैसे खोज निकालते हैं. दरअसल इसके पीछे की वजह हमारी सांस है. जब हम सांस छोड़ते हैं तो CO2 बाहर निकालते हैं जिसकी वजह से मच्छर हमारे पास खिंचे चले आते हैं. मादा मच्छर 30 फीट से अधिक दूरी से भी सेंसिंस ऑर्गन के जरिए कार्बन डाइऑक्साइड को पहचान लेते हैं और अंधेरे में भी इंसानों के पास पहुंच जाते हैं. यह मच्छर इंसान के शरीर की गर्मी और गंदगी की वजह से भी हमारे पास आ जाते हैं. मादा मच्छर मले...

इसे कहा जाता है दुनिया का सबसे जहरीला सांप, मिनटों में सुला देता है मौत की नींद

ब्‍लैक मांबा दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से माना जाता है. इसे कुछ लोग यमराज तक कहते हैं. अफ्रीका में हर साल लगभग 20,000 लोगों की मौत सांप के काटने से होती है. ब्‍लैक मांबा के डर से जंगली जानवर भी अपना रास्ता बदल लेते हैं. यह सांप बहुत ही फुर्तीला होता है और 20 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकता है. अगर यह सामने पड़ जाए तो व्यक्ति का बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. इसे अगर खतरा महसूस होता है तो यह कुछ ही सेकंड में 10 से 12 बार तक काट लेता है. यह व्यक्ति के शरीर में 400 मिलीग्राम तक जहर छोड़ देता है. जजबकि इसके जहर की एक बूंद ही जान लेने के लिए काफी है. ब्‍लैक मांबा काला नहीं होता. इसका रंग हल्का भूरा, ओलिव ग्रीन और स्‍लेटी होता है. इसके मुंह के अंदर गहरे नीले रंग का हिस्‍सा होता है, जिस वजह से इसका नाम ब्‍लैक मांबा पड़ा है. यह कोबरा के बाद दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप है. इसकी लंबाई आमतौर पर 2 मीटर तक होती है. कई बार ये 4.5 मीटर लंबी हो जाते हैं. इसके काटने के बाद शरीर में तेजी से फैलता है और काटने के महज 15 मिनट के अंदर ही इंसान की मौत हो जाती है. इसके जहर को काटने के लिए एंटी...

नहीं हैं पैसे तो मुफ्त में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई

अगर आपकी नौकरी चली गई है या बिजनेस बंद हो गया है और आपके पास नया कारोबार शुरू करने के लिए पैसे नहीं है, तो हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं. इसके लिए आपको ज्यादा निवेश भी नहीं करना होगा और आपकी हर महीने अच्छी कमाई भी हो सकेगी. यह बिजनेस है आधार कार्ड से संबंधित. आप जानते ही हैं कि आधार कार्ड बहुत ही जरूरी हो गया है और हर किसी को आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही रहती है. आधार कार्ड में अगर किसी तरह की कोई गलती होती है तो उसके सुधार के लिए कॉमन सर्विस सेंटर या UIDAI की फ्रेंचाइजी पर जाकर सुधार करवाना पड़ता है. आप भी आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. क्या करना होगा अगर आपको आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी लेनी है तो पहले UIDAI द्वारा आयोजित एक परीक्षा को पास करना पड़ेगा. इसके बाद आपको सर्विस सेंटर खोलने के लिए लाइसेंस मिल जाएगा. आप परीक्षा पास कर लेंगे तो आपको आधार इनरोलमेंट नंबर और बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन कराना होता है, जिसके बाद आपको कॉमन सर्विस सेंटर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कैसे करें आवेदन पहले NSEIT की https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action वेबसाइट पर जाएं....

क्या आप जानते हैं भारतीय नोट पर कितनी भाषाएं छपी होती हैं

आपने 100, 500 और ₹2000 के नोट देखे होंगे. लेकिन कभी क्या आपने इस बात पर गौर किया है कि हमारे नोटों पर कई भाषाएं छपी होती हैं. पर क्या आप जानते हैं कि भारतीय नोट पर कितनी भाषाएं प्रिंट होती हैं और इतनी भाषाओं को छापने की क्या वजह है. नहीं तो आज जान लीजिए. नोट पर होती हैं 17 भाषाएं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक, एक भारतीय नोट पर 17 भाषाएं प्रिंट होती हैं. हिंदी और इंग्लिश सामने की तरफ होती है, जबकि पीछे की तरफ 15 भाषाएं प्रिंट होती हैं. देश में 22 भाषाएं बोली जाती हैं. लेकिन इनमें से किसी भी भाषा को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा नहीं मिला है. हालांकि फिर भी इन सभी भाषाओं को नोट पर प्राथमिकता दी गई है. 2000 के नोट पर तो ब्रेल लिपि भी छपी होती है, ताकि जो लोग देख नहीं सकते उन्हें कोई परेशानी ना हो. आजाद भारत का पहला नोट भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था और 1950 में गणतंत्र देश बना. भारत में आज जो रुपए का डिजाइन है वह एक रुपए के सिक्के से प्रभावित है. नोट के लिए जो प्रतीक चुना गया है वह सारनाथ स्थित चार मुंह वाले शेर से लिया गया है. आजाद भारत में पहला नोट एक रुपए का ...

गोल ही क्यों होते हैं कुएं, चौकोर क्यों नहीं, जानिए

आपने गांव में कुएं तो देखे ही होंगे. पर क्या कभी आपके मन में यह सवाल आता है कि आखिर कुएं का आकार गोल ही क्यों होता है. आपने शायद ही कभी देखा होगा कि कुआं गोल की जगह किसी और आकार का हो. क्या आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर कुएं हमेशा गोल ही क्यों होते हैं. इसके पीछे विज्ञान है. आइए जानते हैं दरअसल गोल कुएं अन्य कुओं की तुलना में ज्यादा मजबूत होते हैं. गोल कुएं में कोई कॉर्नर नहीं होता और हर तरफ से गोल होने की वजह से पानी का प्रेशर भी हर तरफ बराबर पड़ता है. जबकि अगर कुआं चौकोर बनाया जाए तो सिर्फ चार कोनों में ज्यादा प्रेशर रहेगा. इस वजह से कुआं ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएगा और उसके ढहने का खतरा रहेगा. इसी लिए कुएं गोल बनाए जाते हैं. ड्रिल करना होता है आसान गोल कुआं बनाना भी काफी आसान होता है, क्योंकि कुआं ड्रिल करके बनाया जाता है और अगर आप गोल आकार में ड्रिल करते हैं तो यह बहुत आसान होता है. चौकोर कुआं खोदने में बहुत मुश्किल आती है. कुएं को गोल बनाने की एक वजह यह भी है कि इससे कई सालों तक कुआं धंसता नहीं है. गोल कुआं बनाने से मिट्टी के धंसने की संभावना भी काफी कम हो जाती है.

2 महीने से बोतल में फंसा हुआ था शख्स का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर ने देखते ही कैंची से काटा

लोग कई बार अजीबोगरीब हरकतें कर बैठते हैं, जिस वजह से उन्हें बहुत नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला नेपाल से भी सामने आया है, जहां एक शख्स अपना प्राइवेट पार्ट प्लास्टिक की बोतल में डालकर डॉक्टर के पास पहुंच गया. यह देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. शख्स का प्राइवेट पार्ट सड़ चुका था. उसकी हालत बहुत ही खराब थी. दरअसल, प्लास्टिक की बोतल में 2 महीने तक प्राइवेट पार्ट फंसा रहा, जिस वजह से अंग में खून का फ्लो नहीं हो रहा था. शख्स मानसिक रोगी बताया जा रहा है. उसने डॉक्टर को बताया कि वह पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है. लेकिन इस बार उसका प्राइवेट पार्ट बोतल में फंस गया. उसने 2 महीने तक किसी को भी इस बारे में नहीं बताया. लेकिन जब उसका दर्द बहुत ज्यादा बढ़ गया तो मजबूरी में वह डॉक्टर के पास पहुंचा. सर्जरी की मदद से डॉक्टर ने बोतल से उसके प्राइवेट पार्ट को बाहर निकाला. शख्स की उम्र 45 साल बताई जा रही है. वह डिप्रेशन से गुजर रहा था. वो पहले भी सेक्सयुअल प्लेजर के लिए ऐसा कर चुका था. इस बार जब उसने ऐसा किया तो प्राइवेट पार्ट बोतल में ही फंस गया. सर्जरी के बाद प्राइवेट पार्ट बोतल से बाहर तो निकल गय...

16 साल की उम्र में ही दादी-अम्मा जैसी दिखने लगी है लड़की, अजीबोगरीब बीमारी के कारण हुआ ऐसा हाल

16 साल की उम्र में आमतौर पर लड़कियां बहुत खूबसूरत दिखती हैं. लेकिन फिलीपींस की रायज़ेल कालागो की हालत बेहद खराब हो गई है. वह दादी मां जैसी बूढ़ी नजर आने लगी हैं. 2 साल पहले उन्होंने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लिया था. 2 साल पहले तक रायजेल अन्य लड़कियों की तरह ही दिखती थीं. लेकिन फिर उनकी जिंदगी बदल गई. उनके चेहरे पर झुर्रियां आना शुरू हो गई और फिर पूरे शरीर पर रेशेज होने लगे. देखते ही देखते उनकी त्वचा बुजुर्ग महिला जैसी हो गई. इतनी कम उम्र में अब वह बुजुर्ग महिला नजर आती हैं. रायजेल के शरीर पर लाल चकत्ते पड़ने लगे थे जिसके बाद में खुजली होने लगी और फिर दर्द भी होने लगा. धीरे-धीरे यह लाल चकत्ते पूरे शरीर पर फैल गए. जब रायजेल डॉक्टर के पास पहुंची तो उन्हें दवाइयां दी गई, जिसका कोई असर नहीं हुआ धीरे-धीरे रायजेल के शरीर में बदलाव होने लगे. रायजेल के माता-पिता भी इस वजह से बहुत दुखी हैं. अब लोग रायजेल का मजाक उड़ाते हैं. इस वजह से रायजेल ने घर से बाहर जाना बंद कर दिया है और उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है. रायजेल पहले जैसी जिंदगी जीना चाहती है. लेकिन उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा कि ऐसे क...

पार्क में घूम रही थी महिला तभी उसे दिखाई दी एक चमकीली चीज, रातों-रात बदल गई किस्मत

किस्मत कब बदल जाए, यह कोई नहीं जान सकता. एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. वह टूरिस्ट पार्क में घूम रही थी, तभी उसकी नजर एक चमकीले पत्थर पर पड़ी. लेकिन महिला को भी शायद यह पता नहीं होगा कि यह पत्थर उसकी किस्मत बदल देगा. यह पत्थर एक बेशकीमती हीरा निकला. कैलिफोर्निया की रहने वाली नौरीन रेडबर्ग अपने पति माइकल रेडबर्ग के साथ अर्कांसस के क्रेटर ऑफ डायमंड स्टेट पार्क में घूम रही थीं. इसी दौरान उन्होंने चमकीला पीले रंग का पत्थर देखा. शुरुआत में उन्हें यह पत्थर कंकड़ लगा. लेकिन जब उन्होंने पार्क की अथॉरिटी को दिखाया तो उन्होंने बताया कि यह असली हीरा है. बता दें कि इस पार्क में अक्सर टूरिस्ट को ऐसे हीरे मिलते रहते हैं. जो व्यक्ति हीरा तलाशता है. वह हीरा उसका ही हो जाता है. अब तक इस पार्क से कई लोगों को भी हीरे मिल चुके हैं और वह अमीर बन चुके हैं. नौरीन को जो हीरा मिला है वह हल्के पीले रंग का था और जेलीबीन के आकार का था. नौरीन को जो हीरा मिला है उसकी कीमत मार्केट में 22 से 23 लाख रुपये की बताई जा रही है. लेकिन हीरे की शेप बहुत ही शानदार है, जिस वजह से इसकी कीमत और अधिक हो सकती है.

महिला के ऊपर भौंक दिया कुत्ता, वह गुस्सा गई और जिंदा दफना दिया..लेकिन इसके बाद जो हुआ

महिला के ऊपर भौंक दिया कुत्ता, वह गुस्सा गई और जिंदा दफना दिया..लेकिन इसके बाद जो हुआ -  बेजुबान जानवरों पर कई बार ऐसे-ऐसे जुल्म ढाए जाते हैं जिसे सुनकर लोगों की रूह कांप जाती है. इसी कड़ी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जब एक कुत्ते को महिला ने जिंदा ही दफना दिया है. यह सब तब हुआ जब वह कुत्ता महिला के ऊपर लगातार भौंक रहा था. इसके बाद महिला को गुस्सा आ गया और उसने कुत्ते को जिंदा दफना दिया. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह दुनिया भर में वायरल हो गया है. उसकी पड़ोसी महिला का ही कुत्ता दरअसल, यह घटना ब्राजील के एक शहर की है. इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने जिस कुत्ते के साथ यह सब किया है वह उसकी पड़ोसी महिला का ही कुत्ता है. वह कुत्ता रात में लगातार भौंक रहा था और इस वजह से वह सो नहीं पा रही थी. अंत में परेशान होकर उसने राते में बगीचे में एक गड्ढा खोद डाला और कुत्ते को उसमें दफना दिया. करीब डेढ़ घंटा जिंदा दफन रहा कुत्ते को दफनाकर वह वहां से चली और इधर कुत्ते की मालकिन उसे ढूंढने लगी. जब वह बगल में मौजूद बगीचे में पहुंची तो वहां उसे कुछ अजीब लगा. उसने तुरंत बगीचे में कुदा...