Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021

बिहार के इन ट्रेनों में अब सफर करना हो जायेगा महंगा, स्लीपर कोच हटाकर लगाया जा रहा है एसी कोच

कोरोना काल के बाद रेलवे द्वारा कई नियमों में बदलाव किया जा रहा है। कई ट्रेनों के सिर्फ नंबर बदलकर स्पेशल ट्रेन के नाम पर उसका किराया बढ़ा दिया गया है। यात्रियों की जेब अच्छी तरह से ढीली हो रही है। अब रेलवे ने फैसला किया है कि पूर्व मध्य रेल के दो ट्रेनों में स्लीपर कोच को हटाकर थर्ड एसी का कोच लगाया जाएगा। इससे उन यात्रियों को दिक्कत होगी जो स्लीपर ट्रेन में सफर करते हैं अब उन्हें दोगुने से भी अधिक किराया में सफर करना पड़ेगा। इन ट्रेनों में बदले जा रहे हैं कोच। रेलवे ने मुजफ्फरपुर के रास्ते सहरसा व नई दिल्ली के बीच चलने वाली 02553/ 54 वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस एवं हाजीपुर के रास्ते सहरसा व आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली 05279/ 80 पूरबिया एक्सप्रेस में तीन स्लीपर कोच को हटाकर थ्री टियर एसी के तीन कोच लगाने का निर्णय लिया है। अब देना होगा इतना किराया। इन ट्रेनों में कोच के बदले जाने के बाद स्लीपर में यात्रा करने वाले यात्रियों को मजबूरन एसी कोच में यात्रा करना पड़ेगा। एक कोच में 72 बर्थ होते हैं। अप-डाउन मिलाकर छह कोच में 864 यात्रियों को स्लीपर के बदले एसी कोच में यात्रा करनी पड़...

महानगरों से पटना का हवाई किराया हुआ 2 गुना से भी अधिक, देखिये नया किराया

त्योहारी सीजन में देश के महानगरों से पटना आने का किराया दोगुने से भी अधिक तक बढ़ चुका है। दशहरा के बाद यात्रियों के वापस लौटने पर भी किराया इतना ही महंगा रहेगा। यही स्थिति अब दिवाली और छठ तक बनी रह सकती है। दशहरा में कोलकाता से पटना आने का विमान किराया सामान्य से लगभग 3 गुना बढ़ चुका है वहां अन्य महानगरों की बात करें तो दिल्ली और हैदराबाद से पटना का किराया लगभग 2 गुना हो चुका है जबकि मुंबई बेंगलुरु और चेन्नई से पटना का किराया लगभग डेढ़ गुना तक बढ़ चुका है। पंचमी से अष्टमी तक हर दिन विमान किराया बराबर ही चल रहा है। अगर यही स्थिति बनी रही तो उम्मीद है कि दशहरा आते-आते किराया 4 से 5 गुना तक बढ़ सकता है। महानगरों से पटना का किराया इस प्रकार है। शहर किराया(10 अक्टूबर) कोलकाता ₹4808 मुंबई ₹7412 बेंगलुरु। ₹7487 चेन्नई ₹7351 हैदराबाद। ₹6132 लखनऊ ₹4313 अहमदाबाद ₹5902 अमृतसर ₹5540  इन्हे भी जरूर पढ़ें महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात 8 साल बने रहे पति-पत्नी, पोस्टमार्टम में उतारे कपडे तो उडे डाक्टर के होश, दिखा कुछ ऐसा यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्त...

बिहार में अब ड्राइविंग लाइसें बनवाने के लिये नहीं ले जाना पड़ेगा ये खास चीज़, मुफ्त में मिलेगा

बिहार में ड्राइविंग लाइसें बनवाने वाले लोगों को सरकार एक बड़ी सुविधा मुफ्त में देने जा रही है। इससे वैसे लोगों को अधिक राहत मिलेगी, जो गाड़ी चलाना तो जानते हैं, लेकिन उनके पास अपनी गाड़ी नहीं है। ड्राइविंग लाइसेंस दिए जाने से पहले होने वाले टेस्ट के लिए अब आवेदकों को अपना वाहन लेकर नहीं आना होगा। आटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक का संचालन करने वाली एजेंसी ही ड्राइविंग टेस्ट के लिए दोपहिया से लेकर चारपहिया गाडिय़ां उपलब्ध कराएगी। एजेंसी की गाड़ी पर बैठकर ही टेस्ट देना होगा। इसके लिए परिवहन विभाग एजेंसी को प्रति आवेदक 100 रुपये का भुगतान करेगा। फिलहाल पटना और औरंगाबाद में मिलेगा लाभ इस खास सुविधा के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदक को कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा। फिलहाल यह सुविधा आटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक की सुविधा वाले केंद्र पटना और औरंगाबाद में मिलेगी। इसके बाद जैसे-जैसे अन्य जिलों में आटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक बनेंगे, यह सुविधा वहां भी लागू हो जाएगी। दिसंबर तक सभी जिलों में सुविधा परिवहन विभाग ने दिसंबर तक राज्य के सभी जिलों में आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके ल...

बिहार में सरकारी भवनों पर लगेंगे सोलर प्लांट, सौर ऊर्जा से होगी बिजली की आपूर्ति

बिहार सरकार प्रदेश में ऊर्जा के अन्य विकल्पों पर कार्य कर रही है। जल जीवन हरियाली मिशन के तहत राज्य सरकार का यह लक्ष्य है कि सरकारी भवनों पर ज्यादा से ज्यादा सोलर प्लांट लगाया जाए। बता दें कि यह प्लांट ग्रिड से जुड़े रहेंगे जिससे इंप्लांट्स उत्पादित बिजली का उपयोग संबंधित भवन में करने के बाद बची हुई बिजली की आपूर्ति ग्रिड के माध्यम से बिजली कंपनी को की जाएगी। राजस्व की भी होगी प्राप्ति। सभी सरकारी भवनों पर भारी संख्या में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इन से उत्पादित बिजली को संबंधित भवन में सप्लाई किया जाएगा। इसके अलावा जो बिजली बचेगी उसे ग्रिड के माध्यम से बिजली कंपनी को बेच दी जाएगी भवन और विभाग को राजस्व लाभ होगा। सोलर प्लांट लगाने का कार्य इसी वर्ष के अंत तक ब्रेडा के माध्यम से शुरू हो सकता है। इस योजना पर चल रहा है काम। इस वर्ष 29 जून 2021 को विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया था सारी भवनों पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर प्लांट लगाया जाएंगे। इसके लिए विस्तृत योजना आने और कार्रवाई का निर्देश संबंधित विभागों को दिया गया था। एक सितंबर को ही भवन निर्माण विभाग से सरकारी ...

15 भाषाओं मे ली जाएगी रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा, जानिए इस परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का इंतजार करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. जल्दी ग्रुप डी की परीक्षा आयोजित की जाएगी. बता दें कि इस परीक्षा को भी 15 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा. एनटीपीसी एग्जाम जो रेलवे द्वारा लिया गया था उसे भी 15 भाषाओं में आयोजित किया गया था. बता दें कि अभी तक ग्रुप डी एग्जाम के लिए ना तो परीक्षा की डेट घोषित की गई है ना ही कोई शेडूएल जारी किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जल्दी इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा और इस परीक्षा की डेट घोषित की जाएगी. लेकिन अभी तक आधिकारिक वेबसाइट पर किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है. बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2019 में किया जाना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण यह परीक्षा नहीं ली जा सकी. रेलवे ग्रुप डी के तहत 1.03 लाख पदों पर भर्तियों के लिए मार्च 2019 में अधिसूचना जारी की गई थी. परीक्षा के चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की जाएगी परीक्षा- बता दे कि रेलवे की परीक्षा देने जा...

बिहार पंचायत चुनाव में बढ़ी फूलों की मांग, कोसी और सीमांचल के किसानों के चेहरे पर आई मुस्‍कान

सुपौल। कृषि विभाग की पहल पर पिछले वर्ष पहली बार जिले में 4 एकड़ खेतों में गेंदा फूल की खेती की गई थी। जिले के लगभग दर्जनभर किसानों ने विभाग की मदद से खेतों में गेंदा की रोपाई की थी। विभागीय प्रयास और किसानों की मेहनत रंग दिखाई और गेंदा के पौधे में खूब फूल लगे। परंतु कोरोना संक्रमण के कारण लागू लाकडाउन ने किसानों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। लाकडाउन के कारण धार्मिक स्थलों को बंद करने के साथ-साथ मांगलिक कार्यों पर भी रोक लग जाने से फूलों का बाजार मंदा हो गया। अब जबकि संक्रमण लगभग समाप्ति पर है और लाकडाउन में छूट दे दी गई है तो फूल के किसानों के चेहरे पर रौनक लौटने की उम्मीद जग चुकी है। किसानों को लग रहा है कि पंचायत चुनाव और कुछ दिनों के बाद नवरात्र शुरू होने पर फूलों की डिमांड बढ़ेगी। ऐसी स्थिति में मांग के अनुरूप फूलों का दाम बढऩा स्वाभाविक है। पंचायत चुनाव में फूल की बढ़ी मांग एक एकड़ खेत में गेंदा फूल की खेती कर रहे पिपरा प्रखंड के कटैया माहे के किसान परमेश्वरी मंडल बताते हैं कि पंचायत चुनाव को लेकर जब से नामांकन का कार्य शुरू हुआ है फूलों की डिमांड बढऩे लगी है। फूलों के थोक विक्रेता...

पटना मेट्रो की एक बड़ी बाधा होगी समाप्त, जल्द बनकर तैयार होगा पटना मेट्रो, जानिए

इस समय बिहार की राजधानी पटना में पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत पटना मेट्रो का निर्माण का कार्य चल रहा है। इसी संबंध में यह खबर सामने आई है कि पटना मेट्रो से जुड़ी समस्या का समाधान होने के बाद पटना मेट्रो की जल्द बनकर तैयार होने की उम्मीदें बढ़ गई है। बता दें कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से पटना मेट्रो डिपो के निर्माण के लिए 76 एकड़ ज़मीन अधिग्रहण की स्वीकृति दी जा चुकी है। जिसके बाद यह माना जा रहा है कि यहां पटना मेट्रो के धरातल पर उतरने की समस्या का स्थाई समाधान है। राज्य सरकार के इस पाल के बाद पटना मेट्रो को विदेशी लोन मिलने का भी रास्ता साफ हो गया है। जानकारी के अनुसार जैसे ही पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो जाएगा तब विदेश से एक टीम पटना मेट्रो के निरीक्षण के लिए पहुंचेगी। जिसके बाद पटना मेट्रो को विदेशी लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। बता दें कि पटना मेट्रो की कुल लागत 17.5 हजार करोड़ है जिसमें 60% कार्य विदेशी लोन के माध्यम से पूरा किया जाना है इसके साथ साथ अंडर ग्राउंड रेलवे स्टेशनों का काम भी विदेशी लोन के माध्यम से ही पूरा होगा। विदेशी लोन एशि...

बिहार में चक्रवात तूफान का असर हुआ शुरू, पटना सहित कई जिलों में बारिश के आसार

आज सुबह से ही राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में चक्रवाती तूफान गुलाब का असर अब दिखने लगा है। आपको बता दूं कि कल ही पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के में यह तूफान पहुंच चुका था, और आज झारखंड सहित बिहार के कई जिलों में तूफान का असर दिखने लगा है। पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई जिलों में इसकी वजह से तेज बारिश होने की आशंका जताई है। आपको बता दूं कि राजधानी पटना में करीब 11 बजे से ही बादल छाने लगे और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। खबरों के अनुसार बताया जा रहा कि आज पटना सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, वैशाली आदि जिलों के साथ ही दक्षिण मध्य और पश्चिम पूर्वी जिलों में बारिश के आसार है। इसके साथ-साथ तेज हवा भी चल सकती है। आमतौर पर सितंबर तक बिहार से मानसून लौट जाती है लेकिन इस बार अक्टूबर के पहले सप्ताह तक इसका असर देखने को मिल सकता है।  इन्हे भी जरूर पढ़ें महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात 8 साल बने रहे पति-पत्नी, पोस्टमार्टम में उतारे कपडे तो उडे डाक्टर के होश, दिखा कुछ ऐसा यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़...

भारतमाला-2 में बिहार के 8 एनएच शामिल होने से पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर सहित डेढ़ दर्जन जिलों काे होगा फ़ायदा

भारतमाला के दूसरे चरण में राज्य के आठ एनएच को शामिल होने से करीब डेढ़ दर्जन जिलों काे बेहतर कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा. इसके तहत पटना, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, सारण, समस्तीपुर, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले मुख्य रूप से शामिल हैं. इसके साथ ही अन्य राज्यों के साथ बिहार की बेहतर कनेक्टिविटी होगी. सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को जिन आठ एनएच काे भारतमाला के दूसरे चरण में शामिल करने का प्रस्ताव दिया था , उनमें भारत-नेपाल बॉर्डर सड़क को फोरलेन बनाना, पटना-कोलकाता एक्सप्रेस वे को बेहतर बनाना, बक्सर-अरवल-जहानाबाद-बिहारशरीफ हाइवे को फोरलेन बनाना, दलसिंहसराय-सिमरी बख्तियारपुर को फोरलेन बनाना, दिघवारा-मशरख-पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल फोरलेन बनाना, सुल्तानगंज-देवघर को ग्रीनफील्ड हाइवे, मशरख-मुजफ्फरपुर हाइवे शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार भारत-नेपाल बाॅर्डर सड़क करीब 552 किमी लंबाई में पहले दो लेन बनायी जा रही थी. भारतमाला-2 में शामिल होने पर इसे फोरलेन किया जायेगा. बक्सर-अरवल-जहानाबाद-बिहारशरीफ हाइव...

जमीन मिली तो वर्तमान से 4 गुना बड़ा बनेगा दरभंगा एयरपोर्ट, देखिए और क्या–क्या बनेगा

दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए इसे विस्तारित करने का फैसला लिया गया है। नागरिक उड्डयन विभाग का कहना है कि अगर राज्य सरकार जमीन उपलब्ध करा देती है तो दरभंगा एयरपोर्ट को वर्तमान से चार गुना बड़ा बनाया जाएगा। वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट 22 एकड़ में बना है। मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखी थी चिट्ठी। बता दें कि विगत 25 अगस्त को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बिहार श्री नीतीश कुमार को पत्र भेजकर दरभंगा समिति बिहार की पांच जगह पर एयरपोर्ट के निर्माण या विस्तार के लिए जमीन की मांग की थी। पत्र में दरभंगा के लिए 78 एकड़ जमीन की मांग की गई है। एयरपोर्ट के अधिकारी बताते हैं कि यदि राज्य सरकार की ओर से जमीन मुहैया करा दी जाती है तो वर्तमान से कम से कम चौगुना आकार का सिविल एंक्लेव दरभंगा एयरपोर्ट पर बनेगा। वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट के डिपार्चर एरिया की क्षमता केवल 200 है। सालाना 30 लाख यात्रियों की क्षमता वाला बनेगा टर्मिनल। यह देखा जा रहा है कि एयरपोर्ट के शुरू होने के लिए केवल 10 महीनों में ही यहां पर यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी जा रह...

तूफ़ान ‘गुलाब’ का बिहार में दिखने लगा असर। कुछ घंटों में इन जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

बता दें कि कल 26 सितंबर को साइक्लोन गुलाब उड़ीसा और आंध्रप्रदेश के तट से टकराने के बाद धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा। हालांकि अब इसका असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। राजधानी पटना में बादल छा रहे हैं तो सिवान में बारिश भी शुरू हो गई। इसको लेकर के मौसम विभाग ने बिहार के दर्जन भर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट। राजधानी पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के दर्जनभर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में प्रदेश के गोपालगंज, सारण, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय और मधेपुरा जिलों के कुछ भागों में अगले एक-दो घंटे में मध्यम से दर्जे की बारिश हो सकती है। साथ ही काफी तेज मेघ गर्जना और वज्रपात की भी संभावना है। इस मौसम को देखते हुए मौसम विभाग में इन जिलों के निवासियों को खुले में ना निकलने की सलाह दी है। अगर बारिश के दौरान खुले में हैं तो शीघ्र अति शीघ्र पक्के मकान की शरण ले। बिजली के पोल और लंबे पेड़ों से दूरी बनाए रखें। उधर कल प्रदेश में अधिकतम तापमान 41 डिग्री...

मुजफ्फरपुर से भी अब झारखंड और यूपी के लिए चलेंगी एसी बसें, देखिए कौन से शहरों के लिए चलेगी बसें

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार बसों की संख्या में वृद्धि कर रहा है। बिहार के तमाम बड़े शहरों से आसपास के राज्यों के लिए एसी बस की सुविधा शुरू की जा रही है। फिल्म में अब 1 अक्टूबर से मुजफ्फरपुर से झारखंड और उत्तर प्रदेश के लिए भी बसें शुरू की जाएंगी। इसके लिए झारखंड और उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम से परमिट मिल गई है। इन शहरों के लिए चलेगी बस। जानकारी के अनुसार बिहार राज्य पथ परिवहन निगम आगामी 1 अक्टूबर से झारखंड के रांची टाटा और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए एसी बस की सुविधा शुरू जा रहा है। परमिट नहीं मिलने के कारण ये सभी बसें इमलीचट्टी बस डिपाे में तीन माह से खडी थीं। अब परमिट मिल जाने के बाद अगले महीने से इनका परिचालन हो सकेगा। पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने रविवार को बताया कि मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लाेग रांची-टाटा और गाेरखपुर आते-जाते हैं। इन लाेगाें की सहूलियत के लिए परिवहन निगम एसी बसाें का परिचालन शुरू कर रहा है। परमिट मिलने के बाद अब नए सिरे से किराया तय होगा। बता दें कि अगले एक-दो दिनों में किराया और...

पटना में बनेगा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बिहार के डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद का बड़ा बयान

बिहार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए की जायेगी पहल, बिहार फाउंडेशन की बैठक में बोले तारकिशोर- डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि बिहार में एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनवाने के लिए खासतौर से पहले की जायेगी. इसके लिए खासतौर से राज्य सरकार की तरफ से पहल की जायेगी. उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बिहार फाउंडेशन की तरफ से आयोजित वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान बिहार फाउंडेशन से जुड़े विदेशों में मौजूद सभी इकाइयां भी जुड़ी हुई थीं. उन्होंने कहा कि समस्त प्रवासी बिहारियों से कोविड की दूसरी लहर के दौरान बिहार फाउंडेशन के माध्यम से राज्य के लिए उपलब्ध करायी गयी राहत सामग्री के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया. जिस तरह से आप सभी प्रवासी बिहारी विदेशों में भी बिहार के कला, संस्कृति एवं भाषा को न सिर्फ अपने अंदर संजोये हुए हैं, बल्कि इसके प्रचार-प्रसार के लिए भी तत्पर हैं.  इन्हे भी जरूर पढ़ें महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात 8 साल बने रहे पति-पत्नी, पोस्टमार्टम में उतारे कपडे तो उडे डाक्टर के होश, दिखा कुछ ऐसा यहां महिलाएं मुंह की...

दरभंगा-मधुबनी सहित बिहार में दिख रहा चक्रवाती तूफान गुलाब का असर, बारिश-आंधी शुरू

दरभंगा मधुबनी सहित बिहार के कई जिलों में चक्रवाती तूफान गुलाब का असर दिखने लगा है। आंधी तूफान सहित कई जगहों से मूसलाधार बारिश होने की बात सामने आ रही है टना समेत 11 जिलों में ‘गुलाब’ का असर : बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र शनिवार को गहरे दबाव के रुप में परिवर्तित होकर चक्रवाती हवा के रुप में सक्रिय हो गया। जो गुलाब तूफान के नाम से ओडिसा होते हुए आंध्र प्रदेश के कलिंगापट्टम की तरफ बढ़ रहा है। 48 घंटे के अंदर तूफान आंध्र प्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों से टकराने का अनुमान है। इस दौरान 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेगी। ओडिसा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार है।  इन्हे भी जरूर पढ़ें महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात 8 साल बने रहे पति-पत्नी, पोस्टमार्टम में उतारे कपडे तो उडे डाक्टर के होश, दिखा कुछ ऐसा यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, Himachal, Punjab, Ludhiana, Jalandhar, Amritsar, Patiala, Sangrur, Gurdaspur, Pathankot, Hoshi...

बिहार के कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट, घर से बाहर ना निकलने की अपील, देखें लिस्ट

Weather Alert:Weather Update: बिहार के कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट, घर से बाहर ना निकलने की अपील, देखें लिस्ट : बिहार के कई जिलों में भारी वज्रपात होने की आशंका है। आपदा प्रबंधन विभाग ने इस बारे में सचेत करते हुए लोगों से शाम तीन बजे तक घरों में ही रहने की अपील की है। सिवान, बक्‍सर और मुंगेर सहित कई इलाकों में वज्रपात की आशंका जताई गई है। इन जगहों के लिए जारी हुआ है अलर्ट- बक्सर जिला के बक्सर, इटाढ़ी, राजपूर, चैसा, नावानगर, ब्रहम्पुर, केसठ, चक्की, चैगाई, सिमरी, डुमराव प्रखंड कैमुर जिला के भभुआ, भगवानपुर, चैनपुर, चाँद, रामपुर, दुर्गावती, कुदरा, मोहनिया, रामगढ़, नुआंव प्रखंड में अलर्ट रोहतास जिला के सासाराम, चेनारी, करगहर, कोचस, नोखा, डेहरी, अकोढ़ीगोला, नौहट्टा, रोहतास, तिलौथु, बिक्रमगंज, काराकाट, नासरीगंज, दावथ, सूर्यपुरा, दिनारा प्रखंड भोजपुर जिला के आरा, अगिआँव, बड़हारा, कोईलवर, उदवंतनगर, सन्देष, षहर, गड़हनी, पीरो, चरपोखरी, तरारी, जगदीशपुर, बिहिया, शाहपुर प्रखंड में अलर्ट सिवान जिला के लगरी नबीगंज, गोरेयाकोठी, बसंतपुर, भगवानपुर हाट, महाराजगंज, दरौंधा, बरहरिया, गुठनी, हसनपुरा, हुसैनगंज, ...

बिहार में फिर से शुरू होने जा रहा बालू खनन, जाने कब से मिलेगा बालू, खनन शुरू होते ही सस्ता होगा बालू

राज्य में बहुत जल्द बालू खनन शुरू होगा, इसके लिए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खनन मंत्री जनक राम की समीक्षा बैठक हुई है। मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा राज्य खनन विभाग 1 अक्टूबर से सैड माइंडिंग को अनुमति दे दी है। 1 अक्टूबर से बालू खनन भी शुरू हो जाएगा और सस्ते दर पर लोगों को बालू उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश कुमार के साथ हुई खनन विभाग की समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया है। दूसरे राज्यों से आ रही अवैध बालू पर भी रोक लगाने का प्रस्ताव रखा गया‌। यह फैसला लिया गया कि, बालू खनन का काम 1 अक्टूबर से शुरू हो सकता है। गौरतलब हो‌ कि हर साल बरसात के चलते बालू खनन बिहार सरकार के रोक लगा देती है। बालू के दाम भी बेतहाशा वृद्धि होती है, आमजन महंगे दर पर बालू खरीदने के लिए मजबूर रहते हैं। बालू ना मिलने से निर्माण कार्य में भी विलंबता होती है। बालू माफिया भी जोरो शोरो से इसकी कालाबाजारी करते हैं, खनन शुरू होने से आम लोगों को सस्ते दर पर बालू मिलेगा, वहीं कालाबाजारी पर भी लगाम लगेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बालू उचित मूल्य और आसानी से लोगों को मिल सके इसके लिए खनन विभाग ...

पटना मेट्रो निर्माण कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण को मिली मंजूरी, अब निर्माण के लिए लोन का रास्ता साफ

राज्य की राजधानी पटना में बन रहे मेट्रो परियोजना के लिए 76 एकड़ भूमि अधिग्रहण को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने मंजूरी दे दी है। निर्धारित समय में भूमि अधिग्रहण पूरा होते ही पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड लोन की प्रक्रिया शुरू कर देगी। बता दें कि लोन विदेशी एजेंसी जायका से लिया जाना है। लोन की मंजूरी होते ही पटना मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशनों के निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 17.5 हजार करोड़ की लागत से पटना मेट्रो को बनाया जाएगा, जिसमें 60% की हिस्सेदारी विदेशी लोग से होगी। एशियन डेवलपमेंट बैंक या जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन से लोन लिया जाएगा, बाकी के 40% राशि राज्य व केंद्र सरकार दोनों मिलकर उठाएगी। मेट्रो परियोजना का काम पिछले साल से ही शुरू है, साल 2023 के मार्च तक परियोजना का काम पूरा कर लिया जाना था। लेकिन कार्य में विलंबता के चलते 2024 के अंत तक मेट्रो संचालन का काम पूरा कर लिया जाएगा, इसके लिए काफी तेजी से काम हो रही है। राजधानी वासियों के लिए मेट्रो किसी तोहफे से कम नहीं है‌। बता दें कि पटना में 32 किलोमीटर में मेट्रो का संचालन होगा, इसमें 18 किलोमीटर मेट्रो जमीन के नीचे यानि अं...

IOCL में 513 पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन, ये है पूरी प्रक्रिया

सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने नॉन एक्जीक्यूटिव के 513 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, उम्मीदवारों की आयु 18 से 26 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी गई है। जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 3 साल में केमिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना जरूरी है। 50% अंक के साथ साइंस में ग्रेजुएशन वाले उम्मदीवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योगिता निर्धारित की गई है, ऑफिशियल वेबसाइट पर इससे जुड़ी विशेष जानकारी उपलब्ध है। लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और शारीरिक परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। सूचना के अनुसार लिखित परीक्षा 24 अक्टूबर को आयोजित होगी, वहीं इसका परिणाम 11 नवंबर 2021 को जारी होगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रत्येक माह 25000 से 105000 रूपए तक वेतन दिया जाएगा‌। 21 सितंबर से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इच्छुक और य...

भारतमाला परियोजना के तहत बिहार को मिला बड़ी सौगात, यह आठ हाईवे बनेंगे शानदार फर्राटा दौड़ेगी गाड़िया

भारत सरकार ने बिहार के रोड आधारभूत संरचना को और भी मजबूत करने के लिए भारतमाला 2 के तहत बिहार के 8 नेशनल हाईवे को शामिल कर लिया है। बताया जा रहा है कि इनकी लागत का शुरुआती आकलन करीब 60 हजार करोड़ रुपए है। परियोजना को भारतमाला में शामिल करने के संबंध में शुक्रवार को मंत्री नितिन नवीन की दिल्ली में केंद्रीय पथ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के आला अधिकारी एक गंभीर बात हुई। बिहार के 8 हाईवे को भारतमाला परियोजना में शामिल किए गए, इसमें राजधानी पटना से कोलकाता एक्सप्रेस सहित कई हाईवे को भारतमाला परियोजना के तहत शामिल किया गया है। इन हाईवे को भारतमाला परियोजना में शामिल किए गए खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि इस प्रयोजना में अररिया से परसरमा वाया सुपौल लंबाई- 112 किमी जिसकी लागत करीब करीब करोड़ रुपए में है। इसके साथ साथ पटना-कोलकाता एक्सप्रेस वे वाया बिहारशरीफ-कटोरिया लंबाई-470 किमी वही इसकी लागत-17900 है। बक्सर से बिहारशरीफ वाया पीरो, अरवल, जहानाबाद जिसकी लमबाई की बात करे तो इसकी लंबाई- 165 किमी और इसकी लागत- 4600 करोड़ की है। सुलतानगंज अगुवानीघाट पुल से देवघर लंबाई- 83 किमी, लागत- 3200 करोड़ की...

बिहार में बनकर तैयार हुआ शानदार ज़ू सफारी पार्क, जाने कब तक होगा शुरू और क्या-क्या है खासियत

बिहार में पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार के कई परियोजनाओं पर काम कर रही है और कई परियोजनाएं पूर्ण भी की जा चुकी है। इन्हीं परियोजना के तहत बिहार के राजगीर में ग्लास बन चुका है। इसके साथ-साथ बिहार के राजगीर में पांडू पोखर सहित कई शानदार परियोजनाओं को पूरा कर दिया गया है। इसी क्रम में अब बिहार के राजगीर में जू सफारी पार्क का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है। इसकी जानकारी खुद मंत्री अशोक चौधरी ने अपने अधिकारी टि्वटर अकाउंट के जरिए दी है उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दिखा कि राजगीर में देश का पहला ऐसा जू सफारी बनकर तैयार हो गया है, यहां पांच तरह के वन्य प्राणी दिखेंगे। इसके शुरू हो जाने से न सिर्फ बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगारों का सृजन भी होगा। जानिए क्या क्या होगा खास आपको बता दूं कि यह ज़ू सफारी पार्क आपने आप में बहुत ही खास है जहां पर राजगीर के सुंदर वादियों में पर्यटकों के लिए तैयार ज़ू सफारी पार्क करीब करीब 191 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ होगा, जहां पर 5 तरह के जानवरों को आप बड़ी आसानी से देख सकते हैं। इसके अलावा तितलियों के लिए अलग से...

बिहार को मोदी सरकार का तोहफा, 56,700 करोड़ की लागत से बनेगा पटना-कोलकाता सहित 8 एक्सप्रेस वे रोड

पटना-कोलकाता एक्सप्रेस वे समेत सूबे की 8 सड़कों को बनाने पर केंद्र सहमत : भारतमाला परियोजना के दूसरे चरण (भारतमाला-2) में बिहार की आठ नेशनल हाइवे को शामिल करने पर केंद्र सरकार ने प्रारंभिक सहमति दे दी है। इनकी लागत का शुरुआती आकलन करीब 60 हजार करोड़ रुपए है। इन आठ एनएच परियोजनाओं को भारतमाला में शामिल कराने के संबंध में शुक्रवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की दिल्ली में केंद्रीय पथ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के आला अधिकारियों से गंभीर बात हुई जिसमें ये बात सामने आयी कि केन्द्र बिहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उन नेशनल हाइवे को 4 लेन निर्माण बनाने को तैयार है। इस मसले पर अगस्त महीने के पहले हफ्ते में बिहार सरकार ने केन्द्र के पास प्रस्ताव भेजा था। नितिन ने बताया कि अब प्रारंभिक स्तर पर सहमति बनने के बाद केन्द्र सरकार से औपचारिक रुप से अंतिम रुप से मंजूरी मिलेगी और फिर डीपीआर बनाया जायेगा। इनमें निर्माणाधीन इण्डो-नेपाल बार्डर, पटना-कोलकाता एक्सप्रेस, बक्सर-पीरो-अरवल-जहानाबाद-बिहारशरीफ पथ, दलसिंहसराय-सिमरी-बख्तियारपुर ग्रीन फील्ड पथ, दिघवारा से नेपाल बार्डर रक्सौल पथ,...

ट्रेनों के सिर्फ नाम-नंबर बदल कर रेलवे ले रहा 29% तक अधिक किराया, गरीबों को लूट रही मोदी सरकार

ट्रेनों के सिर्फ नाम-नंबर बदल कर यात्रियों से रेलवे ले रहा 29% तक अधिक किराया, 500 किमी से अधिक दूरी पर भी फेस्टिवल एक्स का किराया लागू : अनलाॅक-7 के बाद अब सबकाे (बच्चाें से लेकर बुजुर्गाें तक) बाहर निकलने की पूरी छूट दे दी गई है। लेकिन रेलवे अब भी ट्रेनों के महज नाम और नबंर बदलकर यात्रियों से 29 फीसदी तक ज्यादा किराया वसूल रहा है। पिछले साल देशव्यापी लॉकडाउन के बाद अनलाॅक हाेते ही नियमित ट्रेनाें की जगह कुछ स्पेशल व क्लाेन ट्रेनें चलाई गईं। बाद मेंे स्पेशल के साथ-साथ फेस्टिवल व हमसफर एक्सप्रेस का दर्जा देकर यात्रियाें की जेब ढीली की जा रही है। एक ही गंतव्य के लिए कुछ स्पेशल ट्रेन के यात्रियाें से 25 से 70 रुपए अधिक लिए जाते हैं। पटना के रास्ते दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस काे स्पेशल का दर्जा देकर यात्रियाें से 140 से 630 रुपए तक अतिरिक्त किराया लिया जा रहा है। इन ट्रेनाें के नंबर में जीराे लगाकर समय में कुछ अंतर कर दिया गया है। वहीं, पूर्व मध्य रेलवे से खुलने या गुजरने वाली 294 मेल एक्सप्रेस में से 67 ट्रेनों काे फेस्टिवल एक्सप्रेस का नाम देकर 175 रुपए से लेकर 400 रुपए तक अधिक किरा...