Airtel और Jio के बाद Vodafone Idea (Vi) ने भी अपने सभी प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने पोस्टपेट और प्रीपेड सभी प्लान्स के दाम में इजाफा किया है। इससे पहले एयरटेल और जियो अपने प्लान्स में कीमतों की बढ़ोतरी की घोषणा कर चुके हैं। कीमतें बढ़ने के बाद Vi के बेस प्लान की कीमत 179 रुपये से 199 रुपये हो जाएगी। नई कीमतें अगले महीने से लागू हो जाएंगी। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Vodafone Ide (Vi) ने इतनी बढ़ाई कीमतें
Vi ने अपने सभी पोस्टपेट और प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। इसके बाद 179 रुपये वाले प्लान की कीमत 199 रुपये, 459 रुपये वाला प्लान की कीमत 509 रुपये, 1799 रुपये वाले प्लान की कीमत 1999 रुपये हो गई है। इसके अलावा और भी कई पैक की कीमत बढ़ गई है।
पोस्टपेड प्लान हो जाएंगे इतने मंहगे
पोस्टपेड प्लान की बात करें तो 401 रुपये वाला प्लान 451 रुपये, 501 रुपये वाले का प्लान 551 रुपये, 601 रुपये वाला प्लान 701 रुपये, 1001 रुपये वाला 1201 रुपये का हो जाएगा। ये नई कीमतें 4 जुलाई, 2024 से लागू हो जाएंगी।
Vi के प्लान की नई कीमतें एयरटेल के नए दाम के लगभग बराबर हैं। हालांकि, जियो की कीमतें से थोड़ी ज्यादा हैं। कंपनी जल्द ही 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है।
Airtel ने भी बढ़ाई पैक के दाम
Airtel के प्लान्स की कीमतें 600 रुपये तक बढ़ जाएंगी। मोबाइल टैरिफ में 10-21 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। जियो और एयरटेल की नई कीमतें 3 जुलाई, 2024 से लागू हो जाएंगी। ऐसा पहली बार नहीं है कि जब कंपनियां कीमतें बढ़ा रही हैं। इससे पहले ही कई बार कंपनियां अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं। आप प्लान्स की नई कीमतें लागू होने से पहले पुरानी कीमतों में रिचार्ज करके अधिक दाम देने से बच सकते हैं।
Comments
Post a Comment