Nothing Phone 2a New Colour Launch: अगर आप यूनिक स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए एक खुशखबरी हैं। जहां नथिंग अपने पोर्टफोलियो में कुछ नए कलर ऑप्शन ऐड करने जा रही है।
टीजर से पता चलता है कि कंपनी नथिंग फोन 2a के लिए नए कलर ऑप्शन में जारी करने वाली है। अभी तक नथिंग की पूरे लाइनअप रेंज को ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किया गया था।
हालांकि, नथिंग ईयर (a) को पेश करने के बाद, ऐसा लगता है कि कंपनी दुनिया के सामने नए कलर ऑप्शन लाने के लिए तैयार है। आइए, जानते हैं नए कलर वेरिएंट के बारे में…
नथिंग फोन 2a के नए कलर वेरिएंट
कंपनी ने अपने एक लेटेस्ट पोस्ट में जानकारी शेयर करते हुए नथिंग फोन को ब्लू, रेड और येलो सहित तीन नए कलर में टीज किया है। अगर आप भी नथिंग फोन 2a खरीदने की सोच रहे थे तो अब आप इसे 3 नए कलर में खरीद पाएंगे।
नथिंग फोन 2a के नए कलर वेरिएंट की कीमत
नथिंग फोन 2a के नए कलर वेरिएंट वाले की कीमत पिछले दो कलर वेरिएंट के समान ही रहने वाली है। यानी नथिंग फोन 2a के बेस वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये होगी।
जबकि इसके 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये होगी। वहीं इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये होगी।
Comments
Post a Comment