
बिहार में जमीन की खरीद बिक्री तेजी के साथ बढ़ी हैं। खास कर शहरी इलाकों में लोग घर बनाने के लिए जमीन की खरीदारी कर रहे हैं। इसलिए ये जरुरी हैं की जमीन खरीद के दौरान जमीन से संबंधित कागजातों की जांच कर ली जाये, ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़े।
बिहार में जमीन खरीदने से पहले देखें ये पांच कागज?
1 .खतियान : दरअसल खतियान जमीन का वो दस्तावेज होता हैं जिसमे जमीन की पूरी डिटेल्स होती हैं। इसलिए जमीन खरीदने से पहले इसे आवश्य देखें।
2 .केवाला : बता दें की जब कोई जमीन खरीदते हैं तो आप सबसे पहले उस जमीन का रजिस्ट्री करवाते हैं और रजिस्ट्री करने के पश्चात आपको रजिस्ट्री कार्यालय से केवाला मिलता है।
3 .लगान रसीद : जमीन खरीद के दौरान आप जमीन का नया लगान रसीद आवश्य देखें। इससे ये पता चलेगा की जमीन का लगान जमा है या नहीं तथा लगान रसीद किसके नाम से कट रहा हैं।
4 .जमीन का माप: जमीन अपने नाम पर रजिस्ट्रेशन करने से पहले जमीन को माप लें। इससे यह सुनिश्चित होगा की जमीन के टुकड़े की माप और उसकी सीमाएं सटीक हैं।
5 .टाइटल डीड: यह कागज यह सुनिश्चित करता है की संपत्ति का टाइटल डीड उस व्यक्ति के नाम पर है जिससे आप जमीन खरीदने वाले हैं।
Comments
Post a Comment