
त्योहारों के इस सीजन में घर जानें वाले लोगों को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिवाली छठ पर दिल्ली, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर के रास्ते बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा।
इससे बिहार के साथ साथ यूपी के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
खबर के अनुसार दीपावली और छठ पर्व में आवागमन करने वाले पूर्वांचल और बिहार के लोग अगर इस ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो वो ऑनलाइन या फिर रेलवे के काउंटर से टिकट बुक कर लें। क्यों की टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई हैं।
दिल्ली, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली के रास्ते चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन?
ट्रैन नंबर 01676 : आनन्द विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को रात 11.15 बजे खुलेगी और दूसरे दिन गोरखपुर से 02.45 बजे छूटकर छपरा और हाजीपुर होते हुए रात 10.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 01675 : मुजफ्फरपुर- आनन्द विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को रात 11.45 बजे खुलेगी और दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 05.15 बजे रवाना होकर चंदौसी और मुरादाबाद होते हुए रात 11.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04040: नई दिल्ली- बरौनी पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को शाम 07.25 बजे खुलेगी और दूसरे दिन गोरखपुर से 09.15 बजे छूटकर सीवान और छपरा होते हुए शाम 04.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। बता दें की यह ट्रेन लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद होते जाएगी।
ट्रेन नंबर 04039: बरौनी- नई दिल्ली पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को शाम 07.40 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से रात 01.30 बजे छूटकर लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद होते हुए दूसरे दिन शाम 04.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
Comments
Post a Comment