
बिहार के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा समेत 19 जिलों में तेज बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार अगले 48 घंटे के अंदर बिहार के इन जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही हैं।
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक बिहार में बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान है। पूर्णिया, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, अररिया, सुपौल में भारी बारिश होने की पूरी संभावना हैं। इन जिलों में कुछ स्थान पर वज्रपात भी हो सकते हैं।
वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, सहरसा, किशनगंज, सिवान, वैशाली, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, पश्चिमी चंपारण ,पूर्वी चंपारण, जिले में अच्छी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार में एकबार फिर मानसून का सिस्टम एक्टिव हो गया हैं। जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा हैं। कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। वहीं कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं। इससे तापमान में गिरावट आएगी।
Comments
Post a Comment