
बिहार के भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, बांका में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। मौसम विभाग ने राज्य के इन जिलों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए हैं।
क्यों की इन जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना बनी हुई हैं।
खबर के अनुसार आज यानि की मंगलवार को राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना नजर आ रही हैं। वहीं भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया और बांका में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना हैं। एक दो स्थान पर वज्रपात भी हो सकते हैं।
आपको बता दें की 12 से 15 अक्टूबर तक राज्य से मॉनसून की वापसी की संभावित तिथि हैं। ऐसे में अगले दो से तीन दिन तक राज्य के कुछ जिलों में तेज तो कुछ जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। साथ ही साथ हवाएं भी चल सकती हैं।
वहीं मौसम विभाग ने 12 अक्टूबर को बिहार के रोहतास, भभुआ, किशनगंज और कटिहार में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया हैं। साथ ही साथ लोगों से अपील करते हुए कहा है की खराब मौसम के दौरान लोग घर से बाहर ना निकले।
Comments
Post a Comment