
उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मुरादाबाद, हरदोई, शाहजहांपुर समेत यूपी में तीन NH सड़क की मंजूरी दी गई हैं।
जल्द से जल्द इन सड़कों का निर्माण कार्य किया जायेगा।
खबर के अनुसार केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 2024 से पहले यूपी में सड़कों का नेटवर्क अमेरिका के बराबर करने का ऐलान किया हैं। साथ ही साथ उत्तर प्रदेश में कई सड़क परियोजना की मंजूरी दी हैं। इससे यूपी में सड़क मार्ग को बेहतर बनाया जायेगा।
आपको बता दें की केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वर्ष 2024 से पहले यूपी को पांच लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं देने का एलान किया हैं। इससे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सड़कों को बेहतर बनाया जायेगा।
मुरादाबाद, हरदोई, शाहजहांपुर समेत यूपी में तीन NH सड़क की मंजूरी?
1 .एनच-731 के शाहबाद बाईपास की शुरुआत से लेकर हरदोई बाईपास के अंत तक मौजूदा सड़क के चार लेन में सुधार और उन्नयन को लेकर 1212.26 करोड़ रुपये मंजूरी दी गई हैं।
2 .शाहजहांपुर और हरदोई जिलों में एनएच-731 के शाहजहांपुर बाईपास की शुरुआत से शाहबाद बाईपास की शुरुआत तक मौजूदा सड़क के चार लेन में सुधारने और उन्नयन को लेकर 947.74 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई हैं।
3 .एनएच-734 खंड के मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा-काशीपुर, मुरादाबाद और काशीपुर बाईपास सहित कनेक्शन के सुधार और उन्नयन कार्या को लेकर 2006.82 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई हैं।
Comments
Post a Comment