
उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी समेत 19 जिले में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे।
इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी शुरू हो गई हैं।
खबर के अनुसार मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड राज्य के 19 जिलों में प्रत्येक उपभोक्ता के यहां प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने जा रहा हैं। चरणबद्ध तरीके से इन सभी जिलों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा।
निदेशक (वाणिज्य) योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद उपभोक्ताओं को मोबाइल की तर्ज पर पहले अपने मीटर रीचार्ज कराना होगा और फिर बिजली का उपभोग उपभोक्ता कर पाएगा। इस नई व्यवस्था से राजस्व में वृद्धि होगी।
आपको बता दें की इस नई व्यवस्था से बिजली खर्च करने से पहले पैसा बिजली विभाग के पास आ जाएगा। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले 19 जिलों के प्रत्येक उपभोक्ता को यहां सबसे पहले इस मीटर को लगाया जायेगा।
Comments
Post a Comment