बिहार में ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार के पटना, बरौनी, कटिहार, समस्तीपुर, सोनपुर से चलने वाली 9 ट्रेने रद्द रहेगी। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। खबर के अनुसार सोनपुर मंडल के हाजीपुर और बछवारा के बीच चल रहे दोहरीकरण परियोजना के कारण नौ ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का फैसला किया गया हैं। वहीं कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किये गए हैं। इसलिए यात्रा से पहले अपने ट्रेनों की डिटेल्स आवश्य जान लें। पटना, बरौनी, कटिहार, समस्तीपुर, सोनपुर से चलने वाली 9 ट्रेने रहेंगी रद्द? ट्रेन नंबर 03380 : पटना-बरौनी पैसेंजर का परिचालन 27 और 28 सितंबर को रद्द रहेगा । ट्रेन नंबर 03295 : बरौनी-पटना पैसेंजर का परिचालन 28 और 29 सितंबर को रद्द रहेगा । ट्रेन नंबर 03379 : बरौनी-पटना पैसेंजर का परिचालन 28 सितंबर 2022 को रद्द रहेगा । ट्रेन नंबर 05236 : सोनपुर-बरौनी पैसेंजर का परिचालन 28 सितंबर 2022 को रद्द रहेगा । ट्रेन नंबर 05235 : बरौनी-सोनपुर पैसेंजर का परिचालन 28 सितंबर 2022 को रद्द रहेगा । ट्रेन नंबर 03367 : कटिहार-सोनपुर पैस...