
अभी बैंक भी आधार-पैन कार्ड लिंक करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं देश के कुछ ऐसे वर्ग या नागरिक हैं, जिन्हें इसमें छूट दी गई है. सरकार की ओर से कुछ लोगों को छूट दी गई है, जिनके लिए आधार-पैन लिंक करना अनिवार्य नहीं हैं. ऐसे में जानते हैं किन लोगों को आधार और पैन कार्ड लिंक करवाने की अनिवार्यता में छूट दी गई है. ऐसे में जानते हैं उन लोगों के बारे में, जिन्हें यह करवाना जरूरी नहीं है.
किन-किन लोगों को मिली है छूट?
दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी है. बैंक ने एक ग्राहक के ट्वीट का जवाब देते हुए इन नियमों के बारे में बताया है. बैंक की ओर से शेयर की गई जानकारी के अनुसार, असम, मेघालय, जम्मू और कश्मीर केंद्रीय शासित प्रदेश के रहने वाले लोगों को इससे छूट दी गई है. इनके अलावा इनकम टैक्स एक्ट 1961 के अनुसार बताए गए नॉन रेसिडेंट को भी छूट है. साथ ही जिन लोगों की उम्र पिछले साल 80 साल या उससे ज्यादा हो गई है, उन्हें इस नियम से बाहर रखा गया है. जो भारत के नागरिक नहीं है, उन्हें भी आधार और पैन कार्ड को लिंक करवाने की आवश्यकता नहीं है.
इन लोगों के अलावा सभी लोगों को पैन-आधार लिंक करवाना अनिवार्य है. अगर आप भी ऊपर दी गई किसी भी कैटेगरी में नहीं आते हैं तो आपको आधार- पैन कार्ड को लिंक करवाना अनिवार्य है. दरअसल, अगर आपका पैन आधार से लिंक नहीं होगा तो आपको वित्तीय सर्विस में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अब जानते हैं कि अगर पैन-आधार लिंक नहीं है तो उसे किस तरह से लिंक करवाया जा सकता है?
कैसे लिंक करें आधार-पैन?
ऑनलाइन पैन से आधार को लिंक करने का सबसे आसान है कि आप इनकम टैक्स की नई वेबसाइट पर जाएं. नए https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं. इसके बाद वहां उपलब्ध सुविधाओं में से Link Aadhar’ पर क्लिक करें. एक नया पेज खुल जाएगा. इसमें आपको PAN, आधार नंबर, आधार पर मौजूद अपना नाम और मोबाइल नंबर भरना है. अगर आपके आधार में केवल जन्म का वर्ष लिखा है तो आपको इस विकल्प पर टिक लगाना होगा- ‘I have only year of birth in Aadhaar card’.
इसके बाद’ I agree to validate my Aadhaar details’ के सामने वाले बॉक्स में टिक लगाकर पुष्टि करें. फिर ‘लिंक आधार’ पर क्लिक करें. इसके बाद एक कन्फर्मेशन पेज खुलेगा. इसमें आपको दिखाई देगा कि PAN से आपका आधार नंबर सफलतापूर्वक हो गया है. ये खबरें भी पढ़ें
- 8 साल बने रहे पति-पत्नी, पोस्टमार्टम में उतारे कपडे तो उडे डाक्टर के होश, दिखा कुछ ऐसा
- शादी के बाद बढ़ता है महिलाओं के इन अंगों का साइज़, ये है वजह
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Punjab, Ludhiana, Jalandhar, Amritsar, Patiala, Sangrur, Gurdaspur, Pathankot, Hoshiarpur, Tarn Taran, Firozpur, Fatehgarh Sahib, Faridkot, Moga, Bathinda, Rupnagar, Kapurthala, Badnala, Ambala,Uttar Pradesh, Agra, Bareilly, Banaras, Kashi, Lucknow, Moradabad, Kanpur, Varanasi, Gorakhpur, Bihar, Muzaffarpur, East Champaran, Kanpur, Darbhanga, Samastipur, Nalanda, Patna, Muzaffarpur, Jehanabad, Patna, Nalanda, Araria, Arwal, Aurangabad, Katihar, Kishanganj, Kaimur, Khagaria, Gaya, Gopalganj, Jamui, Jehanabad, Nawada, West Champaran, Purnia, East Champaran, Buxar, Banka, Begusarai, Bhagalpur, Bhojpur, Madhubani, Madhepura, Munger, Rohtas, Lakhisarai, Vaishali, Sheohar, Sheikhpura, Samastipur, Saharsa, Saran, Sitamarhi, Siwan, Supaul,Gujarat, Ahmedabad, Vadodara, Surat, Rajkot, Vadodara, Junagadh, Anand, Jamnagar, Gir Somnath, Mehsana, Kutch, Sabarkantha, Amreli, Kheda, Rajkot, Bhavnagar, Aravalli, Dahod, Banaskantha, Gandhinagar, Bhavnagar, Jamnagar, Valsad, Bharuch , Mahisagar, Patan, Gandhinagar, Navsari, Porbandar, Narmada, Surendranagar, Chhota Udaipur, Tapi, Morbi, Botad, Dang, Rajasthan, Jaipur, Alwar, Udaipur, Kota, Jodhpur, Jaisalmer, Sikar, Jhunjhunu, Sri Ganganagar, Barmer, Hanumangarh, Ajmer, Pali, Bharatpur, Bikaner, Churu, Chittorgarh, Rajsamand, Nagaur, Bhilwara, Tonk, Dausa, Dungarpur, Jhalawar, Banswara, Pratapgarh, Sirohi, Bundi, Baran, Sawai Madhopur, Karauli, Dholpur, Jalore,Haryana, Gurugram, Faridabad, Sonipat, Hisar, Ambala, Karnal, Panipat, Rohtak, Rewari, Panchkula, Kurukshetra, Yamunanagar, Sirsa, Mahendragarh, Bhiwani, Jhajjar, Palwal, Fatehabad, Kaithal, Jind, Nuh, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
Comments
Post a Comment