राजस्थान में लॉकडाउन का सकारात्मक असर हो रहा हैं। इससे कोरोना मरीजों की संख्या में कमी हो रही हैं तथा राज्य का रिकवरी रेट भी पहले से बेहतर होता दिखाई दे रहा हैं। इससे लोगों की परेशानियां कम होती जा रही हैं। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राज्य में 2648 नए संक्रमित केस मिले हैं।
राज्य में जयपुर को छोड़कर सभी जिलों में 500 से कम केस हैं। 24 घंटे में राज्य में 78 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई हैं। वहीं 11177 लोग इस संक्रमण से रिकवर हुए तो एक्टिव केस भी घटकर अब 62492 ही रह गए। राजस्थान में अब तक इस बीमारी से कुल 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
राजस्थान में कोरोना अपने अंत की ओर, जानें अपने जिले का हाल
जयपुर में 501,
अलवर 178,
जोधपुर 173,
उदयपुर 157,
हनुमानगढ़ 151,
सीकर 118,
कोटा 113,
बीकानेर 111,
पाली 109,
श्रीगंगानगर 106,
झुंझुनूं 101,
जैसलमेर 99,
अजमेर 78,
नागौर 61,
बाड़मेर 59,
चूरू 56,
भरतपुर 49,
भीलवाड़ा 44,
चित्तौड़गढ़ 41,
राजसमंद 41,
बारां 39,
झालावाड़ 32,
सिरोही 31,
बूंदी 29,
डूंगरपुर 27,
बांसवाड़ा 22,
टोंक 22,
दौसा 21,
धौलपुर 21,
करौली 19,
प्रतापगढ़ 19,
सवाईमाधोपुर 18,
जालौर में 2… निचे दी गयी ये खबरें भी जरूर पढ़ें

राज्य में जयपुर को छोड़कर सभी जिलों में 500 से कम केस हैं। 24 घंटे में राज्य में 78 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई हैं। वहीं 11177 लोग इस संक्रमण से रिकवर हुए तो एक्टिव केस भी घटकर अब 62492 ही रह गए। राजस्थान में अब तक इस बीमारी से कुल 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
राजस्थान में कोरोना अपने अंत की ओर, जानें अपने जिले का हाल
जयपुर में 501,
अलवर 178,
जोधपुर 173,
उदयपुर 157,
हनुमानगढ़ 151,
सीकर 118,
कोटा 113,
बीकानेर 111,
पाली 109,
श्रीगंगानगर 106,
झुंझुनूं 101,
जैसलमेर 99,
अजमेर 78,
नागौर 61,
बाड़मेर 59,
चूरू 56,
भरतपुर 49,
भीलवाड़ा 44,
चित्तौड़गढ़ 41,
राजसमंद 41,
बारां 39,
झालावाड़ 32,
सिरोही 31,
बूंदी 29,
डूंगरपुर 27,
बांसवाड़ा 22,
टोंक 22,
दौसा 21,
धौलपुर 21,
करौली 19,
प्रतापगढ़ 19,
सवाईमाधोपुर 18,
जालौर में 2… निचे दी गयी ये खबरें भी जरूर पढ़ें
Comments
Post a Comment