
पंजाब में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 3,854 केस सामने आए, कोरोना संक्रमण से अब तक 13827 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. हालांकि राज्य में संक्रमण की दर में काफी सुधार हो रहा है. राज्य में 13 प्रतिशत से संक्रमण दर गिरकर 5.44 प्रतिशत पर आ गई है. वर्तमान में 50549 सक्रिय मामले हैं.
स्वास्थ्य विभाग अनुसार, लुधियाना में 416, जालंधर में 497, पटियाला में 218, अमृतसर में 192, संगरूर में 160, मोगा में 66, फिरोजपुर में 192, होशियारपुर में 117, तरन तारन में 50, फाजिल्का में 266, फिरोजपुर में 192, फतेहगढ़ साहिब में 58, फरीदकोट में 152 नए मामले सामने आएं हैं। वहीं राज्य सरकार के साथ पंजाब निवासी के लिए ये एक खुशखबरी साबित हो रही हैं।
पंजाब ने तीसरी लहर पर पाया काबू, लगातार तेजी से गिरे आंकड़े
लुधियाना में 416,
जालंधर में 497,
अमृतसर में 192,
पटियाला में 218,
संगरूर में 160,
एसएएस में 230,
गुरदासपुर में 111,
पठानकोट में 166,
एसबीएस नगर में 27,
होशियारपुर में 117,
तरन तारन में 50,
फिरोजपुर में 192,
फतेहगढ़ साहिब में 58,
फरीदकोट में 152,
मोगा में 66,
भटिंडा में 247,
मुक्तसर में 178,
रूपनगर में 49,
कपूरथला में 71,
फाजिल्का में 266,
बढनाला में 28,
मांसा में 215..। निचे दी गयी ये खबरें भी जरूर पढ़ें
Comments
Post a Comment