RR के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद कोहली ने अपनी बेटी को ‘Flying Kiss’ करके मनाया जश्न, वीडियो वायरल..*

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया हैं. सीजन के पहले 3 मुकाबले में उनके बल्ले से एक अर्द्धशतक तक नहीं निकला हैं लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े मैदान में कोहली कुछ और ठानकर आये थे.
कोहली ने लगाया अर्द्धशतक
राजस्थान रॉयल्स के 178 रनों के जवाब में विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की जोड़ी ने एक की सबसे जबरदस्त शुरुआत की और अपनी टीम को 10 विकेट की ऐतिहासिक जीत दिलाई. इस दौरान कोहली ने सीजन का पहला अर्द्धशतक भी जड दिया. जबकि युवा होनहार बल्लेबाज देवदत्त ने भी अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता.
कोहली ने की फ्लाइंग किस
कोहली ने मैच में जैसी ही अर्द्धशतक पूरा किया. जैसी ही उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ड्रेसिंग रूम की ओर देखकर फ्लाइंग किस करके झन मनाया. इसके इस जश्न की विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
विडियो में साफ़ देखा जा सकता हैं कि कोहली ने पहले बल्ला दिखाते हुए थम्प्स अप किया और ड्रेसिंग रूम की ओर फ्लाइंग किस कर दी.
देखें विडियो:-
देवदत्त पडिक्कल ने जड़ा शतक
मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए शिवम दुबे के 46 रनों की मदद से 20 ओवरों में 177/9 का स्कोर बनाया था. आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज ने 3 और हर्षल पटेल ने भी 3-3 अपने नाम किये. जिसके जवाब में आरसीबी की ओर से सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने शानदार शतक जड़ते हुए अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी.
मैच में पडिक्कल 52 गेंदों पर 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि उनके साथी कप्तान विराट कोहली ने भी महज 47 गेंदों पर 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 70* रनों की यादगार पारी खेली.
Comments
Post a Comment