कोरोनाकाल में IPL पर क्रिस वोक्स का बयान:कहा-हम लकी हैं कि ऐसे माहौल में भी खेल रहे हैं, पूरा भारत इस समय महामारी से जूझ रहा है..*

क्रिस वोक्स इस सीजन में अब तक 5 विकेट ले चुके हैं और आवेश खान के बाद दिल्ली के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज हैं।
देश में इन दिनों रोजाना 3 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज आ रहे हैँ। हजारों लोग इस महामारी के कारण हर दिन जान गंवा रहे हैं। इन सब के बीच दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग (IPL) का आयोजन भी हो रहा है। लीग में भाग ले रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने इस मसले पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा, ‘हम खुशकिस्मत हैं कि ऐसे माहौल में भी खेल रहे हैं। पूरा भारत इस समय महामारी से जूझ रहा है।’
खुद को सकारात्मक रखने का प्रयास करते हैं
वोक्स ने कहा कि बायो बबल में लंबे समय तक रहना चुनौतीपूर्ण होता है। वे हमेशा खुद को सकारात्मक बनाए रखने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा, ‘बायो सिक्योर बबल में लंबे समय तक रहना मुश्किल है। हालांकि मेरे साथ अच्छी बात यह है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इंग्लैंड के दो अन्य खिलाड़ी सैम बिलिंग्स और टॉम करन भी हैं। हम तीनों आपस में खूब बातें करते हैं और एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते रहते हैं।’
मुश्किल वक्त में लोगों का मनोरंजन कर पा रहा हूं
वोक्स ने कहा कि वे खुद को लकी समझते हैं कि ऐसे मुश्किल वक्त में भी खेल के जरिए लोगों का मनोरंजन कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सहित पूरी दुनिया जिस स्थिति से गुजर रही है वह काफी कष्टदायक है। लेकिन, इस मुश्किल हालात का मुकाबला करना ही होगा।
अब तक पांच खिलाड़ी हो चुके हैं पॉजिटिव
IPL में हिस्सा लेने वाले पांच सितारे अब तक पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें अक्षर पटेल, डेनियल सैम्स, नीतीश राणा जैसे सितारे भी शामिल हैं। बायो बबल की थकान को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स के लियाम लिविंगस्टोन वापस इंग्लैंड लौट चुके हैं। कोरोना के कारण लगातार दूसरे साल IPL का आयोजन बिना दर्शकों के हो रहा है। 2020 में यह लीग UAE में खेली गई थी।
Comments
Post a Comment