अक्षर पटेल टीम के साथ जुड़े:दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर कोरोना को मात देकर लौटे; अक्षर की जगह दिल्ली ने कोरोना सब्स्टीट्यूट के तौर पर शम्स मुलानी को शामिल किया था..*

अक्षर पटेल 28 मार्च को मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े थे। क्वारैंटाइन के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल टीम के साथ जुड़ गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सोशल मीडिया पर पटेल के टीम से जुड़ने का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया कि, ”बापू (अक्षर पटेल) की दिल्ली कैपिटल्स शिविर में वापसी से सभी के चेहरों पर मुस्कान आ गई। पटेल ने वीडियो में कहा, ”आदमी देख के ही तो मुझे मजा आ रहा है”। पटेल IPL शुरू होने से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वे टीम के साथ मुंबई में 28 मार्च को जुड़े थे, लेकिन क्वारैंटाइन के दौरान हुए टेस्ट में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
अक्षर की अनुपस्थिति में दिल्ली ने मुंबई के शम्स मुलानी को अपनी टीम से जोड़ा था
दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में अक्षर पटेल की जगह पर कोरोना सब्स्टीट्यूट के तौर पर शम्स मुलानी को टीम के साथ जोड़ा था। शम्स IPL के कोरोना नियमों के तहत टीम के साथ तब तक रह सकते थे, जब तक अक्षर पटेल की वापसी न हो।
IPL भी कोरोना की चपेट में, अब तक 5 संक्रमित हुए
IPL के 14वें सीजन शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, डेनियल सैम्स और दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल और दिल्ली कैपिटल्स के ही बॉलर एनरिक नॉर्खिया कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि सभी खिलाड़ी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद टीम के साथ जुड़ चुके हैं। इनके अलावा मुंबई इंडियंस के कंसलटेंट किरण मोरे भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर
दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल्स अब तक खेले चार मैचों में से केवल एक मैच हारी है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने सभी चारों मैच जीतकर टॉप पर है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स चार में से तीन मैच जीत कर टॉप तीन में शामिल है।
Comments
Post a Comment