
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर ने आईपीएल 2021 में धमाकेदार शुरुआत की है। आरसीबी ने मौजूदा सीजन में खेले अपने सभी चारों मैच जीते हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 16वें मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को दस विकेट से रौंद दिया। कोहली ने राजस्थान के खिलाफ नाबाद 72 रन की पारी खेली, जबकि दूसरे छोर से युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने नाबाद 101 रन बनाए।
कोहली और पडिक्कल के बीच नाबाद 181 रन की साझेदारी हुई। कोहली ने 13वें ओवर में मौजूदा सीजन में अपनी पहली फिफ्टी पूरी की। अर्द्धशतक जड़ने बाद विराट ने सबसे पहले डगआउट की ओर फ्लाइंग किस दी। इसके बाद उन्होंने अपने दोनों हाथों से पालना बनाया और इस पारी को अपनी बेटी वामिका को डेडिकेट की। कोहली का बेबी सेलिब्रेशन वाला वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Comments
Post a Comment