
आईपीएल-2021 के 17वें मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से मात दी। चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में शुक्रवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में छह विकेट पर 131 रन बनाकर पंजाब किंग्स को 132 रन का टारगेट दिया। जवाब में बल्लेबाजी को उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 17.4 ओवर में ही लक्ष्य पा लिया। पंजाब की टीम ने 132/1 रन बनाए। पंजाब किंग्स के लिए लोकेश राहुल ने 60 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।
इससे पहले, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने आईपीएल में 40वीं फिफ्टी लगाई। ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले शिखर धवन और विराट कोहली 40 से ज्यादा फिफ्टी लगा चुके हैं। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 33 रन बनाए। पंजाब किंग्स के लिए रवि बिश्नोई ने दो विकेट लिए।
Comments
Post a Comment