
आईपीएल-2021 सीजन के 16वें मैच रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर ने राजस्थान रॉयल्स को दस विकेट से हराकर टूर्नामेट में जीत का चौका जड़ दिया है। गुरुवार को मुंबई में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 177 रन बनाए। राजस्थान के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। 43 रन पर चार विकेट गंवा चुकी टीम को शिवम ने रियान पराग के साथ मिलकर संभाला।

इसके बाद राहुल तेवतिया ने 23 बॉल पर 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल राजस्थान को सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया। इसके बाद आरसीबी ने 16.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर के लिए पाडिकल ने सर्वाधिक 101 रन बनाकर टीम को लगातार चौथी जीत दिला दी।
Comments
Post a Comment