
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन घुटने में चोट के कारण इंडियन प्रीमिय लीग (IPL) के 14वें सीजन के बाकी बचे मैचों से बाहर हो सकते हैं। क्रिकबज की खबर के अनुसार 30 साल के नटराजन को टूर्नामेंट के बाकी मैचों में ना खेलने की सलाह दी गई है।
बता दें कि नटराजन ने इस सीजन चार में से सिर्फ पहले दो ही मैच खेले हैं। उन्होंने 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। हैदराबाद जल्द ही उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का ऐलान कर सकती है।
बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उन्हें आईपीएल से सीधा बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) जाने के लिए कहा जा सकता है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद भी नटराजन ने करीब 2 महीने का समय एनसीए में गुजारा था।
Comments
Post a Comment