
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम को ललकारा है। उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो किसान और रोजगार की बात करो। राहुल गांधी ने पिछले दिनों मत्स्य मंत्रालय का गठन किए जाने का मुद्दा उछाला है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं। हर महीने के अंतिम रविवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को लेकर राहुल ने इस बार हमला बोला है।
‘रोजगार दो’ हैशटैग
उन्होंने रविवार की सुबह ट्वीट कर कहा कि अगर हिम्मत है तो किसान की बात करो, रोजगार की बात करो। दरअसल पिछले चार महीने से आंदोलन कर रहे किसानों के बारे में मन की बात से बड़ी घोषणा होने की उम्मीद लोग कर रहे थे। पिछले महीनों के दौरान माना जा रहा था कि प्रधानमंत्री मन की बात में आंदोलित किसानों को समझाने की कोशिश करेंगे लेकिन इस बारे में कोई बात नहीं हुई।
पिछले दिनों रोजगार के मुद्दे पर देश में कई जगह युवाओं ने प्रदर्शन किए हैं। प्रयागराज में हजारों युवाओं ने सडक़ पर आकर रोजगार की मांग की है। सोशल मीडिया पर रोजगार दो हैशटैग कई दिनों से ट्रेंड भी कर रहा है।
युवाओं की इसी भावना को भांपकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुद्दा उछाला है। उन्होंने बड़ी चतुराई से प्रधानमंत्री को मन की बात में इन मुद्दों पर बोलने के लिए उकसाने की कोशिश की है। अगर मोदी इस मुद्दे पर मन की बात में कुछ बोलते हैं तो इसका फायदा कांग्रेस और राहुल को भी मिलने की संभावना बन जाएगी।
दूसरी ओर मन की बात में अगर वह इन सवालों को दरकिनार करते हैं तो राहुल को यह कहने का मौका मिलेगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असल मुद्दों पर बात करने से कतराते हैं।
Comments
Post a Comment