
उत्तर प्रदेश इमेज जल्द ही पंचायत चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए हम ही से ही तैयारियां शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार एक जनपद एक बार सिस्टम को अपनाया जाने वाला है। इसके तहत जिले के सभी ब्लॉक में एक ही चरण में चुनाव करवाए जाएंगे।
बताया जाता है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में सभी जिलों के जिलाधिकारियों और कमिश्नर को निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके तहत उन्हें यह आदेश दिए गए हैं कि जिले में एक ही चरण में चुनाव करवाने की तैयारी शुरू की जाए।आपको बता दें कि अभी तक एक जिले में पंचायत चुनाव चार चरणों में कराए जाते थे। जिसके चलते किसी जिले में 12 ब्लॉक हैं तो हर चरण में 3 दिन ब्लॉक में चुनाव कराए जाते थे। लेकिन इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने एक जनपद एक बार सिस्टम लागू करने का फैसला लिया है।

जिसके तहत 1 जिले में सभी ब्लॉक में एक ही साथ चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे। हर मंडल के 1 से 2 जिलों को एक चरण में ही शामिल किए जाने का फैसला लिया गया है। ताकि 4 चरणों में चुनाव संपन्न कराई जा सके। आपको बता दें कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी मंडल आयुक्त से यह भी कहा है कि चुनाव के लिए कर्मचारी काम पड़ने पर मंडल के दूसरे जिले से इसकी व्यवस्था करवाएं।
इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारियों को भी यह निर्देश दिया है कि संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित किया जाए। ताकि जल्द से जल्द इसकी लिस्ट चुनाव आयोग को मुहैया करवाई जा सके निर्वाचन आयुक्त ने स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों पर भी व्यवस्था को सही तरीके से और चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले पंचायत चुनावों में सभी राजनीतिक दल अपने वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश में जुट गए हैं।
Comments
Post a Comment