
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल हो जाते है जो की हैरान कर देने वाल होते है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. ये वीडियो बकरी का है. इस बकरी को आप स्मार्ट कह सकते हैं. क्योंकि यह बकरी काफी जुगाड़ू है. दरअसल, इसे भूख लगी थी. लेकिन पत्ते इसकी पहुंच से दूर थे, तो बकरी को एक आइडिया आया. आइडिया ऐसा कि कई लोग उसके चरण ‘छूने’ की बात कर रहे हैं. हुआ यह कि एक पेड़ के पास भैंस बंधी थी तो बकरी उस पर चढ़ गई. फिर उसने पेड़ से दो पैर सटाए और गर्दन उठाकर पत्तों को खाने लगी.
दरअसल, किसी ने बकरी की इस समझदारी को कैमरे में कैद कर लिया और फिर लय होना था ये मामला इंटरनेट पर छा गया. मुमकिन है कि आप यह वीडियो पहले देख चुके हैं. लेकिन मामला है ही ऐसा कि जब देखो तब दिल खुश हो जाए!
बता दें की इस वीडियो को आईएफएस सुधा रामन ने शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिख, ‘वह एक स्मार्ट बकरी है. ’ वीडियो में आप बकरी की स्मार्टनेस बखूबी देख सकते हैं. वीडियो ट्विटर की जनता को रास आ गया है. इस वीडियो को अब तक 7.6 हजार लोग देख चुके हैं
Comments
Post a Comment