
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मोदी सरकार द्वारा देश में 21 दिन का लॉक डाउन लागू किया गया है। लॉक डाउन के कारण उद्योग धंधे बंद हो जाने से कई लोगों के रोजगार छिन गए हैं और उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। कई विशेषज्ञों द्वारा लॉक डाउन आगे बढ़ाए जाने का अनुमान भी जताया जा रहा था। अब केंद्र सरकार ने बड़ा बयान सामने आया है कि केवल इस दिन तक ही लॉक डाउन रहेगा और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
लॉक डाउन के कारण देशवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली से भारी संख्या में भूखे प्यासे लोग, जो अपने घरों को लौट रहे है, लॉक डाउन के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं का प्रत्यक्ष प्रमाण है। हालांकि कोरोना की रोकथाम के लिए ऐसा करना बहुत जरूरी है। लॉक डाउन के परिणाम स्वरूप ही भारत में अन्य देशों के मुकाबले कोरोना वायरस के संक्रमण की विस्तार दर काफी कम है।
देश में लागू लॉक डाउन को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति यह है कि क्या लॉक डाउन को आगे बढ़ाया जाएगा। इन अफवाहों को खारिज करते हुए केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा है, लॉक डाउन केवल 14 अप्रैल तक ही रहेगा। राजीव गौबा ने कहा कि "मुझे ऐसी रिपोर्टों को देखकर हैरानी हुई, लॉकडाउन का विस्तार करने की कोई योजना नहीं है।"
Comments
Post a Comment