
दुनिया कोरोना वायरस को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। कोरोना वायरस के चलते देश के कई राज्य लॉकडाउन की स्थिति में हैं। सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों ने अपने यहां लोगों की आवाजाही और घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा रखी है। हर किसी की कोशिश है कि कोरोना वायरस को कम से कम फैलने से रोका जाए। लोगों अपने-अपने घरों पर है ताकि इस वायरस से बचाव हो सके। एेसे में लोग बाजार से सब्जी व बाकि सामान नहीं खरीद पा रहे है और घर बैठे ही ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए ई-कॉमर्स का सहारा ले रहे हैं।
अपनी- अपनी जरूरत का सामान flipkart amazon से खरीद रहे हैं। किचन का सामान हो, ग्रासरी हो या फल-सब्जी लोग खुद के बचाव के लिए सामान ऑनलाइन ही खरीद रहे हैं। ऐसे में सामान की डिमांड भी बहुत ज़्यादा हो गई है। इसके चलते रकम में बढ़ोतरी हो रही है। जो प्याज 30 रुपए किलो है वो Amazon में 34 रुपए किलो बिक रहा है। बाहर न निकलने की वजह से लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे है एेसे में अमेज़न पर सब्जियों की कीमत में भारी बढ़ोतरी देखी गई है।
भिंडी – अमेज़न पर 500g फ्रेश भिंडी को 450 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।
शिमला मिर्च- 500g शिमला मिर्च को 445 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
संतरे- 1 किलो संतरे को 460 रुपये में खरीदा जा सकता है।
हरी मिर्च- 100g हरी मिर्च 115 रुपए किलो उपलब्ध है।
आलू- एक केजी आलू 155 रुपए
अदरक- 100 केजी अदरक 130 रुपए के
नींबू- 100 केजी नींबू 119 रुपए में
Comments
Post a Comment