1 रुपये का नोट 200,000 रुपये में
उदाहरण के तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट ईबे पर मोंटेक सिंह अहलूवालिया के हस्ताक्षर वाला 1 रुपये का नोट 200,000 रुपये में बेचा जा रहा है.
नोट की है अलग कैटेगरी - इनमें से कुछ नोट ऐसे भी हैं जो मिसप्रिंट वाले हैं या उनमें सीरियल नंबर नहीं हैं उन नोट्स की कीमत भी लाखों में है.
यहां अलग-अलग तरीके के नोट की लिस्ट है जिनमें मिसप्रिंट, एरर, फैंसी नंबर्स, 786, 500 Error और दुर्लभ नोट शामिल हैं.
नोट की नीलामीज्यादातर नोट की यहां बोली लगाई जाती है, यानी जिसने ज्यादा रुपये की बोली लगाई उन्हें ये नोट दिया जाएगा. दिलचस्प बात यह भी है कि कुछ नोट ऐसे भी हैं जिनमें दो अलग सीरियल नंबर और उन्हें 5 से 10 हजार तक का बेचा जा रहा है.
Comments
Post a Comment