आज से तीन दिनों के लिए बैंकों में हड़ताल है. सरकारी और कुछ निजी बैंकों में कामकाज ठप रहेगा. बैंक बंद रहने के कारण कामकाज पर असर पड़ सकता है. साथ ही एटीएम से भी कैश निकलने की दिक्कत हो गयी. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से बुलाई गई यह हड़ताल शुक्रवार और शनिवार को प्रभावी रहेगी. बता दें कि बैंकों में हड़ताल के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
जानकारी के अनुसार अपनी मांगों के समर्थन में बैंककर्मी आगे मार्च में तीन दिन और फिर अप्रैल में बेमियादी हड़ताल करेंगे.
ये हैं मांगें: बैंककर्मियों की मुख्य मांगों में वेतन में 20 फीसदी की बढ़ोतरी, सप्ताह में पांच दिनों का काम, बेसिक पे में स्पेशल भत्ते का विलय, एनपीएस को खत्म करने, परिवार को मिलने वाली पेंशन में सुधार और रिटायरमेंट पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर रखने जैसी मांगे शामिल हैं. बैंक यूनियनों का कहना है कि अगर उनकी मांग पर मार्च तक कोई फैसला नहीं आया तो बैंक कर्मचारी 1 अप्रैल से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
Comments
Post a Comment